Forgot password?    Sign UP
‘रमेश कुमार जुनेजा’ बने चमड़ा निर्यात परिषद के नए अध्यक्ष

‘रमेश कुमार जुनेजा’ बने चमड़ा निर्यात परिषद के नए अध्यक्ष


Advertisement :

2026-01-11 : हाल ही में, रमेश कुमार जुनेजा ने चमड़ा निर्यात परिषद (CLE) के नए अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है। आपको बता दे की इस नियुक्ति से पहले वह यहाँ उपाध्यक्ष के पद पर थे और कोलकाता के जेसी ग्रुप के प्रवर्तक हैं, जिन्होंने "आर के जालान" का स्थान लिया है। जुनेजा चमड़ा उद्योग में 40 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। जुनेजा ने 1980 के दशक से अंतरराष्ट्रीय रिटेलर्स के साथ सहयोग किया और फिनिश्ड लेदर टैनर मॉडल विकसित किया।

चमड़ा निर्यात परिषद के बारें में-



• यह भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन एक प्रमुख निर्यात संवर्धन संगठन है।

• इसका मुख्यालय चेन्नई में है।

• यह वर्ष 1984 से चमड़ा एवं चमड़े के उत्पादों के निर्यातकों को सेवाएं प्रदान कर रही है।

• यह उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) जैसी योजनाओं से जुड़ी गतिविधियों को समर्थन देती है।

Provide Comments :


Advertisement :