Forgot password?    Sign UP

current affairs 2015 in hindi questions & Free pdf


Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015 and current news in hindi also you can download from here current affairs in hindi 2015 pdf. Read important current affairs 2015 with answers.

Advertisement :

Q.2259 :  इनमे से किस भारतीय प्रौद्योगिकी दिग्गज ने पहली बार फोर्ब्स की "तकनीकी क्षेत्र के 100 सबसे धनी व्यक्तियों" की सूची में शीर्ष 20 में स्थान प्राप्त किया है ?
(a) अनिल अम्बानी
(b) मुकेश अम्बानी
(c) रतन टाटा
(d) अजीम प्रेमजी
Answer : अजीम प्रेमजी

Answer Details
Q.2258 :   हाल ही में कराची में "स्नूकर चैंपियनशिप ख़िताब" इनमे से किसने जीता है ?
(a) पंकज आडवाणी
(b) सुखवीर सिंह
(c) बादल सिंह
(d) अमिताभ पोल
Answer : पंकज आडवाणी

Answer Details
Q.2257 :   इनमे से किस शहर में, इसरो पूरी तरह से स्थापित किया गया है और पहले स्वदेशी टाइटेनियम स्पंज संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है ?
(a) जयपुर
(b) मुंबई
(c) केरल
(d) बेंगलोर
Answer : केरल

Answer Details
Q.2256 :  हाल ही में इनमे से किस राज्य की सरकार ने अपने स्वयं के सरस्वती विरासत विकास बोर्ड का गठन करने का निर्णय लिया है ?
(a) पंजाब
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) मध्यप्रदेश
Answer : हरियाणा

Answer Details
Q.2255 :  इनमे से किस संस्थान ने राष्ट्रीय चक्रवात जोखिम शमन परियोजना I और II की सहायता के लिए भारत के साथ वित्त पोषण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(a) आईएमएफ
(b) एनडीबी
(c) एआईआईबी
(d) विश्व बैंक
Answer : विश्व बैंक

Answer Details
Q.2254 :  हाल ही में इनमे से किस देश ने एक वैश्विक जलवायु समझौते पर वार्ता के भाग के रूप में देश के ग्रीन हाउस गैस (GHGs) उत्सर्जन में 2005 के स्तर से 2030 तक 26-28 फीसदी तक कटौती करने की घोषणा की है ?
(a) जापान
(b) अमेरिका
(c) भारत
(d) ऑस्ट्रेलिया
Answer : ऑस्ट्रेलिया

Answer Details
Q.2253 :  इनमे से किस व्यक्ति ने आयुर्वेद के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIA) को स्थापित करने के लिए मंजूरी दे दी है ?
(a) सोनिया गाँधी
(b) श्रीपाद येस्सो नाइक
(c) उर्मिला चौधरी
(d) विक्षिता पाण्डे
Answer : श्रीपाद येस्सो नाइक

Answer Details
Q.2252 :  इनमे से किसे एल एंड टी इंफोटेक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) आमीन तिहर
(b) मुकेश बग्दवा
(c) संजय जलोना
(d) चंद्रपौल जहा
Answer : संजय जलोना

Answer Details
Q.2251 :   हाल ही में, इनमे से किसे "सरस्वती सम्मान" से सम्मानित किया गया है ?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) वीरप्पा मोइली
(c) वीरेंद्र सहवाग
(d) सचिन तेंदुलकर
Answer : वीरप्पा मोइली

Answer Details
Q.2250 :   हाल ही में जैव र्इंधन मिश्रित हाई स्पीड डीजल’ का शुभारंभ कब किया गया ?
(a) 10 अगस्त 2015 को
(b) 11 अगस्त 2015 को
(c) 12 अगस्त 2015 को
(d) 9 अगस्त 2015 को
Answer : 10 अगस्त 2015 को

Answer Details
106
107
108
109
110

Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015, current news in hindi, current affairs in hindi 2015 pdf, current affairs 2015 pdf, important current affairs 2015, latest current affairs 2015, current affairs 2015 in hindi pdf free download, current affairs 2015 pdf free download in hindi with answers, today current affairs in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :