Forgot password?    Sign UP

current affairs 2015 in hindi questions & Free pdf


Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015 and current news in hindi also you can download from here current affairs in hindi 2015 pdf. Read important current affairs 2015 with answers.

Advertisement :

Q.1619 :  किस ई -कॉमर्स ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ भुगतान और वाणिज्य समाधान के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है ?
(a) अमेज़न
(b) स्नैपडील
(c) येप मी
(d) जंगली
Answer : अमेज़न

Answer Details
Q.1618 :  हाल ही में त्रिपुरा की 16 वीं राज्यपाल के रूप में किसने शपथ ली है ?
(a) वी शन्मु गनाथन
(b) पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य
(c) तथागत रॉय
(d) कुमार सिलेश
Answer : तथागत रॉय

Answer Details
Q.1617 :  हाल ही में,भारत के किस राज्य ने प्रधानमंत्री जनवरी धन योजना में 100 प्रतिशत हासिल किया है ?
(a) राजस्थान
(b) हरियाणा
(c) बिहार
(d) मेघालय
Answer : मेघालय

Answer Details
Q.1616 :   भारतीय कुश्ती टीम के मुख्य राष्ट्रीय कोच इनमे से किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) अनुरीत चौहान
(b) कुलदीप मलिक
(c) मनोज शर्मा
(d) संतोष सरन
Answer : कुलदीप मलिक

Answer Details
Q.1615 :  भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हाल ही में बिजली क्षेत्र में किसके साथ मौसम का पूर्वानुमान /मौसम की जानकारी के अधिकतम उपयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
(a) पॉस्को
(b) एनटीपीसी
(c) एनएचपीसी
(d) राइट्स
Answer : पॉस्को

Answer Details
Q.1614 :  निम्नलिखित में से किस एक भारतीय - अमेरिकी को संयुक्त राज्य अमेरिका में अमेरिका के लिए उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित 2015 एलिस द्वीप पदक मे प्रस्तुत नहीं किया गया है?
(a) महाराज पंडित
(b) केवी कुमार
(c) एस मोना सिन्हा
(d) मीरा गांधी
Answer : महाराज पंडित

Answer Details
Q.1613 :  निम्नलिखित बैंकों में से कौन सा बैंक भारत में ई- झोपड़ियां रोल आउट करने की योजना बना रहा है ?
(a) बैंक ऑफ़ बरोदा
(b) सिडबी
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) आईडीबीआई
Answer : आईडीबीआई

Answer Details
Q.1612 :  आईएनएस कवरत्ती किसकी राजधानी के नाम पर रखा गया है ?
(a) भोपाल
(b) पांडिचेरी
(c) लक्षद्वीप
(d) दादरा एवं नागर हवेली
Answer : लक्षद्वीप

Answer Details
Q.1611 :  जीपीएस फर्म सुसंगत नेविगेशन किसके द्वारा अधिग्रहीत किया गया है ?
(a) लेनोवो
(b) नोकिया
(c) एप्पल इंक
(d) जिओनी
Answer : एप्पल इंक

Answer Details
Q.1610 :  इनमे से कौनसा ,प्रोजेक्ट 28 के तहत चार पनडुब्बी रोधी युद्ध वर्ग चुपके वाहक के रुप मे भारत के लिए बनाया जा रहा है ?
(a) आईएनएस Kadmatt
(b) आईएनएस Kamorta
(c) आईएनएस Kavratti
(d) आईएनएस Kiltan
Answer : आईएनएस Kavratti

Answer Details
170
171
172
173
174

Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015, current news in hindi, current affairs in hindi 2015 pdf, current affairs 2015 pdf, important current affairs 2015, latest current affairs 2015, current affairs 2015 in hindi pdf free download, current affairs 2015 pdf free download in hindi with answers, today current affairs in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :