Forgot password?    Sign UP

All india general awareness - gk in hindi


Read here GK in hindi & General awareness. Find here all GK question in hindi according Topic study and static gk. Download here Static gk pdf and gk today quiz also.

Advertisement :

Q.151 :  कौन सी कंपनी कॉर्पोरेट जगत के इतिहास में 700 अरब अमरीकी डालर के बाजार मूल्य तक पहुँचने वाली पहली कंपनी बन गयी है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) एप्पल इंक
(c) एक्सॉन मोबिल
(d) शैल इंक
Answer : एप्पल इंक

Answer Details
Q.150 :  "फाल्कन 9 रॉकेट" किसके द्वारा निर्मित किया गया है ?
(a) स्पेस एक्स (SpaceX)
(b) नासा
(c) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
(d) इसरो
Answer : स्पेस एक्स (SpaceX)

Answer Details
Q.149 :  भारतीय नौसेना द्वारा " मानवीय सहायता और आपदा राहत व्यायाम " कहां पर संचालित किया गया है ?
(a) दमन और दीव
(b) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(c) लक्षद्वीप
(d) इनमें से कोई भी नहीं
Answer : लक्षद्वीप

Answer Details
Q.148 :  केंद्र सरकार द्वारा "राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल" किस तारीख को शुरु किया गया है ?
(a) 26 जनवरी 2015
(b) 25 जनवरी 2015
(c) 12 फ़रवरी 2015
(d) 2 फ़रवरी 2015
Answer : 25 जनवरी 2015

Answer Details
Q.147 :  नए केंद्रीय गृह सचिव( union home secretary) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) एल सी गोयल
(b) अमित कुमार
(c) विजय सिंह
(d) सुमित्रा धीर
Answer : एल सी गोयल

Answer Details
Q.146 :  "विश्व कैंसर दिवस " दुनिया भर में कब मनाया जाता है ?
(a) 3 फ़रवरी
(b) 4 फ़रवरी
(c) 7 फ़रवरी
(d) 5 फ़रवरी
Answer : 4 फ़रवरी

Answer Details
Q.145 :   ओडिशा के चिट फंड घोटाले की जांच के आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) न्यायमूर्ति कल्याणी सक्सेना
(b) न्यायमूर्ति अंजलि प्रसाद
(c) न्यायमूर्ति पूनम कालरा
(d) न्यायमूर्ति मदन मोहन दास
Answer : न्यायमूर्ति मदन मोहन दास

Answer Details
Q.144 :  2014 गाजा संघर्ष पर UNHRC के स्वतंत्र आयोग के जांच के लिए नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) लियोन पनेत्ता
(b) अल्फ्रेड गोवन
(c) मैरी मैक गोवन डेविस
(d) माइकल ब्लूमबर्ग
Answer : मैरी मैक गोवन डेविस

Answer Details
Q.143 :  ग्लोबल ई -कॉमर्स कंपनी ई -बे के साथ किस राज्य के हथकरघा निगम ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हरियाणा
Answer : गुजरात

Answer Details
Q.142 :  GIPC के अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान दिया गया है ?
(a) 12
(b) 14
(c) 19
(d) 29
Answer : 29

Answer Details
41
42
43
44
45

Provide Comments :


Advertisement :