
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को मिली MCC की मानद सदस्यता
2024-12-29 : हाल ही में, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का महाशतक जड़ने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) की मानद सदस्यता मिली। आपको बता दे की MCC ऑस्ट्रेलिया के सबसे पुराने स्पोर्ट्स क्लबों में से एक है। ध्यान रहे की सचिन को इससे पहले वर्ष 2012 में को ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च सम्मानों में से एक, "ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया" से सम्मानित किया गया था। और इसी वर्ष उन्हें सिडनी क्रिकेट क्लब की मानद आजीवन सदस्यता भी दी गई थी।
आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के लिए 200 टेस्ट मैचों में कुल 15921 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 51 शतक निकले हैं। वहीं 463 वनडे मैचों में उनके नाम पर 18426 रन दर्ज हैं। वनडे में उन्होंने 49 शतक लगाए हैं।
About Marylebone Cricket Club (MCC) In Hindi -
◉ एमसीसी पूरी दुनिया में क्रिकेट से जुड़े नियमों की संरक्षक है।
◉ एमसीसी की स्थापना 1838 में हुई थी।
◉ मौजूदा समय में नियमों में बदलाव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा किया जाता है लेकिन इनका कॉपीराईट भी अभी तक एमसीसी के पास ही है।
◉ क्लब के 18 हजार फुलटाइम और 5 हजार एसोसिएट मेंबर हैं।