Forgot password?    Sign UP

Science GK Questions and Answers in hindi

Advertisement :

Q.867 :  निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) अस्थिल मछलियों में वाताशय आमतौर से विद्यमान होता है
(b) गोलकृमि में कोई परिसंचरण तन्त्र नहीं होता है
(c) सभी एकाइनोडर्म सजीव प्रजक होते है
(d) उपास्थिसम मछलियों में निषेचन आन्तरिक होता है
Answer : सभी एकाइनोडर्म सजीव प्रजक होते है

Answer Details
Q.866 :  निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही हैं ?
(a) प्रायस लघुतम स्वजीवी कोशिकाएँ है
(b) विषाणु सम एकल तन्तु और आर आर एन अणु से बने होते है
(c) रिकेट्रसिया में कोशिका भित्ति नहीं होती
(d) माइकोप्लाज्मा की कोशिका भित्ति एमीनो शर्करा की बनी होती है
Answer : विषाणु सम एकल तन्तु और आर आर एन अणु से बने होते है

Answer Details
Q.865 :  जैव विकास के सन्दर्भ में, साँपों में अगों का लोप होने को स्पष्ट किया जाता है ?
(a) प्राकृतिक चयन से
(b) बिलों में रहने के प्रति अनुकूलन से
(c) अंगो का उपयोग तथा अनुउपयोग किए जाने से
(d) उपार्जित लक्षणों की वंशानुगति से
Answer : अंगो का उपयोग तथा अनुउपयोग किए जाने से

Answer Details
Q.864 :  निम्नलिखित में से कौन-सा एक सजीव जीवों में एक नई जातो की उत्पति के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटक है ?
(a) प्राकृतिक वरण
(b) पार्थक्य
(c) लैंगिक जनन
(d) उत्परिवर्तन
Answer : पार्थक्य

Answer Details
Q.863 :  प्रक्रमित कोशिका मृत्यु की कोशिकाएँ और आण्विक नियन्त्रण को कहते हैं ?
(a) अपह्रासन
(b) ऊतकक्षय
(c) एपॉप्टॉसिस
(d) काल प्रभावन
Answer : एपॉप्टॉसिस

Answer Details
Q.862 :  प्रतिजन वह पदार्थ है,जो ?
(a) शरीर के ताप को कम करता है
(b) प्रतिपिण्ड के निर्माण को उदीप्त करता है
(c) विषाक्तता के उपचार के लिए प्रयुक्त होता है
(d) हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है
Answer : प्रतिपिण्ड के निर्माण को उदीप्त करता है

Answer Details
Q.861 :  नाभिक के अलावा कोशिका के किस कोशिकांग में DNA होता है ?
(a) गॉल्जी उपकरण
(b) माइटोकॉण्ड्रिया
(c) तारक केन्द्र
(d) रक्ताणु
Answer : माइटोकॉण्ड्रिया

Answer Details
Q.860 :  एथलीट फूट बीमारी प्राय: किसके कारण होती है ?
(a) प्रोटोजोआ से
(b) जीवाणुओं से
(c) सूत्रकृमि से
(d) फफूँद से
Answer : फफूँद से

Answer Details
Q.859 :  नेत्रदान में दाता की आँख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है ?
(a) लेन्स को
(b) कॉर्निया को
(c) पूरी आँख से
(d) उध्र्वधर आँख
Answer : कॉर्निया को

Answer Details
Q.858 :  एपिफाइट्स वे पौधे हैं, जो अन्य पौधों पर निर्भर हैं ?
(a) छाया के लिए
(b) भोजन के लिए
(c) रक्त के लिए
(d) यान्त्रिक अवलम्ब के लिए
Answer : यान्त्रिक अवलम्ब के लिए

Answer Details
53
54
55
56
57

Read here Science gk of General science and know the questions details. Also you can read from here Science quiz and download the General science pdf Files also from here in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :