Forgot password?    Sign UP
डॉ. संदीप शाह बने NABL के नए अध्यक्ष

डॉ. संदीप शाह बने NABL के नए अध्यक्ष


Advertisement :

2024-12-29 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने डॉ. संदीप शाह (Dr Sandeep Shah) को नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज (NABL) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। ये क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) का एक बोर्ड है। आपको बता दे की संदीप शाह ने यहाँ इस पद पर "प्रो. सुब्बाना अय्यप्पन" का स्थान लिया है। NABL कंज्यूमर्स, बिजनेसेज और रेगुलेटर्स के लिए प्रोडक्ट और सर्विसेज में ट्रस्ट बनाने का काम करती है।

About NABL In Hindi -



◉ NABL भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) का एक घटक है जो परीक्षण और अंशांकन सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए काम करता है।

◉ QCI की स्थापना वर्ष 1996 में केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के तहत की गई थी।

NABL Full Form - National Accreditation Board for Testing and Calibration Laboratories.

Provide Comments :


Advertisement :