Forgot password?    Sign UP

All india general awareness - gk in hindi


Read here GK in hindi & General awareness. Find here all GK question in hindi according Topic study and static gk. Download here Static gk pdf and gk today quiz also.

Advertisement :

Q.431 :  भारत में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की वर्तमान और स्वीकृत संख्या क्या है ?
(a) वर्तमान : 26 स्वीकृत : 31
(b) वर्तमान : 29 स्वीकृत : 31
(c) वर्तमान : 28 स्वीकृत : 30
(d) वर्तमान : 27 स्वीकृत : 30
Answer : वर्तमान : 29 स्वीकृत : 31

Answer Details
Q.430 :  हाल ही में , भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (SIDBI) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) क्षत्रपति शिवाजी
(b) अमिताभ रॉय
(c) एस किरण कुमार
(d) अनिल सिन्हा
Answer : क्षत्रपति शिवाजी

Answer Details
Q.429 :  सिंगापुर सरकार द्वारा "गोपीनाथ पिल्लई" को किस भारतीय राज्य का विशेष दूत नियुक्त किया गया है ?
(a) तेलंगाना
(b) गुजरात
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
Answer : आंध्र प्रदेश

Answer Details
Q.428 :  किस देश में फेसबुक की वेबसाइट पर bugs की सूचना देने के लिए सुरक्षा शोधकर्ताओं की अधिकतम संख्या है ?
(a) भारत
(b) चीन
(c) डेनमार्क
(d) यूएसए
Answer : भारत

Answer Details
Q.427 :  बहुत प्रसिद्ध चरित्र Mr Spock ,फिल्मों की स्टार ट्रेक श्रृंखला में एक अभिनेता द्वारा खेला गया है ,जिसका हाल ही मे निधन हो गया है | नीचे दी गई सूची में से अभिनेता को पहचानें ?
(a) जमात टेलर
(b) जॉन मेरेद्य्थ लुकास
(c) लियोनार्ड निमोय
(d) लियो पेन
Answer : लियोनार्ड निमोय

Answer Details
Q.426 :  आईआरसीटीसी ने आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अपने उत्पादों को बेचने के लिए किस ई- कॉमर्स प्रमुख का सहयोग लिया है ?
(a) फ्लिपकार्ट
(b) म्यन्त्रा
(c) अमेजन
(d) स्नैपडील
Answer : अमेजन

Answer Details
Q.425 :  नवीनतम बजट में "सेवा कर" की दर को कितना बढ़ा दिया है ?
(a) 12%
(b) 14%
(c) 13%
(d) 11%
Answer : 14%

Answer Details
Q.424 :  28 फ़रवरी को किसकी पहचान के लिए "राष्ट्रीय विज्ञान दिवस" के रूप में चिह्नित किया गया है ?
(a) इस तारिख पर सीवी रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज की गई
(b) सीवी रमन की पुण्यतिथि
(c) इनमें से कोई भी नहीं
(d) सीवी रमन की जयंती
Answer : इस तारिख पर सीवी रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज की गई

Answer Details
Q.423 :  जम्मु एवम कश्मीर के नये मुख्यमत्री के रुप मे किसने शपथ ली है ?
(a) मुफ्ती मोहम्मद सयैद
(b) निर्मल सिंह
(c) डा.जितेन्द्र सिंह
(d) अब्दुल रहमान वीरी
Answer : मुफ्ती मोहम्मद सयैद

Answer Details
Q.422 :  बजट 2015 में, ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास बैंक के लिए कितना क्रेडिट स्वीकृत की मंजूरी दी गई है ?
(a) 15,000 करोड
(b) 10,000 करोड
(c) 25,000 करोड
(d) 20,000 करोड
Answer : 25,000 करोड

Answer Details
13
14
15
16
17

Provide Comments :


Advertisement :