Forgot password?    Sign UP
उत्तराखंड में खुला भारत का पहला रोडोडेंड्रॉन उद्यान

उत्तराखंड में खुला भारत का पहला रोडोडेंड्रॉन उद्यान


Advertisement :

2024-07-15 : हाल ही में, उत्तराखंड में भारत के पहले "रोडोडेंड्रॉन उद्यान" की स्थापना की गई है। आपको बता दे की मुनस्यारी गांव में स्थित इस उद्यान में फूलों में 35 प्रजातियां हैं, जिनमें से 5 सिर्फ उत्तराखंड में पाई जाती हैं। रोडोडेंड्रॉन, आर्बोरियम फूल की सबसे पसंदीदा किस्म है। इस रोडोडेंड्रोन फूल में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। इसे हिंदी भाषा में "बुरांस (Rhododendron)" कहा जाता है।

रोडोडेंड्रन सदाबहार या पर्णपाती झाड़ियाँ या छोटे पेड़ होते हैं, जिनका तना चौड़ा तथा पत्ते सख्त होते हैं। यह उत्तराखंड का राज्य वृक्ष है, तथा नेपाल में बुरांस के फूल को राष्ट्रीय फूल घोषित किया गया है। गर्मियों के दिनों में ऊंची पहाड़ियों पर खिलने वाले बुरांस के सूर्ख फूलों से पहाड़ियां भर जाती हैं। ध्यान रहे की रोडोडेंड्रन को जलवायु परिवर्तन हेतु एक संकेतक प्रजाति माना जाता है क्योंकि कुछ प्रजातियों के लिये उनके फूलों का मौसम जनवरी की शुरुआत से हो सकता है।

Provide Comments :


Advertisement :