
World Rose Day - 22nd September
2025-09-29 : हाल ही में, 22 सितम्बर 2025 को दुनियाभर में विश्व गुलाब दिवस (World Rose Day - 22nd September) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 22 सितम्बर को कैंसर मरीजों (Cancer Patients) और उनके साहस को समर्पित करने के लिए मनाया जाता है। विश्व गुलाब दिवस उनके जीवन में खुशी लाने, उन्हें खुश करने और उन्हें यह याद दिलाने के लिए मनाया जाता है कि वे इस लड़ाई में अकेले नहीं हैं।
इस दिवस के इतिहास की बात करें तो ये दिन एक 12 साल की नन्हीं बच्ची "मेलिंडा रोज" की याद में मनाया जाता है। गोरतलब है की, कनाडा में रहने वाली ये बहादुर बच्ची मेलिंडा रोज Askins Tumor नाम के जानलेवा ब्लड कैंसर की शिकार थी। बीमारी की जानकारी लगने के बाद डॉक्टर्स ने मेलिंडा रोज के सिर्फ दो हफ्ते तक जिंदा रहने का दावा किया था।
लेकिन इस घातक मर्ज के साथ मेलिंडा रोज पूरे छह माह जीवित रही। जितने दिन जिंदा रही उतने दिन कैंसर पीड़ितों को खुशियां बांटती रही। उनके लिए इंस्पिरेशनल कोट्स और कविताएं लिखती रहीं।