Forgot password?    Sign UP
World Alzheimer’s Day 2025 : Ask about Dementia, Ask about Alzheimer’s

World Alzheimer’s Day 2025 : Ask about Dementia, Ask about Alzheimer’s


Advertisement :

2025-09-29 : हाल ही में, दुनिया भर में 21 सितंबर 2025 को विश्व अल्जाइमर दिवस (World Alzheimer’s Day 2025) मनाया गया है। इसे आमतौर पर भूलने की बीमारी के नाम पर जाना जाता है जैसे फोन कहीं रख कर भूल जाना, जिस काम से घर से निकले थे, रास्ते में वह काम भूल जाना आदि इस बीमारी के कुछ उदहारण हैं। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Ask about Dementia, Ask about Alzheimer’s" रखी गयी है।

पिछले कुछ वर्षों में Alzheimer के रोगियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। चिकित्सक बताते है की मस्तिष्क में प्रोटीन की संरचना में गड़बड़ी पाए जाने और पैथोलॉजिकल बदलाव होने के कारण Alzheimer रोग हो जाने का अधिक डर रहता है। अभी तक इसका कोई सटीक इलाज नहीं ढूँढा गया है। विश्वभर के वैज्ञानिक इसका इलाज खोज पाने में अभी तक कामयाब नहीं हो पाए हैं।

Alzheimer’s symptoms and prevention-



• यह एक प्रकार की मस्तिष्क और याददाश्त से जुड़ी बीमारी है जिसमें व्यक्ति याददाश्त सहित धीरे-धीरे सोचने की शक्ति खोता जाता है।

• Alzheimer के जुड़े कई मामलों में यह देखा गया है कि Alzheimer से पीड़ित व्यक्ति आसान काम भी नहीं कर पाता।

• पहले यह बीमारी आमतौर पर बुजुर्गों में पाई जाती थी लेकिन अब युवा लोग भी इसका शिकार हो रहे हैं।

• Alzheimer का नाम डॉक्टर अलोइस अल्जाइमर के नाम पर रखा गया है।

• यूं तो Alzheimer के विभिन्न लक्षण हैं लेकिन इसके प्रमुख लक्षण हैं - याद्दाश्त का खोना, कुछ भी सोचने में दिक्कत, किसी सोचे हुए काम को पूरा न कर पाना, आंखों की रोशनी धीरे-धीरे कम होना, सही शब्द लिखने में दिक्कत आना, निर्णय लेने में दिक्कत आना, चीज़े रखकर भूल जाना, लोगों से कम मिलना और काम को आगे टालना, डिप्रेशन और मन में डर रहना आदि।

• हालांकि Alzheimer का कोई इलाज उपलब्ध नहीं है लेकिन जीवनशैली में कुछ बदलाव करके इससे बचा अवश्य जा सकता है। अल्जाइमर के लक्षण दिखने पर व्यक्ति की तत्काल जांच कराई जानी चाहिए। अल्जाइमर की पुष्टि होने पर पीड़ित को पौष्टिक भोजन देने के साथ ही एक्टिव बनाए रखा जाना चाहिए। माहौल को ज्यादा सीरियस नहीं बनाया जाना चाहिए और रोगी को डिप्रेशन से बचाया जाना चाहिए। रोगी के परिचित उसके संपर्क में रहें ताकि उनके चेहरे वो भूल ना पाए।

Provide Comments :


Advertisement :