
‘अर्शदीप सिंह’ बने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज
2025-09-21 : हाल ही में, बाएं हाथ के मीडियम-फास्ट गेंदबाज ‘अर्शदीप सिंह’ एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ मुकाबले में टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे करने वाले प्रथम भारतीय गेंदबाज बने है। आपको बता दे की अर्शदीप सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी से की थी और भारत के अंडर-19 टीम के सदस्य भी रहे हैं। अर्शदीप ने 2019 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के लिए पदार्पण किया था।
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय टी20 (T20I) डेब्यू उन्होंने 22 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था, जिसमें उन्होंने मेडन ओवर फेंककर तीसरे भारतीय गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सौ या उससे अधिक विकेट लेने वाले मुख्य गेंदबाजों में जो भारतीय शामिल हैं, उनके नाम इस प्रकार है:
• कपिल देव - भारत के पहले गेंदबाज जिन्होंने ODI में 100 विकेट पूरे किए। (वनडे विकेट)
• जसप्रीत बुमराह - वनडे और टी20 क्रिकेट में 100 से अधिक विकेट लेने वाले प्रमुख गेंदबाजों में से हैं।
• मोहम्मद शमी - वनडे में भारत के लिए सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज।
• हरभजन सिंह - टेस्ट, वनडे और टी20 में भारी विकेट लेने वाले मुख्य स्पिन गेंदबाज।