Forgot password?    Sign UP

current affairs 2015 in hindi questions & Free pdf


Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015 and current news in hindi also you can download from here current affairs in hindi 2015 pdf. Read important current affairs 2015 with answers.

Advertisement :

Q.1969 :  इनमे से किस भारतीय को समाचार चैनल टाइम्स नाओ (TIMES NOW) द्वारा आयोजित अरब भारतीय जार अवार्ड 2015 से सम्मानित किया गया है ?
(a) कोपल सिंह
(b) दुर्गेश कौशिक
(c) पी एन सी मेनन
(d) दीपक शरण
Answer : पी एन सी मेनन

Answer Details
Q.1968 :  इनमे से किसने नौसेना प्रभारी अधिकारी (तमिलनाडु और पुदुचेरी) का पदभार संभाला है ?
(a) आईएनएस कुलिश
(b) आलोक भटनागर
(c) आईएनएस जलश्वक
(d) इनमे से कोई नही
Answer : आलोक भटनागर

Answer Details
Q.1967 :   हाल ही में ऑयल इंडिया लिमिटेड के अंतरिम अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किये गये है ?
(a) अविनाश भारती
(b) यूपी सिंह
(c) अमित गुप्ता
(d) राजपाल सिंह
Answer : यूपी सिंह

Answer Details
Q.1966 :  अफगानिस्तान के सुप्रीम कोर्ट हेतु पहली बार किस महिला न्यायाधीश के रूप में नामित किया गया है ?
(a) शाहीबा अंसारी
(b) सह्नाज़ बानो
(c) जोया खान
(d) अनीसा रसूली
Answer : अनीसा रसूली

Answer Details
Q.1965 :   हाल ही में खनन सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) बलविंदर कुमार
(b) रजत कुमार
(c) अश्विनी ठाकुर
(d) अनिल शर्मा
Answer : बलविंदर कुमार

Answer Details
Q.1964 :  इनमे से किसे वैज्ञानिक अनुसंधान 2014 के लिए प्रतिष्ठित जीडी बिरला (GD Birla Group) पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है ?
(a) डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम आजाद
(b) डॉ. लालजी सिंह
(c) प्रो. संजीव गलांडे
(d) डा. सुशिल मोरे
Answer : प्रो. संजीव गलांडे

Answer Details
Q.1963 :  इनमे से किस भारत-अमेरिकी अध्यापक को गणित और विज्ञान शिक्षण में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित अमेरिकी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(a) संजय गुप्ता
(b) दर्शन जैन
(c) महेश चौहान
(d) शिवपाल सिंह
Answer : दर्शन जैन

Answer Details
Q.1962 :  निम्नलिखित में से किस भारत-अमेरिकी प्रोफेसर को कृषि और लाइफ साइंसेज विश्व कृषि पुरस्कार विजेता के लिए उच्च शिक्षा संघों के लिए ग्लोबल परिसंघ 2015 से सम्मानित किया गया है ?
(a) अनिश चौधरी
(b) राकेश खुराना
(c) सुनील राज
(d) आर. पॉल सिंह
Answer : आर. पॉल सिंह

Answer Details
Q.1961 :   इनमे से किस कंपनी ने हाल ही में "रतन टाटा" को एक विशेष सलाहकार के रूप में शामिल किया है ?
(a) जंगल वेंचर्स
(b) ज़िपडायल
(c) फ्लिप्कार्ट
(d) अमेज़न
Answer : जंगल वेंचर्स

Answer Details
Q.1960 :  प्रसिद्ध व्यक्तित्व "महेन्द्र भल्ला" का निधन हो गया , वे थे एक ?
(a) चिकित्सक
(b) क्रिकेटर
(c) हिन्दी लेखक और नाटककार
(d) इनमे से कोई नही
Answer : हिन्दी लेखक और नाटककार

Answer Details
135
136
137
138
139

Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015, current news in hindi, current affairs in hindi 2015 pdf, current affairs 2015 pdf, important current affairs 2015, latest current affairs 2015, current affairs 2015 in hindi pdf free download, current affairs 2015 pdf free download in hindi with answers, today current affairs in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :