Forgot password?    Sign UP
HDFC बना भारत का पहला Electronic Bank Guarantee वाला बैंक

HDFC बना भारत का पहला Electronic Bank Guarantee वाला बैंक


Advertisement :

2022-09-14 : हाल ही में, निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी (India’s first Electronic Bank Guarantee) जारी किया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की HDFC बैंक ने इसके लिए नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड (NeSL) के साथ साझेदारी की है। और इसी के साथ ही ऐसा करने वाला, HDFC बैंक भारत का पहला बैंक बन गया है।

उम्मीद है की अब इस प्रणाली के शुरू होने से ग्राहकों के समय की भी काफी बचत होगी क्योंकि - यह बैंकिंग प्रणाली में एक बहुत बड़ा परिवर्तन है और बैंक अपने सभी ग्राहकों को इसका लाभ पहुंचाने के लिए उन्हें e-BG में माइग्रेट करेगा। इसके पहले बैंक गारंटी कागज आधारित थी जिसे पहले लाभार्थी को कुरियर से भेजना पड़ता था, उसके बाद उसे वापस लेने के पश्चात उस पर मुहर लगानी होती थी और उसे फिर से सत्यापित करने की प्रक्रिया शुरू की जाती थी। इस पूरी प्रक्रिया में 3 से 5 दिन लगते थे।

About HDFC Bank In Hindi :



◉ इस बैंक का मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

◉ भारत में इसकी स्थापना अगस्त 1994 में की गयी थी।

◉ इसके बाद बैंक ने जनवरी 1995 में एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में कार्य शुरू किया था।

◉ एचडीएफसी बैंक संपत्ति के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है और भारत में बाजार पूंजीकरण के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

Provide Comments :


Advertisement :