Forgot password?    Sign UP

Science GK Questions and Answers in hindi

Advertisement :

Q.857 :  प्रोटीन संश्लेषण में निम्न कोशिकाओं में से किसकी भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण है ?
(a) गॉल्जी उपकरण और माइटोकॉण्ड्रिया
(b) अन्तःप्रद्रव्यी जालिका और राइबोसोम
(c) लाइसोसोम और माइटोकॉण्ड्रिया
(d) लाइसोसोम और सेण्ट्रोसोम
Answer : अन्तःप्रद्रव्यी जालिका और राइबोसोम

Answer Details
Q.856 :  लम्बे समय तक कठोर शारीरिक कार्य के पश्चात् मांसपेशियों में थकान की कमी अनुभव होने का कारण होता है ?
(a) ग्लूकोज का अवक्षय
(b) पेशी तन्तुओं की थोड़ी बहुत टूट-फूट
(c) ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी
(d) लैक्टिक एसिड का संचय
Answer : ग्लूकोज का अवक्षय

Answer Details
Q.855 :  मानव गुर्दे में बनने वाली पथरी किसकी बनी होती है ?
(a) मैग्नीशियम सल्फेट की
(b) सोडियम एसिटेट की
(c) कैल्शियम ऑक्जलेट की
(d) सल्फर की
Answer : कैल्शियम ऑक्जलेट की

Answer Details
Q.854 :  रक्त ग्लूकोज स्तर सामान्यतया व्यक्त किया जाता है ?
(a) मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर में
(b) Hg के mm में
(c) ग्राम प्रति लीटर में
(d) भाग प्रति मिलियन में
Answer : मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर में

Answer Details
Q.853 :  पादयालय एक सुविधा है ?
(a) पौधों की संकटापन्न प्रजातियों के संरक्षण के लिए
(b) नियन्त्रित परिस्थितियोंमें पौधों को उगाने के लिए
(c) रोग मुक्त परिस्थितियों में पौधों को उगाने के लिए
(d) उत्परिवर्तन प्रेरित करने के लिए
Answer : पौधों की संकटापन्न प्रजातियों के संरक्षण के लिए

Answer Details
Q.852 :  जैविक समुदायों के अन्तर्गत कुछ जातियाँ बड़ी संख्या में अन्य जातियाँ की समुदाय में बने रहने की क्षमता को निर्धारित करने मे महत्वपूर्ण होती हैं | ऐसी जातियों को कहते हैं
(a) विस्थानिक जातियाँ
(b) एक स्थानी जातियाँ
(c) मूलाधार (की-स्टोन ) जातियाँ
(d) संकटापन्न जातियाँ
Answer : मूलाधार (की-स्टोन ) जातियाँ

Answer Details
Q.851 :  कैनोला मानव उपयोग कि लिए उगाई गई विशिष्ट प्रकार की तिलहन सरसों की किस्मों को निर्दिष्ट करता है| इन किस्मों की मुख्य विशेषता यह है कि
(a) इनके तेल में असन्तृप्त वसा अम्लों की प्रचुरता होती है
(b) इनके तेल में इरूसिक अम्ल की बहुत अल्प मात्रा होती है
(c) इनके तेल की शेल्फ आयु लम्बी होती है
(d) इनके बीजों में तेल की मात्रा अत्यधिक उच्च होती है
Answer : इनके तेल में असन्तृप्त वसा अम्लों की प्रचुरता होती है

Answer Details
Q.850 :  कथन (A) वसीय अम्लों को सन्तुलित मानव आहार का एक भाग होना चाहिए | कारण (R) मानव शरीर की कोशिकाएँ किसी भी तरह के वसीय अम्लों का संश्लेषण नहीं कर सकतीं |
(a) A और R दोनों सही हैं,परन्तु तथा R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है
(b) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(c) A गलत है, परन्तु R सही है
(d) A सही है, परन्तु R गलत है
Answer : A सही है, परन्तु R गलत है

Answer Details
Q.849 :  कथन (A) वैज्ञानिक DNA अणुओं को, चाहे वे अणुओ के किसी भी स्त्रोत से हों, इच्छानुसार अलग-अलग काट और एक साथ जोड़ सकते हैं | कारण (R) DNA के टुकड़ों को,रेस्ट्रिक्शन एण्डोन्यूक्लिएज तथा DNA लाइपेज का उपयोग कर जोड़ा-तोड़ा जा सकता है |
(a) A सही है, किन्तु R गलत है
(b) A और R दोनों सही हैं,परन्तु तथा R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(d) A गलत है, किन्तु R सही है
Answer : A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है

Answer Details
Q.848 :  कथन (A) मानव में सन्तान के लिंग निर्धारण में स्त्रियों की प्रमुख भूमिका होती है | कारण (R) स्त्रियों में दो (X) गुणसूत्र होते है |
(a) A सही है, किन्तु R गलत है
(b) A गलत है, किन्तु R सही है
(c) A और R दोनों सही हैं,परन्तु तथा R, A की सही व्याख्या नहीं है
(d) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
Answer : A गलत है, किन्तु R सही है

Answer Details
54
55
56
57
58

Read here Science gk of General science and know the questions details. Also you can read from here Science quiz and download the General science pdf Files also from here in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :