‘संजय खन्ना’ बने अमेरिकन एक्सप्रेस इंडिया के नए CEO
2022-09-13 : हाल ही में, अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प (AEBC) ने संजय खन्ना (Sanjay Khanna) को भारतीय इकाई का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और कंट्री मैनेजर नियुक्त करने की घोषणा की है। आपको बता दे की वर्ष खन्ना वर्ष 1996 में अमेरिकन एक्सप्रेस के साथ वित्त के प्रबंधक के रूप में शामिल हुए थे। इस नवनियुक्ति से पहले खन्ना कंपनी में वैश्विक वित्तीय परिचालन के प्रमुख के साथ विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं।
खन्ना पर जिम्मेदारी अब भारत में कंपनी के रणनीतिक फोकस को आगे बढ़ाने और मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण होगी। इस नियुक्ति पर बोलते हुए, अमेरिकन एक्सप्रेस के इंटरनेशनल कार्ड सर्विसेज के कार्यकारी उपाध्यक्ष रॉब मैकक्लीन ने कहा, "मुझे इस नई भूमिका में संजय का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।