Forgot password?    Sign UP

Science GK Questions and Answers in hindi

Advertisement :

Q.877 :  निम्नलिखित में से कौन-सा एक पौषणिक कैल्शियम का एक अच्छा स्त्रोत नहीं है ?
(a) सरसों
(b) रागी
(c) चावल
(d) अण्डा
Answer : चावल

Answer Details
Q.876 :  फुप्फुसधूलिमयता से वे श्रमिक रोगग्रस्त होते हैं जो मुख्यतयाः कार्यरत हैं ?
(a) मद्य निर्माणशालाओं
(b) शीशा उद्योग में
(c) चर्म शोधनशालाओं में
(d) कोयला खनन उद्योग में
Answer : कोयला खनन उद्योग में

Answer Details
Q.875 :   मधुसूदनी अन्तःस्त्राव इनमे से एक है ?
(a) वसीय अम्ल है
(b) पेप्टाइड है
(c) स्टेरॉल है
(d) ग्लाइकोलिपिड है
Answer : पेप्टाइड है

Answer Details
Q.874 :  मानव शरीर के कौन-से अंग में लसिका कोशिकाएँ बनती है ?
(a) यकृत
(b) अग्न्याशय
(c) तिल्ली
(d) दीर्घ अस्थि
Answer : दीर्घ अस्थि

Answer Details
Q.873 :  ऑक्टोपस क्या है ?
(a) शूलचर्मी है
(b) एक हेमीकॉर्डा है
(c) एक मृदुकवची है
(d) एक सन्धिपाद है
Answer : एक मृदुकवची है

Answer Details
Q.872 :  जब एक जीन दो या दो से अधिक भिन्न-भिन्न लक्षणों को एक साथ नियन्त्रित करता है, यह तथ्य कहलाता है ?
(a) बहुगुणिता
(b) बहुपट्ता
(c) बहुप्रभाविता
(d) असंगजनन
Answer : बहुप्रभाविता

Answer Details
Q.871 :  विश्व के कु्छ भागों में विद्यमान महामारी, पशुओं का फुट एण्ड माउथ रोग होता है ?
(a) प्राटोजोआ के कारण
(b) फंगस के कारण
(c) जीवाणु के कारण
(d) विषाणु के कारण
Answer : विषाणु के कारण

Answer Details
Q.870 :  निम्नलिखित में से कौन-सा एक संगम है ?
(a) वालरस
(b) सील
(c) हिरन
(d) भेड़िया
Answer : वालरस

Answer Details
Q.869 :  टिक और माइट वास्तव में होते है ?
(a) कीट
(b) मकड़ी वंशी
(c) बहुपाद
(d) क्रस्टेशियाई
Answer : मकड़ी वंशी

Answer Details
Q.868 :  यदि किसी उभयलिंंगी पुष्प में पुमंग और जायांग अलग-अलग समय पर परिपक्व होते हैं, तो इस तथ्य को कहते हैं ?
(a) विषमयुग्मन
(b) भिन्नकालपक्वता
(c) एक संगमनी
(d) इनमे से कोई नही
Answer : भिन्नकालपक्वता

Answer Details
52
53
54
55
56

Read here Science gk of General science and know the questions details. Also you can read from here Science quiz and download the General science pdf Files also from here in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :