Forgot password?    Sign UP

Indian polity mcq & Indian polity pdf


Read here Polity questions and indian polity mcq. give the mock test of Indian polity quiz. here you can find mcqs on indian polity and Polity questions. Also you can download indian polity pdf & indian polity notes.

Advertisement :

Q.10 :  मान्टेग्यु चेम्सफोर्ड सुधार में प्रावधानो का सार था?
(a) राज्यों की स्वायतता
(b) प्रान्तों में दोहरा शासन
(c) हिन्दू-मुस्लिम हेतु अलग अलग निर्वाचन व्यवस्था
(d) राज्येपालो की वीटो शक्ति
Answer : प्रान्तों में दोहरा शासन

Answer Details
Q.9 :  मुसलमानों के लिए अतिरिक्त निर्वाचक मंडल प्रारभ में किसके द्वारा लाया गया था?
(a) क्रिप्स मिशन 1942
(b) मार्ले मिंटो सुधार 1909
(c) मान्टेग्यु चेम्सफोर्ड सुधार 1919
(d) भारत सरकार अधिनियम 1935
Answer : मार्ले मिंटो सुधार 1909

Answer Details
Q.8 :  मार्ले मिंटो कब पारित हुआ?
(a) 1909
(b) 1905
(c) 1919
(d) 1911
Answer : 1909

Answer Details
Q.7 :  मार्ले-मिंटो सुधार का उदेश्य क्या था?
(a) पृथक निर्वाचन प्रणाली
(b) भारतीयों की भागीदारी बढ़ाना
(c) युद्ध में सहयोग हेतु तेयार करना
(d) पूर्ण स्वतंत्रता देना
Answer : पृथक निर्वाचन प्रणाली

Answer Details
Q.6 :  साम्राज्ञी विक्टोरिया ने 1858 में घोषणा में भारतीयों को बहुत सी चीजे दीये जाने का आश्वासन दिया गया था निम्न आश्वासनों में से कोनसा ब्रिटिश शासन ने पूरा किया था?
(a) रियासतों को हडपने की निति समाप्त कर दी जायेगी
(b) देशी रजवाडो की यथा स्थिति बनाये रखी जायेगी
(c) भारतीय व यूरोपियन सभी प्रजा को समान व्यवहार मिलेगा
(d) भारतीयों के सामाजिक व धार्मिक विश्वासों में कोई हस्तक्षेप नही होगा
Answer : देशी रजवाडो की यथा स्थिति बनाये रखी जायेगी

Answer Details
Q.5 :  महारानी विक्टोरिया को भारत की महारानी नियुक्त किया गया?
(a) 1885
(b) 1876
(c) 1875
(d) 1858
Answer : 1876

Answer Details
Q.4 :  भारत के गवर्नर जनरल को किस एक्ट के द्वारा अपनी समिति के निर्णय को अस्वीकार करने का अधिकार मिला?
(a) 1773 का रेगुलेटिंग एक्ट
(b) 1786 का एमेंडमेंट एक्ट
(c) 1784 का पिट इण्डिया एक्ट
(d) 1813 का चार्टर एक्ट
Answer : 1786 का एमेंडमेंट एक्ट

Answer Details
Q.3 :  रेगुलेटिंग एक्ट कब पारित किया गया था?
(a) 1773
(b) 1771
(c) 1772
(d) 1793
Answer : 1773

Answer Details
Q.2 :  बी.आर.अम्बेडकर और महात्मा गांधी के मध्य सन 1932 में हस्ताक्षरित पूना समझोते में प्रावधान था?
(a) भारत के लिए डोमिनियन स्थिति बनाय जाने का
(b) मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्र का
(c) हरिजनों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्र का
(d) हरिजनों के लिए आरक्षण सहित संयुक्त निर्वाचन क्षेत्र का
Answer : हरिजनों के लिए आरक्षण सहित संयुक्त निर्वाचन क्षेत्र का

Answer Details
Q.1 :  1909 के इन्डियन कोंसिल एक्ट में किस बात की व्यवस्था की गई थी?
(a) द्वेध शासन प्रणाली
(b) साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व
(c) संघीय व्यवस्था
(d) प्रांतीय व्यवस्था
Answer : साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व

Answer Details
198
199
200

Advertisement :