Forgot password?    Sign UP

current affairs 2015 in hindi questions & Free pdf


Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015 and current news in hindi also you can download from here current affairs in hindi 2015 pdf. Read important current affairs 2015 with answers.

Advertisement :

Q.1629 :  इसरो के अलावा निम्नलिखित संस्थानों के बीच कौनसी सस्थांन भारत के पहले समर्पित खगोल विज्ञान मिशन ASTROSAT में शामिल नहीं है ?
(a) भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (आईआईए)
(b) रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट ( RRI)
(c) टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान (टीआईएफआर)
(d) भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी)
Answer : भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी)

Answer Details
Q.1628 :  भारतीय मूल के अमेरिकियों के बीच राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका की मानवता पर प्रतिष्ठित राष्ट्रीय परिषद के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) मीरा सान्याल
(b) अशोक वाजपेयी
(c) अखिल अमर
(d) मोहमद इमरान
Answer : अखिल अमर

Answer Details
Q.1627 :  निम्नलिखित देशों में से कौन सा पर्यावरणीय लोकतंत्र सूचकांक में पहले स्थान पर रहा ?
(a) कोलम्बिया
(b) लिथुआनिया
(c) जर्मनी
(d) कुवेत
Answer : लिथुआनिया

Answer Details
Q.1626 :  पर्यावरण लोकतंत्र सूचकांक हाल ही मे किसके द्वारा शुरू किया गया है ?
(a) विश्व संसाधन संस्थान (WRI) और प्रवेश पहल
(b) यूनिसेफ
(c) वन अनुसंधान संस्थान
(d) दुनिया भर में वन फंड
Answer : विश्व संसाधन संस्थान (WRI) और प्रवेश पहल

Answer Details
Q.1625 :  भारतीय वायु सेना के मिराज 2000 विमान की सफल लैंडिंग के बाद भारत का पहला सड़क रनवे कौनसा बना है?
(a) जयपुर एक्सप्रेस वे
(b) अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेसवे
(c) यमुना एक्सप्रेस वे
(d) बेंगलोर एक्सप्रेस वे
Answer : यमुना एक्सप्रेस वे

Answer Details
Q.1624 :  पंद्रह परिचालन उड़ानों के लिए ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) कार्यक्रम को पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कौनसी समय अवधि का फैसला किया है ?
(a) 2015-2017
(b) 2015-2020
(c) 2017-2020
(d) 2027-2023
Answer : 2017-2020

Answer Details
Q.1623 :  प्रथम पर्यावरण डेमोक्रेसी इंडेक्स में भारत को कौनसा स्थान दिया गया है ?
(a) 70 देशों में से 34
(b) 70 देशों में से 20
(c) 70 देशों में से 24
(d) 70 देशों में से 22
Answer : 70 देशों में से 24

Answer Details
Q.1622 :  प्रतिष्ठित मैन बुकर पुरस्कार के हिस्से के रूप में सम्मानित पुरस्कार राशि क्या है?
(a) 90,000 पाउंड
(b) 1000 पाउंड
(c) 60,000 पाउंड
(d) 100,000 पाउंड
Answer : 60,000 पाउंड

Answer Details
Q.1621 :  20 मई 2015 किसकी 50 वीं वर्षगांठ के रुप मे मनाई गई?:
(a) माउंट एवरेस्ट पर भारत की पहली चढ़ाई
(b) रमन प्रभाव की खोज
(c) महात्मा गाँधी की पहली डंडी यात्रा पर
(d) वाटसन और क्रिक ने डीएनए की खोज
Answer : माउंट एवरेस्ट पर भारत की पहली चढ़ाई

Answer Details
Q.1620 :  हाल ही में प्रशिद व्यक्तित्व "मृणाल दत्ता चौधरी" का हाल ही में निधन हो गया है , वे थे एक ?
(a) नेता
(b) बैंकर
(c) कोम्मेंतेटर
(d) अर्थशास्त्री
Answer : अर्थशास्त्री

Answer Details
169
170
171
172
173

Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015, current news in hindi, current affairs in hindi 2015 pdf, current affairs 2015 pdf, important current affairs 2015, latest current affairs 2015, current affairs 2015 in hindi pdf free download, current affairs 2015 pdf free download in hindi with answers, today current affairs in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :