Forgot password?    Sign UP

Current Affairs 2016 Question & Answer


Read here current affairs 2016 in hindi, current gk in hindi 2016 and current news in hindi also you can download from here current affairs in hindi 2016 pdf. Read important current affairs 2016 with answers.

Advertisement :

Q.174 :  हाल ही में, किस बल्लेबाज ने एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है?
(a) विराट कोहली (भारत)
(b) जोर्ज बेली (ऑस्ट्रेलिया)
(c) अहमद सहजाद (पाकिस्तान)
(d) शकीब अल हसन (बांग्लादेश)
Answer : विराट कोहली (भारत)

Answer Details
Q.173 :  हाल ही में, 15 जनवरी 2016 को कौनसा सेना दिवस (Army Day) मनाया गया है?
(a) 20 वा
(b) 34 वा
(c) 78 वा
(d) 68 वा
Answer : 68 वा

Answer Details
Q.172 :  हाल ही में, किस व्यक्ति ने महत्वाकांक्षी स्टार्ट अप अभियान को लॉन्च किया है?
(a) प्रणब मुखर्जी
(b) मनोहर परिकर
(c) नरेन्द्र मोदी
(d) अरुण जेटली
Answer : नरेन्द्र मोदी

Answer Details
Q.171 :  किस फिल्म ने 61वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड जीता है?
(a) दिलवाले
(b) रागिनी एमएमएस 2
(c) मस्तीजादे
(d) बाजीराव मस्तानी
Answer : बाजीराव मस्तानी

Answer Details
Q.170 :  हाल ही में, नाबालिगों को तम्बाकू उत्पाद बेचने पर, निम्न में से किस प्रकार के जुर्माने का प्रावधान रखा गया है?
(a) 2 वर्ष जेल एवं 25 हजार रु.
(b) 5 वर्ष जेल एवं 75 हजार रु.
(c) 7 वर्ष जेल एवं 1 लाख रु.
(d) 4 वर्ष जेल एवं 2.5 लाख रु.
Answer : 7 वर्ष जेल एवं 1 लाख रु.

Answer Details
Q.169 :  इनमे से किस व्यक्ति ने समाज में योगदान देने वाले व्यक्तियों को "अमेजिंग इंडियंस" के पुरस्कार से सम्मानित किया है?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) अरुण जेटली
(c) देवेन्द्र फडनविश
(d) अमित शाह
Answer : नरेन्द्र मोदी

Answer Details
Q.168 :  हाल ही में, भारत तथा जापान के तटरक्षक बल का संयुक्त सैन्य अभ्यास किस स्थान पर आयोजित किया गया है?
(a) बीकानेर
(b) चेन्नई
(c) भोपाल
(d) बेंगलुरु
Answer : चेन्नई

Answer Details
Q.167 :  डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) की क्षमा याचना के बाद कौन देश 14 वर्ष बाद फाइट रिंग में दुबारा वापसी करेगा?
(a) चीन
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) ब्राजील
(d) भारत
Answer : भारत

Answer Details
Q.166 :  हाल ही में, किस स्वदेश निर्मित तीसरी पीढ़ी की एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है?
(a) डीआरडीओ
(b) निम्रोड़
(c) नाग
(d) मोकोपा
Answer : नाग

Answer Details
Q.165 :  हाल ही में, किस देश ने 25 वर्ष बाद इराक में दूतावास का आरंभ किया है?
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) सऊदी अरब
Answer : सऊदी अरब

Answer Details
150
151
152
153
154

Provide Comments :


Advertisement :