Forgot password?    Sign UP
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ‘स्टुअर्ट ब्रॉड’ ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ‘स्टुअर्ट ब्रॉड’ ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास


Advertisement :

2023-08-01 : हाल ही में, इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। आपको बता दे की ब्रॉड ने साल 2007 श्रीलंका के खिलाफ मैच से अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसके अलावा इन्होने एकदिवसीय मैचों में 30 अगस्त 2006 को पाकिस्तान के ख‍िलाफ अपना डेब्यू किया था। ब्रॉड ने अपने करियर में 121 वनडे इंटरनेशनल में 178 और 56 टी20 इंटरनेशनल में 65 विकेट लिए हैं।

इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में इन्होने कुल 167 मैच खेले है जिनमे इन्होने कुल 604 विकेट लेकर अपने करियर को विराम दिया है। वहीं फर्स्ट क्लास करियर में ब्रॉड ने 265 मैचों में 952 बल्लेबाजों को आउट किया है। कुल मिलाकर 847 विकेट के साथ ब्रॉड इंटरनेशनल क्रिकेट के 7वें सबसे सफल गेंदबाज हैं। ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 600 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं।

Top Five Highest Wicket Takers In Test Cricket :



1. मुथैया मुरलीधरन - 800 Wickets

2. शेन वॉर्न - 708 Wickets

3. जेम्स एंडरसन - 690 Wickets

4. अन‍िल कुंबले - 619 Wickets

5. स्टुअर्ट ब्रॉड - 604 Wickets

Provide Comments :


Advertisement :