Forgot password?    Sign UP

current affairs 2015 in hindi questions & Free pdf


Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015 and current news in hindi also you can download from here current affairs in hindi 2015 pdf. Read important current affairs 2015 with answers.

Advertisement :

Q.2059 :   इनमे से किस मंत्रालय ने उनकी बुनियादी सुविधाओं का उपयोग करने के लिए रेल मंत्रालय के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(a) वाणिज्य और आईटी मंत्रालय
(b) मानव औधिगिक मंत्रालय
(c) कौशल विकास मंत्रालय
(d) चिकित्सा एव विज्ञानं मंत्रालय
Answer : कौशल विकास मंत्रालय

Answer Details
Q.2058 :   इनमे से किसे हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (NVDA) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) प्रमोद कुमार दास
(b) राकेश साहनी
(c) सुभाष सोराई
(d) अभिषेक दास
Answer : राकेश साहनी

Answer Details
Q.2057 :  हाल ही में किस बंदरगाह को पर्यावरण के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों और पहल के लिए गोल्डेन पीकॉक एनवायर्नमेंट मैनेजमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
(a) तूतीकोरिन बंदरगाह
(b) कृष्णापट्टनम बंदरगाह
(c) चाबहर बंदरगाह
(d) कोचीन बंदरगाह
Answer : कृष्णापट्टनम बंदरगाह

Answer Details
Q.2056 :   इनमे से किसने हाल ही में उपपरमाण्विक(Subatomic) कणों के एक नए वर्ग "पेंटाक्वार्क" की सबसे पहले भविष्यवाणी की है ?
(a) यूसुफ एडवर्ड
(b) लैम्ब्डा बी बेरिऑन
(c) हैरी जे. लिपकिन
(d) इनमे से कोई नही
Answer : हैरी जे. लिपकिन

Answer Details
Q.2055 :  इनमे से किसने राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 150 स्किल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ?
(a) राहुल गाँधी
(b) सोनिया गाँधी
(c) राजीव प्रताप रूडी
(d) मनमोहन सिंह
Answer : राजीव प्रताप रूडी

Answer Details
Q.2054 :  इनमे किसे हाल ही में गांधीनगर स्थित गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (GIFT सिटी) के नए प्रबंध निदेशक और समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) सुभाष चन्द्र जैन
(b) अनिल कुमार मुल्तान
(c) अजय कुमार पाण्डे
(d) रतन टाटा
Answer : अजय कुमार पाण्डे

Answer Details
Q.2053 :  हाल ही में BCCI ने किस रणजी खिलाडी को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया है ?
(a) वीरेन्द्र सहवाग
(b) अम्बाती रायडू
(c) हिकेन शाह
(d) मनीष पाण्डे
Answer : हिकेन शाह

Answer Details
Q.2052 :   निम्नलिखित में से कौन - कौन सी IPL फ्रेंचाईजी को 2 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है ?
(a) चेन्नई - राजस्थान
(b) चेन्नई - मुंबई
(c) बेंगलोर - राजस्थान
(d) पंजाब - मुंबई
Answer : चेन्नई - राजस्थान

Answer Details
Q.2051 :  इनमे से हाल ही में भारतीय सेना के उप प्रमुख के रूप में किसे चुना गया है ?
(a) मनमोहन सिंह राय
(b) विकास पाठक
(c) अनिल शोराई
(d) भुन्दुल शर्मा
Answer : मनमोहन सिंह राय

Answer Details
Q.2050 :   इनमे से किस भारतीय को उच्चतम फ्रांसीसी नागरिक सम्मान कमांडर डी लॉ लीजियन डी ऑनर से सम्मानित किया गया है ?
(a) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
(b) पि चिदंबरम
(c) मोहमद आरिफ
(d) सैयद हैदर रज़ा
Answer : सैयद हैदर रज़ा

Answer Details
126
127
128
129
130

Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015, current news in hindi, current affairs in hindi 2015 pdf, current affairs 2015 pdf, important current affairs 2015, latest current affairs 2015, current affairs 2015 in hindi pdf free download, current affairs 2015 pdf free download in hindi with answers, today current affairs in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :