Forgot password?    Sign UP

current affairs 2015 in hindi questions & Free pdf


Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015 and current news in hindi also you can download from here current affairs in hindi 2015 pdf. Read important current affairs 2015 with answers.

Advertisement :

Q.1979 :  किस भारतीय टेलिकॉम ऑपरेटर ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए स्पीड पे(Speed Pay) की सेवा शुरू की है?
(a) वोडाफोन
(b) भारती एयरटेल
(c) बीएसएनएल(BSNL)
(d) आइडिया सेल्युलर
Answer : बीएसएनएल(BSNL)

Answer Details
Q.1978 :  हाल ही में सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार इनमे से किसे जल्दी ही कैबिनेट मंत्री का पद दिया जाएगा ?
(a) अरविंद पनगढ़िया
(b) अजीत डोवाल
(c) सुशिल सिन्हा
(d) अभिषेक भारती
Answer : अजीत डोवाल

Answer Details
Q.1977 :   हाल ही में इनमे से किसे झारखण्ड के सांसद के रूप में चुना गया है ?
(a) गीता कोड़ा
(b) शिवपूजन मेहता
(c) हाजी हुसैन अंसारी
(d) एमजे अकबर
Answer : एमजे अकबर

Answer Details
Q.1976 :  हाल ही में फिल वॉल्श (fill wallsh)" का निधन हो गया , वे थे एक ?
(a) क्रिकेट खिलाड़ी
(b) फुटबॉल खिलाड़ी
(c) हॉकी खिलाड़ी
(d) सतरंज खिलाड़ी
Answer : फुटबॉल खिलाड़ी

Answer Details
Q.1975 :  हाल ही में भारतीय के किस राज्य की सरकार ने निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए "म्हारा गाँव , जगमग गाँव" योजना प्रारंभ की है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) हरियाणा
(d) जम्मू कश्मीर
Answer : हरियाणा

Answer Details
Q.1974 :  हाल ही में विश्व खाद्य पुरस्कार 2015 किसने जीता है ?
(a) महबूब उल हक
(b) फजले हसन आबिद
(c) मोमिनुल मोर्तज़ा
(d) सबिब अहमद
Answer : फजले हसन आबिद

Answer Details
Q.1973 :  इनमे से किस आईटी (IT) दिग्गज ने ग्रामीण महिलाओं को ऑनलाइन लाने के लिए टाटा ट्रस्ट के साथ हाथ मिलाया है ?
(a) गूगल
(b) बिंग
(c) याहू
(d) अमेज़न
Answer : गूगल

Answer Details
Q.1972 :  हाल ही में जारी की गयी सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना रिपोर्ट के अनुसार, कितने प्रतिशत परिवार ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे हैं ?
(a) 91%
(b) 73%
(c) 79%
(d) 71%
Answer : 73%

Answer Details
Q.1971 :  हाल ही में विश्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत का सकल घरेलू उत्पाद पर पहुँच गया है ?
(a) 3 ट्रिलियन डॉलर
(b) 4 ट्रिलियन डॉलर
(c) 8 ट्रिलियन डॉलर
(d) 2 ट्रिलियन डॉलर
Answer : 2 ट्रिलियन डॉलर

Answer Details
Q.1970 :  इनमे से किसे यूरेका के मुख्य विपणन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) दुर्गेश कौशिक
(b) देवेन्द्र सिंह
(c) लवलीन भाटिया
(d) रतन टाटा
Answer : दुर्गेश कौशिक

Answer Details
134
135
136
137
138

Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015, current news in hindi, current affairs in hindi 2015 pdf, current affairs 2015 pdf, important current affairs 2015, latest current affairs 2015, current affairs 2015 in hindi pdf free download, current affairs 2015 pdf free download in hindi with answers, today current affairs in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :