Forgot password?    Sign UP
‘रेवंत रेड्डी’ बने तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री

‘रेवंत रेड्डी’ बने तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री


Advertisement :

2023-12-06 : हाल ही में, हुए तेलंगाना में विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत की जीत के साथ कांग्रेस अध्यक्ष "अनुमुला रेवंत रेड्डी (Anumula Revanth Reddy)" ने राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है। आपको बता दे की इन विधानसभा चुनावों में तेलंगाना में कांग्रेस ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को हराया और कुल 119 सीटों में से 64 सीटें जीतीं। इसके अलावा बीआरएस को 39 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था जबकि बीजेपी को यहां आठ ही सीटें मिली थीं।

About Anumula Revanth Reddy -



◉ इनका जन्म 08 नवम्बर 1969 को अविभाजित आंध्र प्रदेश के महबूबनगर में हुआ था।

◉ इन्होने अपनी छात्र राजनीति की शुरुआत एबीवीपी से की थी।

◉ वर्ष 2009 में वे आंध्र की कोडांगल से टीडीपी के टिकट पर विधायक चुने गए।

◉ वर्ष 2014 में वो तेलंगाना विधानसभा में टीडीपी के सदन के नेता चुने गए।

◉ वर्ष 2017 में रेवंत रेड्डी कांग्रेस में शामिल हो गए।

◉ वर्ष 2021 में कांग्रेस ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष बना दिया था।

About Telangana State In Hindi -



◉ तेलंगाना नाम "तेलुगू अंगाना" शब्द से लिया गया है जिसका मतलब होता है वो जगह जहां तेलुगू बोली जाती है।

◉ तेलंगाना की राजधानी "हैदराबाद" है।

◉ इस राज्य का कुल क्षेत्रफल 112,077 वर्ग. KM है और राज्य में जिलों की संख्या 33 है।

◉ तेलंगाना का राज्य पक्षी पलपिट्टा है जिसे नीलकंठ भी कहा जाता है।

◉ तेलंगाना का राज्य पशु जिन्का है जिसे “कृष्णमृग या काला हिरण” भी कहा जाता है।

◉ तेलंगाना का राज्य पेड़ "जम्मी चेट्टू" है।

◉ तेलंगाना के राज्य फूल "तांगेदु" है।

◉ चंद्रशेखर राव तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री बने थे।

Provide Comments :


Advertisement :