Forgot password?    Sign UP

current affairs 2015 in hindi questions & Free pdf


Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015 and current news in hindi also you can download from here current affairs in hindi 2015 pdf. Read important current affairs 2015 with answers.

Advertisement :

Q.1639 :  निम्नलिखित भारतीय नौसेना के जहाजों में से कौन सा एक सप्ताह तक आसियान क्षेत्रीय फोरम ( एआरएफ ) आपदा राहत व्यायाम ( DiREx ) में भाग लेंगे?
(a) आईएनएस विराट
(b) आईएनएस कवरत्ती
(c) आईएनएस सरयू
(d) आईएनएस सिन्धु रक्षक
Answer : आईएनएस सरयू

Answer Details
Q.1638 :  रक्षा मंत्रालय के रक्षा सचिव के रुप मे किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) समीर भामरा
(b) जी मोहन कुमार
(c) अमित जैन
(d) अजित सेठ
Answer : जी मोहन कुमार

Answer Details
Q.1637 :  यूनाइटेड किंगडम के वोकिंघम बरो परिषद के मेयर के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय मूल के पार्षद कौन है?
(a) हरभजन कौर धीर
(b) नासिर हुसैन
(c) नवीन एंड्रयूज
(d) परविंदर सिंह बत्थ
Answer : परविंदर सिंह बत्थ

Answer Details
Q.1636 :  हाल ही में 1962 के बाद से पहली बार पर्यटकों के लिए क्या खोला गया है?
(a) नुब्रा घाटी
(b) नेलोन्ग (Nelong )घाटी
(c) खरदुन्ग्ला (Khardungla)पास
(d) नंदिनी वन्यजीव अभयारण्य
Answer : नेलोन्ग (Nelong )घाटी

Answer Details
Q.1635 :   किस देश की सरकार ने शेरो के शिकार पर लगी रोक हटाई है ?
(a) पाकिस्तान
(b) इंग्लैंड
(c) ज़ाम्बिया
(d) वेस्ट इंडीज
Answer : ज़ाम्बिया

Answer Details
Q.1634 :  हाल ही में लोकतंत्र पर्यावरण सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ ?
(a) 34 वा
(b) 14 वा
(c) 24 वा
(d) 22 वा
Answer : 24 वा

Answer Details
Q.1633 :  हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने विदेशों में लेनदेन के लिए किस डिजिटल भुगतान कंपनी के साथ समझौता हुआ ?
(a) Snapdeal
(b) Pepal
(c) Amazon
(d) Flipcart
Answer : Pepal

Answer Details
Q.1632 :  श्रीहरिकोटा से ASTROSAT किस महीने में प्रक्षेपित किया जाएगा ?
(a) अगस्त, 2015
(b) सितंबर, 2015
(c) अक्टूबर, 2015
(d) जुलाई, 2016
Answer : अक्टूबर, 2015

Answer Details
Q.1631 :  दुनिया का पहला जनमत संग्रह एक ही लिंग के विवाह पर कहां आयोजित किया गया ?
(a) स्कॉटलैंड
(b) भारत
(c) आयरलैंड
(d) यु एस ऐ
Answer : आयरलैंड

Answer Details
Q.1630 :  निम्नलिखित के बीच क्या ,केन्द्र सरकार की ताजा अधिसूचना के अनुसार ,सेवाओं पर अपने विवेक का उपयोग कर मुख्यमंत्री के साथ परामर्श कर सकते हैं जो लेफ्टिनेंट गवर्नर के तहत नीचे नहीं जा सकता ?
(a) सामाजिक भूमिका
(b) सार्वजनिक व्यवस्था
(c) सेवा
(d) इनमे से कोई नही
Answer : इनमे से कोई नही

Answer Details
168
169
170
171
172

Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015, current news in hindi, current affairs in hindi 2015 pdf, current affairs 2015 pdf, important current affairs 2015, latest current affairs 2015, current affairs 2015 in hindi pdf free download, current affairs 2015 pdf free download in hindi with answers, today current affairs in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :