Forgot password?    Sign UP
IAS ‘जितेश जॉन’ बने IBBI के नए कार्यकारी निदेशक

IAS ‘जितेश जॉन’ बने IBBI के नए कार्यकारी निदेशक


Advertisement :

2023-12-06 : हाल ही में, भारतीय आर्थिक सेवा के 2001 बैच के अधिकारी "जितेश जॉन (Jithesh John)" ने भारतीय दिवाला व शोधन अक्षमता बोर्ड (IBBI) के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है। आपको बता दे की इससे पहले जितेश ऊर्जा मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा इन्होने भारत सरकार में विभिन्न पदों पर 21 वर्ष से अधिक समय तक सेवाएं दी हैं।

All About IBBI In Hindi -



◉ भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड की स्थापना 01 अक्टूबर 2016 को हुई थी।

◉ यह दिवाला पेशेवरों, दिवाला पेशेवर एजेंसियों और दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016 के तहत सूचना उपयोगिताओं के कामकाज को विनियमित करती है।

◉ इस संस्था को नए कानून के तहत, कर्मचारियों, लेनदारों और शेयरधारकों को बैंक ऋण की अदायगी के सम्बन्ध में प्रथम दृष्टया डिफ़ॉल्ट के रूप में प्रक्रिया समापन आरंभ करने का अधिकार है।

IBBI Full Form - Insolvency and Bankruptcy Board of India.

Provide Comments :


Advertisement :