Forgot password?    Sign UP

current affairs 2015 in hindi questions & Free pdf


Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015 and current news in hindi also you can download from here current affairs in hindi 2015 pdf. Read important current affairs 2015 with answers.

Advertisement :

Q.2239 :   हाल ही में किस देश की स्वतंत्रता के 50 वर्ष पूरे होने पर देश में उत्सव का आयोजन किया गया ?
(a) सिंगापुर
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) सऊदी अरब
Answer : सिंगापुर

Answer Details
Q.2238 :   हाल ही में केंद्र सरकार ने छात्रों को प्रकृति से जोड़ने हेतु किस योजना को प्रारम्भ किया है ?
(a) स्कूल विद्यार्थी सहायक
(b) स्कूल नर्सरी योजना
(c) विद्यार्थी साथी योजना
(d) स्कूल प्रकर्ति योजना
Answer : स्कूल नर्सरी योजना

Answer Details
Q.2237 :  हाल ही में गुरबाज सिंह को हाल ही में अनुशासनहीनता के लिए निलंबित कर दिया गया, तो बताईये की वह किस खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं ?
(a) फुटबॉल
(b) क्रिकेट
(c) हॉकी
(d) कबड्डी
Answer : हॉकी

Answer Details
Q.2236 :  हाल ही में नेपाल के राजनीतिक दल, देश को कितने प्रान्तों में विभाजित करने के एक सौदे में शामिल हुए है ?
(a) 3
(b) 9
(c) 7
(d) 6
Answer : 6

Answer Details
Q.2235 :  फ्लिपकार्ट ने हाल ही में बिक्री में कितने उत्पादों को पार करके एक लैंडमार्क स्थापित किया है ?
(a) 150 मिलियन
(b) 140 मिलियन
(c) 120 मिलियन
(d) 90 मिलियन
Answer : 150 मिलियन

Answer Details
Q.2234 :  इनमे से कौनसी शीर्ष टेलीकॉम कंपनी, भारत में इंट्रा सर्किल रोमिंग आरंभ करने के लिए अन्य ऑपरेटरों के साथ बातचीत कर रही है ?
(a) आईडिया
(b) ऐरसेल
(c) एयरटेल
(d) बीएसएनएल
Answer : बीएसएनएल

Answer Details
Q.2233 :  हाल ही में इनमे से किस चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने भारत में स्मार्टफोन्स बनाने के लिए ताइवान के फॉक्सकॉन के साथ एक गठबंधन किया है ?
(a) Oppo
(b) Microsoft
(c) Xiaomi
(d) Nokia
Answer : Xiaomi

Answer Details
Q.2232 :  इनमे से कौनसा बल, हाल ही में आक्रामक टैटू वाले उम्मीदवारों को अस्वीकार करने की नीति के साथ सामने आया है ?
(a) प्रादेशिक सेना
(b) भारतीय सेना
(c) भारतीय पुलिस सेवा
(d) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
Answer : भारतीय सेना

Answer Details
Q.2231 :  इनमे से किस देश ने इस्लामाबाद में आयोजित होने वाले 61वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (CPC) का बहिष्कार करने का फैसला किया है ?
(a) जापान
(b) अमेरिका
(c) इंग्लैंड
(d) भारत
Answer : भारत

Answer Details
Q.2230 :  हाल ही में इनमे से किसे बिहार के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) एस त्रिपाठी
(b) सोनल वर्मा
(c) राम नाथ कोविंद
(d) भूसन सिंह
Answer : राम नाथ कोविंद

Answer Details
108
109
110
111
112

Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015, current news in hindi, current affairs in hindi 2015 pdf, current affairs 2015 pdf, important current affairs 2015, latest current affairs 2015, current affairs 2015 in hindi pdf free download, current affairs 2015 pdf free download in hindi with answers, today current affairs in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :