Forgot password?    Sign UP
‘वंदना गुप्ता’ बनी नई संचार लेखा महानियंत्रक (CGCA)

‘वंदना गुप्ता’ बनी नई संचार लेखा महानियंत्रक (CGCA)


Advertisement :

2025-09-29 : हाल ही में, 1990 बैच की इंडियन पोस्ट एंड टेलीकम्युनिकेशन अकाउंट्स एंड फाइनेंस सर्विस (IP&TAFS) अधिकारी श्रीमती वंदना गुप्ता को कंट्रोलर जनरल ऑफ कम्युनिकेशन अकाउंट्स (Controller General of Communication Accounts - CGCA) के पद पर पदोन्नत किया गया है। इससे पहले वन्दना ने जीएएसएबी (सीएजी) में प्रधान निदेशक, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव और जीजीएसआईपीयू में वित्त नियंत्रक के पद पर कार्य किया है।

Controller General of Communication Accounts (CGCA)-



• यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग का एक उच्च स्तरीय कार्यालय है।

• CGCA का उद्देश्य दूरसंचार क्षेत्र में वित्तीय पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखना है।

• CGCA दूरसंचार क्षेत्र के वित्तीय प्रबंधन और लेखा-परीक्षण कार्यों का संचालन करता है।

• इसका मुख्य कार्य दूरसंचार खातों का संचालन, राजस्व एकत्रण, खर्चों का नियंत्रण, और फंड प्रबंधन है।

• CGCA डिजिटल पेंशन वितरण, यूएसओएफ (Universal Service Obligation Fund) और वित्तीय अनुपालन जैसी जिम्मेदारियां भी संभालता है।

Provide Comments :


Advertisement :