
‘अरुणीश चावला’ बने भारत के नए राजस्व सचिव
2024-12-28 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने बिहार कैडर के 1992 बैच के IAS ऑफिसर अरुणीश चावला (IAS Arunish Chawla) को वित्त मंत्रालय में रेवेन्यू सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया है। आपको बता दे की चावला ने यहाँ इस पद पर संजय मल्होत्रा का स्थान लिया है जिन्हें पिछले दिनों RBI के नए गर्वनर के रूप में नियुक्त किया गया था। इस नियुक्ति से पहले श्री चावला रसायन और उर्वरक मंत्रालय में फार्मास्यूटिकल्स सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थे। इससे पहले चावला वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं।
अन्य नवनियुक्तियां इस प्रकार है...
◉ विनीत जोशी - हायर एजुकेशन सेक्रेटरी
◉ नीरजा शेखर - नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल की नई डायरेक्टर जनरल
◉ रचना शाह - कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की सेक्रेटरी
◉ नीलम शम्मी राव - वस्त्र मंत्रालय की नई सेक्रेटरी होंगी
◉ संजय सेठी - राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सेक्रेटरी