Forgot password?    Sign UP
‘मुकुल रह्तोगी’ बने भारत के अगले अटॉर्नी जनरल

‘मुकुल रह्तोगी’ बने भारत के अगले अटॉर्नी जनरल


Advertisement :

2022-09-14 : हाल ही में, मुकुल रोहतगी (Mukul Rohatgi) को भारत का अगला अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की इससे पहले मुकुल रोहतगी ने वर्ष 2014 से 2017 तक केंद्र की मोदी सरकार के पहले 3 वर्षों के दौरान अटॉर्नी जनरल के रूप में पदभार संभाला था। और यहाँ मुकुल "केके वेणुगोपाल" की जगह लेंगे।

About Mukul Rohatgi In Hindi :



◉ इनका जन्म 17 अगस्त 1955 को मुंबई में हुआ था।

◉ मुकुल रोहतगी भारत के एक वरिष्ठ अधिवक्ता है।

◉ मुकुल रोहतगी को 1999 में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया था।

◉ रोहतगी कई बड़े मामलों में पैरवी कर चर्चा में आए, जिनमे - बेस्ट बेकरी केस, जाहिरा शेख, योगेश गौड़ा और जज लोया का मामला भी शामिल है।

About Attorney General Of India :



अटॉर्नी जनरल केंद्र सरकार के लिए देश के सबसे शीर्ष कानून अधिकारी और मुख्य कानूनी सलाहकार होते हैं। जो सुप्रीम कोर्ट में महत्वपूर्ण मामलों में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं। अटॉर्नी जनरल सरकार का प्रथम विधि अधिकारी होता है। ध्यान रहे की अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति सरकार के परामर्श पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है.

अटॉर्नी जनरल की योग्यता के बारें में बात करें तो वह भारत का नागरिक हो, जो उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त होने की योग्यता रखता हो। उसे उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पांच वर्ष का अनुभव हो या किसी उच्च न्यायालय में वकालत का 10 वर्षों का अनुभव होना चाहिए।

List Of Attorney General Of India :



1. एम सी सीतलवाड़ : 28 जनवरी 1950 – 1 मार्च 1963 तक

2. सी.के. दफ्तरी : 2 मार्च 1963 – 30 अक्टूबर 1968 तक

3. निरेन डे : 1 नवंबर 1968 – 31 मार्च 1977 तक

4. एस वी गुप्ते : 1 अप्रैल 1977 – 8 अगस्त 1979 तक

5. एल.एन. सिन्हा : 9 अगस्त 1979 – 8 अगस्त 1983 तक

6. के परासरण : 9 अगस्त 1983 – 8 दिसंबर 1989 तक

7. सोली सोराबजी : 9 दिसंबर 1989 – 2 दिसंबर 1990 तक

8. जी रामास्वामी : 3 दिसंबर 1990 – 23 नवंबर 1992 तक

9. मिलन के. बनर्जी : 21 नवंबर 1992 – 8 जुलाई 1996 तक

10. अशोक देसाई : 9 जुलाई 1996 – 6 अप्रैल 1998 तक

11. सोली सोराबजी : 7 अप्रैल 1998 – 4 जून 2004 तक

12. मिलन के. बनर्जी : 5 जून 2004 – 7 जून 2009 तक

13. गुलाम एस्सजी वाहनवति : 8 जून 2009 – 11 जून 2014 तक

14. मुकुल रोहतगी : 12 जून 2014 – 30 जून 2017 तक

15. के.के. वेणुगोपाल : 30 जून 2017 से अभी तक

Provide Comments :


Advertisement :