Forgot password?    Sign UP

All india general awareness - gk in hindi


Read here GK in hindi & General awareness. Find here all GK question in hindi according Topic study and static gk. Download here Static gk pdf and gk today quiz also.

Advertisement :

Q.91 :  किस राज्य को अभी तक आनुवांशिक रूप से संशोधित फसलों को खुले मैदान परीक्षण के लिए अनुमोदित नहीं किया गया है ?
(a) दिल्ली
(b) पंजाब
(c) महाराष्ट्र
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer Details
Q.90 :  भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति के कारोबार के सेट की सिफारिश करने मे , आकार, शहरी सहकारी बैंकिंग क्षेत्र के लिए रूपांतरण और लाइसेंस शर्त किस के नेतृत्व में किया जाएगा ?
(a) उर्जित पटेल
(b) आर गांधी
(c) पी.जे. नायक
(d) नचिकेत मोर
Answer : आर गांधी

Answer Details
Q.89 :  हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के नए अध्यक्ष (HAL) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) टी सुवर्णा राजू
(b) टेस्सी थॉमस
(c) पी सेवमंगलम
(d) राहुल केशव
Answer : टी सुवर्णा राजू

Answer Details
Q.88 :  इटली के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) लियोन पनेत्ता
(b) रिचर्ड फ्लानागन
(c) सर्जियो मत्तरेला
(d) जूल्स बिंची
Answer : सर्जियो मत्तरेला

Answer Details
Q.87 :  2015 ऑस्ट्रेलिया ओपन का "महिला एकल खिताब" किसने जीता है ?
(a) वीनस विलियम्स
(b) सेरेना विलियम्स
(c) मारिया शारापोवा
(d) मार्टिना हिंगिस
Answer : सेरेना विलियम्स

Answer Details
Q.86 :  भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शहरी सहकारी बैंकों पर(Urban Cooperative Banks ) किस पैनल को नियुक्त किया गया है ? सी रंगराजन पैनल आर गांधी पैनल सीमा मल्होत्रा ​​पैनल पंकज सिंह
(a) पंकज सिंह
(b) सी रंगराजन पैनल
(c) सीमा मल्होत्रा ​​पैनल
(d) आर गांधी पैनल
Answer : आर गांधी पैनल

Answer Details
Q.85 :  हाल ही में,कार्ल द्जेरास्सी(Carl Djerassi) का निधन हो गया है, वह किस के लिए जाने जाते थे ?
(a) शिक्षाविद्
(b) महिला अधिकार कार्यकर्ता
(c) जन्म नियंत्रण की गोली का पिता
(d) वैक्सीन के जनक
Answer : जन्म नियंत्रण की गोली का पिता

Answer Details
Q.84 :  हाल ही में ,किस राज्य को जीएम (आनुवंशिक रूप से संशोधित) फसलों के क्षेत्र परीक्षण के लिए मंजूरी दी है ?
(a) राजस्थान
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार
Answer : महाराष्ट्र

Answer Details
Q.83 :  अग्नि-V मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है, अग्नि-V की सीमा क्या है ?
(a) 4500-5000 किलोमीटर
(b) 3500-4500 किलोमीटर
(c) 5500-5800 किलोमीटर
(d) 6500-8000 किलोमीटर
Answer : 5500-5800 किलोमीटर

Answer Details
Q.82 :  अफ्रीकी संघ के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) रॉबर्ट मुगाबे
(b) इशरफ तायिप
(c) एलेक्स सल्मोंद
(d) वोरेके बैनीमरामा
Answer : रॉबर्ट मुगाबे

Answer Details
47
48
49
50
51

Provide Comments :


Advertisement :