Forgot password?    Sign UP

current affairs 2015 in hindi questions & Free pdf


Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015 and current news in hindi also you can download from here current affairs in hindi 2015 pdf. Read important current affairs 2015 with answers.

Advertisement :

Q.1549 :  भारती एक्सा( AXA ) लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) जोनी मणि
(b) निकेश अरोड़ा
(c) शुशील वाडेकर
(d) दीपक अय्यर
Answer : दीपक अय्यर

Answer Details
Q.1548 :  "The Lives of Others" जिसने ब्रिटेन का दोहराना पुरस्कार(Encore Award) सबसे अच्छे दूसरा उपन्यास के लिए जीता है ,किसके द्वारा लिखा गया है ?
(a) अरविंद अदिगा
(b) सहनी घोस
(c) नील मुखर्जी
(d) मनोज चौधरी
Answer : नील मुखर्जी

Answer Details
Q.1547 :  किस भारतीय राज्य सरकार ने अपनी राजधानी शहर में अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा परिसर का निर्माण करने के लिए गूगल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) तेलंगाना
(d) कर्नाटका
Answer : तेलंगाना

Answer Details
Q.1546 :  किस भारतीय अभिनेता ने 2015 में शुरू किया जा रहा एक अमेरिकी टेलीविजन श्रृंखला " क्वांटिको " को अभिनीत किया है?
(a) आएसा टाकिया
(b) दीपिका पादुकोण
(c) कटरीना कैफ
(d) प्रियंका चोपड़ा
Answer : प्रियंका चोपड़ा

Answer Details
Q.1545 :  गूगल एंड्रॉयड ओपरेटिंग सिस्टम के अगले उन्नयन का नाम क्या है ?
(a) एंड्रॉयडM
(b) एंड्रॉयड K
(c) एंड्रॉयड Y
(d) एंड्रॉयड A
Answer : एंड्रॉयडM

Answer Details
Q.1544 :  किसके लिए गैर सरकारी संगठन ने सरकार विज्ञापनों पर नेताओं के फोटो पर प्रतिबंध लगाने के उपयोग को सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक निर्णय का नेतृत्व करने के लिए याचिका दायर की है ?
(a) परिवर्तन
(b) घूसखोरी
(c) सामान्य कारण
(d) प्रतिबन्ध
Answer : सामान्य कारण

Answer Details
Q.1543 :  हाल ही में एक ऐतिहासिक फैसले में,सुप्रीम कोर्ट ने किन तीन संवैधानिक प्राधिकारियों को सरकार से वित्त पोषित विज्ञापनों में तस्वीरों का उपयोग करने की अनुमति दी है ?
(a) प्रधानमंत्री , लोकसभा के सीएजी और अध्यक्ष
(b) राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सीएजी
(c) राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्य न्यायाधीश
(d) उपरोक्त सभी
Answer : प्रधानमंत्री , लोकसभा के सीएजी और अध्यक्ष

Answer Details
Q.1542 :  चीन में गांधी अध्ययन के लिए बने पहले केंद्र का शंघाई के फूडान विश्वविद्यालय में अगले हफ्ते किसके द्वारा उद्घाटन किया जाएगा ?
(a) उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी
(b) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(c) राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
(d) विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
Answer : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Answer Details
Q.1541 :  संघ लोक सेवा आयोग की वर्तमान अधक्ष्ता किसके पास है ?
(a) श्री मनोज राघव
(b) श्रीमती अधिती चौहान
(c) श्री मेघराज वर्मा
(d) श्रीमती रजनी राज़दान
Answer : श्रीमती रजनी राज़दान

Answer Details
Q.1540 :   हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग के रूप में सदस्य इनमे से किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) एस सुब्रा
(b) डॉ.प्रदीप कुमार जोशी
(c) डॉ. रमेश शर्मा
(d) डॉ. वीरपा कमल
Answer : डॉ.प्रदीप कुमार जोशी

Answer Details
177
178
179
180
181

Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015, current news in hindi, current affairs in hindi 2015 pdf, current affairs 2015 pdf, important current affairs 2015, latest current affairs 2015, current affairs 2015 in hindi pdf free download, current affairs 2015 pdf free download in hindi with answers, today current affairs in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :