Forgot password?    Sign UP

Science GK Questions and Answers in hindi

Advertisement :

Q.767 :  धात्विक चमक किसे कहते है ?
(a) पॉलिश करके उसे चमकाना
(b) एक -दूसरी धातु से मिलाकर उनसे कृञिम चमक लाना
(c) शुद्ध रूप में धातु की सतह चमकदार होती है
(d) सभी गलत है
Answer : शुद्ध रूप में धातु की सतह चमकदार होती है

Answer Details
Q.766 :  किस गुणधर्म को आघातवर्दयता कहते है ?
(a) धातुआे का टूटना
(b) धातुआे का एक- दूसरे से जोड़ना
(c) धातुआे में कृत्रिम चमक लाना
(d) धातुआे को पीटकर पतला करना
Answer : धातुआे को पीटकर पतला करना

Answer Details
Q.765 :  धातु के साथ अम्ल की अभिक्रिया होने पर सामान्यता कौन- सी गॅस निकलती है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) हीलियम
(d) ऑक्सिजन
Answer : हीलियम

Answer Details
Q.764 :  धातु से अधातु में इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण से बने योगिक को क्या कहते है ?
(a) अपररूप
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) सक्रियता श्रणी
(d) आयनिक यौगिक
Answer : आयनिक यौगिक

Answer Details
Q.763 :  गैंग किसे कहते है ?
(a) एक प्रकार की वनस्पति
(b) एक प्रकार का खनिज
(c) एक प्रकार का प्राणी
(d) पृथ्वी से उत्पादित खनिज अयस्कों में अशुद्धियाँ को
Answer : पृथ्वी से उत्पादित खनिज अयस्कों में अशुद्धियाँ को

Answer Details
Q.762 :  लौह एव इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर जस्ते की पतली परत चढ़ाने की विधि को क्या कहते है?
(a) यशदलेपन
(b) अमलगम
(c) सहसंयोजी आबंध
(d) ऐनोड पंक
Answer : यशदलेपन

Answer Details
Q.761 :  शुद्ध एथनाॅइक अम्ल का गलनांक कितना होता है ?
(a) 210 k
(b) 290 k
(c) 250 k
(d) 170 k
Answer : 290 k

Answer Details
Q.760 :  ग्लेशल ऐसीटिक अम्ल किसे कहते है ?
(a) शुद्ध एथनाॅइक अम्ल
(b) सांद्रे सल्फुरिक अम्ल
(c) सल्फुरिक अम्ल
(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
Answer : शुद्ध एथनाॅइक अम्ल

Answer Details
Q.759 :  तत्बो के वर्गीकरण का श्रेय किसे है ?
(a) डोबेराइनर
(b) न्यूलैंड्स
(c) डमिञी इवानोविच मेंडेलीफ
(d) सभी गलत है
Answer : डमिञी इवानोविच मेंडेलीफ

Answer Details
Q.758 :  मेंडेलीफ की आवर्त सारणी कव प्रकाशित हुई ?
(a) 1872
(b) 1880
(c) 1882
(d) 1850
Answer : 1872

Answer Details
63
64
65
66
67

Read here Science gk of General science and know the questions details. Also you can read from here Science quiz and download the General science pdf Files also from here in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :