Forgot password?    Sign UP

Bihar GK Questions


Read here Bihar GK Questions and questions details. Also you can read from here Bihar Current Affairs and download the Bihar GK PDF FIles in hindi.

Advertisement :

Q.20 :  ग्रीष्मकाल में बिहार का कौन-सा शहर सर्वाधिक गर्म रहता है ?
(a) भागलपुर
(b) पटना
(c) मुजफ्फरपुर
(d) गया
Answer : गया

Answer Details
Q.19 :  बिहार में ग्रीष्मकाल की अवधि होती है ?
(a) मार्च से मध्य जून तक
(b) फरवरी से मई तक
(c) जनवरी से अप्रैल तक
(d) मार्च से जुलाई तक
Answer : मार्च से मध्य जून तक

Answer Details
Q.18 :  ग्रीष्मकाल में चलने वाली गर्म हवाओं को बिहार में कहॉं जाता है ?
(a) गर्म मानसून
(b) गर्म वायु
(c) हारमेटन
(d) "लू"
Answer : "लू"

Answer Details
Q.17 :  बिहार में कहॉं के मानसून से वर्षा होती है ?
(a) अरब सागर
(b) हिन्द महासागर
(c) बंगाल की खाड़ी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : बंगाल की खाड़ी

Answer Details
Q.16 :  बिहार राज्य में किस प्रकार के वनों को शामिल नहीं किया गया है ?
(a) शुष्क पर्णपाती वन
(b) तराई वन
(c) सदाबहार वन
(d) अर्द्धपर्णपाती वन
Answer : सदाबहार वन

Answer Details
Q.15 :  बिहार के लोगों की जीविका का मुख्य साधन है ?
(a) कुटीर उद्योग
(b) कृषि
(c) खनिज पदार्थ
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : कृषि

Answer Details
Q.14 :  बिहार में कितना प्रतिशत क्षेत्र कृषि योग्य है ?
(a) 60%
(b) 75%
(c) 80%
(d) 55%
Answer : 80%

Answer Details
Q.13 :   बिहार राज्य की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि कार्य करती है ?
(a) 90 %
(b) 75 %
(c) 81 %
(d) 56 %
Answer : 81 %

Answer Details
Q.12 :  बिहार में कौन-सी फसल उगाई जाती है ?
(a) जायद
(b) खरीफ
(c) रबी
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी

Answer Details
Q.11 :  निम्न में से कौन-सी रबी की प्रकार नहीं है, जो राज्य में फरवरी-मार्च में काटी जाती है ?
(a) गेहूं
(b) सरसों
(c) अरहर
(d) मटर
Answer : अरहर

Answer Details
97
98
99
100

Provide Comments :


Advertisement :