Forgot password?    Sign UP
‘बिभूति भूषण नायक’ बने ICMAI के नए अध्यक्ष

‘बिभूति भूषण नायक’ बने ICMAI के नए अध्यक्ष


Advertisement :

2024-07-25 : हाल ही में, वर्ष 2024-25 की अवधि के लिए भारतीय लागत लेखाकार संस्थान (ICMAI) के नए अध्यक्ष के रूप में श्री ‘बिभूति भूषण नायक (Bibhuti Bhushan Nayak)’ को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा "टीसीए श्रीनिवास प्रसाद" को वर्ष 2024-25 के लिए भारतीय लागत लेखाकार संस्थान का उपाध्यक्ष चुना गया है। आपको बता दे की इससे पहले नायक को वर्ष 2023-27 कार्यकाल के लिए परिषद के सदस्य के रूप में भी चुना गया और 2023-24 कार्यकाल के लिए उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया है।

About Institute of Cost Accountant of India (ICMAI) -



◉ यह एक संवेधानिक निकाय है जिसकी स्थापना की 28 मई 1959 को लागत और कार्य लेखाकार अधिनियम, 1959 के प्रावधानों के तहत की गई थी।

◉ यह संस्थान केंद्रीय कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

◉ इस संस्थान का मुख्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल में स्थित है।

Provide Comments :


Advertisement :