Forgot password?    Sign UP

Bihar GK Questions


Read here Bihar GK Questions and questions details. Also you can read from here Bihar Current Affairs and download the Bihar GK PDF FIles in hindi.

Advertisement :

Q.520 :  बिहार में नुहानी राज्य का संस्थापक कोन था?
(a) जलाल खां नुहानी
(b) मुहम्मद शाह नुहानी
(c) दोलत खां लोदी
(d) दरिया खाँ नुहानी
Answer : मुहम्मद शाह नुहानी

Answer Details
Q.519 :  किस काल में बिहार पर दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों का निर्णायक वर्चस्व स्थापित हुआ?
(a) ममलुक वंश के काल में
(b) खिलजी युग में
(c) तुगलक काल में
(d) लोदी काल में
Answer : तुगलक काल में

Answer Details
Q.518 :  इल्तुतमिश ने दिल्ली में सिंहासन पर बैठने के बाद बिहार पर अपना प्रभुत्व स्थापित कर बिहार का शासन किसको प्रदान किया था?
(a) यानानतुन को
(b) तुगान खा को
(c) मलिक बया को
(d) ख्वाजाजहां को
Answer : यानानतुन को

Answer Details
Q.517 :  बिहार में प्रारम्भिक तुर्क गतिविधियों के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी के प्रमुख स्रोत क्या है?
(a) तबकाते नासिरी
(b) अकबरनामा
(c) तुजुके बाबरी अलहिंद
(d) वाक्याते मुश्ताकी
Answer : तबकाते नासिरी

Answer Details
Q.516 :  सिंकदर लोदी ने 1495-96 में किसे बिहार का प्रभारी नियुक्त किया?
(a) इब्राहिम लोदी
(b) हसन खाँ
(c) बहार खां नुहानी
(d) दरिया खां नुहानी
Answer : दरिया खां नुहानी

Answer Details
Q.515 :  शेरशाह द्वारा पटना के नवनिर्माण का वर्णन किस रचना में मिलती है?
(a) आलमगीरनामा
(b) बादशाह नाम
(c) वाकियाते मुश्ताकी
(d) तारीखे दाउदी
Answer : तारीखे दाउदी

Answer Details
Q.514 :  पटना को प्रांतीय राजधानी किसने बनाया था?
(a) शेरशाह ने
(b) अलाउद्दीन हुसेन शाह ने
(c) इब्राहिम लोदी ने
(d) राजकुमार अजीम ने
Answer : शेरशाह ने

Answer Details
Q.513 :  निम्न में से कोनसा कार्य शेरशाह द्वारा नही किए गये?
(a) देश की भूमि का सर्वेक्षण
(b) ग्रेंडट्रंक रोड
(c) इबादत खाना का निर्माण
(d) किसानो को पट्टा देने तथा क्बुलियत की प्रथा का आरम्भ
Answer : इबादत खाना का निर्माण

Answer Details
Q.512 :  बिहार के प्रसिद्द संत शेख अहमद चिर्मपोश से भेट किस सुलतान ने किया था?
(a) बलबन
(b) गयासुद्दीन तुगलक
(c) मोहम्मद बिन तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
Answer : फिरोज तुगलक

Answer Details
Q.511 :  बिहार के तुगलक काल के सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रशासक मलिक इब्राहिम या मलिक बया का मकबरा कहा है?
(a) बख्तियारपुर
(b) बिहारशरीफ में
(c) पटना में
(d) मुंगेर में
Answer : बिहारशरीफ में

Answer Details
47
48
49
50
51

Provide Comments :


Advertisement :