
प्रसिद्द लेखक “एम. टी. वासुदेवन नायर” का 91 वर्ष की उम्र में निधन
2024-12-28 : हाल ही में, मलयालम के प्रसिद्ध लेखक और पटकथा लेखक एमटी वासुदेवन नायर (MT Vasudevan Nair) का दिल का दौरा पड़ने की वजह से 91 वर्ष की आयु में निधन हुआ है। आपको बता दे की केरल के पलक्कड़ में जन्मे इस लेखक को वर्ष 1996 में ज्ञानपीठ और 2005 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। इनकी कुछ प्रमुख कृतियों में ‘नालुकेट’, ‘रंदामूझम’, ‘वाराणसी’ और ‘स्पिरिट ऑफ डार्कनेस’ शामिल हैं।
इन्होने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी बड़ा योगदान दिया जिनमे - ‘निर्मल्यम’, ‘पेरुंतचन’, ‘रंदामूझम’ और ‘अमृतम गमया’ जैसी प्रमुख फिल्मों के लिए पटकथाएं लिखी। इसके अलावा वह मातृभूमि प्रकाशन के संपादक भी रहे हैं और केरल साहित्य अकादमी के अध्यक्ष, केंद्र साहित्य अकादमी के प्रतिष्ठित सदस्य और थुंचन स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में भी किया किया था।