Forgot password?    Sign UP
AIIMS दिल्ली बना कैंपस में फायर स्टेशन वाला भारत का पहला अस्पताल

AIIMS दिल्ली बना कैंपस में फायर स्टेशन वाला भारत का पहला अस्पताल


Advertisement :

2021-08-17 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने भारत के सबसे बड़े सरकारी अस्पबताल नई द‍िल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में एक फायर स्टेेशन (Fire Station) खोला है। इसका उद्देश्य आग से होने वाले नुकसान को बचाना है, क्योंकि "आये द‍िन अस्पडताल में होने वाली आग की घटनाए होती रहती है। इसलिए आग की घटनाओं से त्वनरि‍त तरीके से न‍िपटने की द‍िशा में यह कदम काफी अच्छा और जरूरी माना जा रहा है।"

ध्यान दे की द‍िल्ली स्थित एम्स अस्पाताल (AIIMS Hospital) देश का ऐसा इकलौता अस्पताल बन गया है ज‍िसके कॉम्लेदक्स‍ में फायर स्टेशन होगा। बताया जाता है क‍ि फायर स्टेसशन स्थाबपित करने की द‍िशा में जरूरी सभी बुन‍ियादी ढांचे को लेकर जरूरी चीजों को एम्सा प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं फायर टेंडर से लेकर इक्येपमेंट्स और मैनपावर आद‍ि का प्रबंधन फायर ब्रिागेड व‍िभाग को ही करना होगा।

Provide Comments :


Advertisement :