Forgot password?    Sign UP

All india general awareness - gk in hindi


Read here GK in hindi & General awareness. Find here all GK question in hindi according Topic study and static gk. Download here Static gk pdf and gk today quiz also.

Advertisement :

Q.421 :  इस साल के बजट में निम्न में से कौन सा राज्य जहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS) स्थापित किये जाने की मंजूरी ऩही दी गई है ?
(a) असम
(b) आंध्र प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू और कश्मीर
Answer : आंध्र प्रदेश

Answer Details
Q.420 :  बजट 2015 में सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स की दर को कितना कम करने का प्रस्ताव दिया है ?
(a) 15%
(b) 30%
(c) 25%
(d) 20%
Answer : 25%

Answer Details
Q.419 :  बजट 2015 में , उद्यमियों की विशेषज्ञता को आकर्षित करने के लिए और शोधकर्ताओं के बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में वैज्ञानिक नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए एक मिशन प्रस्तावित किया है | उस मिशन का क्या नाम है ?
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल अभिनव मिशन
(b) मालवीय अभिनव मिशन
(c) सीवी रमन अभिनव मिशन
(d) अटल अभिनव मिशन
Answer : अटल अभिनव मिशन

Answer Details
Q.418 :  बजट 2015 के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में भारत में रक्षा क्षेत्र के लिए कोष आवंटन में प्रतिशत के संदर्भ में कितनी वृद्धि हुई है ?
(a) 8.87 %
(b) 9.87 %
(c) 7.87 %
(d) इनमें से कोई भी नहीं
Answer : 9.87 %

Answer Details
Q.417 :  निम्नलिखित संस्थानों में से कौन सा संस्थान बजट 2015 के अनुसार एक आईआईटी के लिए उन्नत किया जा रहा है?
(a) आईआईआईटी इलाहाबाद
(b) आईआईएससी बैंगलोर
(c) आईआईआईटी हैदराबाद
(d) इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स, धनबाद
Answer : इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स, धनबाद

Answer Details
Q.416 :  फोर्ब्स 2015 अरबपति सूची के अनुसार , भारत की अरबपतियों की संख्या किस देश से अधिक है ?
(a) चीन
(b) रुस
(c) जर्मनी
(d) अमेरीका
Answer : रुस

Answer Details
Q.415 :  हाल ही में , किसे नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष के रुप मे नियुक्त किया गया है ?
(a) नीति नायक
(b) ए सेतुमहादेवन
(c) आनंद शर्मा
(d) बलदेव शर्मा
Answer : बलदेव शर्मा

Answer Details
Q.414 :  TaxiforSure किसके द्वारा अधिग्रहीत किया गया है ?
(a) मेरु कैब्स
(b) उबर इण्डीया
(c) ओला कैब्स
(d) इनमें से कोई भी नहीं
Answer : ओला कैब्स

Answer Details
Q.413 :  विश्व के सबसे कम उम्र के अरबपति , "इवान स्पीगेल" किसके संस्थापक है ?
(a) Monster Energy Drinks
(b) Instagram
(c) Snapchat
(d) Whatsapp
Answer : Snapchat

Answer Details
Q.412 :  बीसीसीआई(BCCI) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) अनुराग ठाकुर
(b) एन श्रीनिवासन
(c) संजय पटेल
(d) जगमोहन डालमिया
Answer : जगमोहन डालमिया

Answer Details
14
15
16
17
18

Provide Comments :


Advertisement :