Forgot password?    Sign UP

Science GK Questions and Answers in hindi

Advertisement :

Q.777 :  संयोजन अभिक्रिया किसे कहते है ?
(a) जिनसे दो या दो से अधिक अभिकारक मिलकर एकल उत्पाद का निर्माण करते है-
(b) जिनको ऊष्मा की आबश्यकता होती है |
(c) जिनसे ऊष्मा निकलती हो
(d) दो तत्बो के अलग होने से -
Answer : जिनसे दो या दो से अधिक अभिकारक मिलकर एकल उत्पाद का निर्माण करते है-

Answer Details
Q.776 :  उष्माछेपी रासायनिक अभिक्रिया किसे कहते है ?
(a) जिनमे उत्पाद के निर्माण के साथ-साथ उष्मा भी उत्पन्न होती है
(b) जिन अभिक्रियाओं में एकल अभिकर्मक टूटते है|
(c) जिन अभिक्रियाओं में ऊर्जा अवशोषित होती है |
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : जिनमे उत्पाद के निर्माण के साथ-साथ उष्मा भी उत्पन्न होती है

Answer Details
Q.775 :  अपचयन क्या होता है ?
(a) जिस अभिक्रिया में अवक्षेप का निर्माण हो
(b) जिस अभिक्रिया में किसी पदार्थ मे ऑक्सीजन का हास हो
(c) जिस अभिक्रिया में उष्मा उपचारित हो
(d) इनमे से कोई नही
Answer : जिस अभिक्रिया में किसी पदार्थ मे ऑक्सीजन का हास हो

Answer Details
Q.774 :  रेडोक्स अभिक्रियाएॅ किसे कहते है ?
(a) अभिक्रिया में एक अभिकारक उपचयित तथा दूसरा अपचयित
(b) रासायनिक समीकरणों को संतुलित करने की विधि
(c) उष्मा उपचारित होती हो
(d) सभी गलत है
Answer : अभिक्रिया में एक अभिकारक उपचयित तथा दूसरा अपचयित

Answer Details
Q.773 :  तनुकरण की प्रक्रिया क्या होती है ?
(a) NaoH (aq)+HCI (aq)-NaCI (aq)+H2O (1)
(b) caco3 (S)+H2O (1)+co2 (g)-Ca(Hco3)2 (ag)
(c) जल में अम्ल या क्षारक मिलाने परआयन की सांद्रता(H3o+/oH-) में प्रति इकाई आयतन में क
(d) अम्ल +धातु -लवण +हाइड्रॉजन गैस
Answer : जल में अम्ल या क्षारक मिलाने परआयन की सांद्रता(H3o+/oH-) में प्रति इकाई आयतन में क

Answer Details
Q.772 :  pH स्केल किसे कहते है ?
(a) विलयन में उपस्थित कॉपर की सांद्रता ज्ञात करने के लिय स्केल
(b) विखंडन को नापने का स्केल
(c) विलयन में हाइड्रोजन आयन की सांद्रता ज्ञात करने के लिय एक स्केल
(d) विलयन में फॉस्फोरस की सांद्रता ज्ञात करने के लिय स्केल
Answer : विलयन में हाइड्रोजन आयन की सांद्रता ज्ञात करने के लिय एक स्केल

Answer Details
Q.771 :  क्रिस्टलन का जल किसे कहते है ?
(a) क्षारकीय लबण
(b) लवण के एक सूत्र इकाई में जल के निश्चित अणुओ की संख्या कोक्रिस्टलन का जल कहते
(c) अम्लीय जल को
(d) इनमे से कोई नही
Answer : लवण के एक सूत्र इकाई में जल के निश्चित अणुओ की संख्या कोक्रिस्टलन का जल कहते

Answer Details
Q.770 :  किसे अम्लीय वर्षा कहते है ?
(a) वर्षा के जल की मान जब से कम 4.2 से कम हो
(b) वर्षा के जल की ph मान जब 8.1 से कम हो
(c) वर्षा के जल की ph मान जब 5.6 से कम हो
(d) सभी गलत है
Answer : वर्षा के जल की ph मान जब 5.6 से कम हो

Answer Details
Q.769 :  प्लास्टर ऑफ़ पेरिस को कितना गर्म करने पर यह जल के अणुओ का त्याग कर कैल्सियम सल्फेट अर्धहाइड्रेट /हेमीहाइड्रेट बनता है?
(a) 301
(b) 311
(c) 373
(d) 341
Answer : 373

Answer Details
Q.768 :  उदासीनीकरण अभिक्रिया किसे कहते है ?
(a) अम्ल के साथ मिलकर धातु एक योगिक बनाता है
(b) धातु ऑक्सइड+ अम्ल _लबण+ जल
(c) ca2co3 +h2o+co2 (g)
(d) अम्ल एब क्षारक की अभिक्रिया के परिणामस्बरूप लबण तथा जल प्राप्त होते है
Answer : अम्ल एब क्षारक की अभिक्रिया के परिणामस्बरूप लबण तथा जल प्राप्त होते है

Answer Details
62
63
64
65
66

Read here Science gk of General science and know the questions details. Also you can read from here Science quiz and download the General science pdf Files also from here in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :