Forgot password?    Sign UP

Current Affairs 2016 Question & Answer


Read here current affairs 2016 in hindi, current gk in hindi 2016 and current news in hindi also you can download from here current affairs in hindi 2016 pdf. Read important current affairs 2016 with answers.

Advertisement :

Q.194 :  निम्न में से किस बैंक ने हाल ही में, आधिकारिक रूप से परिचालन प्रारम्भ किया है?
(a) SBI
(b) AIIB
(c) RBI
(d) BOI
Answer : AIIB

Answer Details
Q.193 :  हाल ही में, किस शहर में सिक्किम जैविक उत्सव- 2016 का उद्घाटन किया गया है?
(a) रानिपुल
(b) रेशी
(c) गंगटोक
(d) कुपुप
Answer : गंगटोक

Answer Details
Q.192 :  हाल ही में, NASA ने पहली बार अन्तरिक्ष में किस फूल को उगाने में सफलता प्राप्त की है?
(a) जेवेलिनिया
(b) प्रोनोदिक्द
(c) सेलिजास
(d) जिन्निया
Answer : जिन्निया

Answer Details
Q.191 :  हाल ही में, किस टीम ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (PBL) का ख़िताब जीता है?
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) हरयाणा
(d) हेदराबाद
Answer : दिल्ली

Answer Details
Q.190 :  हाल ही में, किस श्रीलंकाई क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है?
(a) एंजेलो मेथुज
(b) कुशल परेरा
(c) थिसारा परेरा
(d) दिनेश चंदिमल
Answer : थिसारा परेरा

Answer Details
Q.189 :  इनमे से किसे Tata Motors के CEO के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) मनोज तिवाड़ी
(b) शुशांत शर्मा
(c) गुंटर बटसेक
(d) विकास गोयल
Answer : गुंटर बटसेक

Answer Details
Q.188 :  हाल ही में, ICC ने किस चैनल समूह को वर्ष 2016 से 2023 तक अपना ऑडियो राईट पार्टनर नियुक्त किया है?
(a) चैनल 1 समूह
(b) चैनल 2 समूह
(c) चैनल 3 समूह
(d) चैनल 4 समूह
Answer : चैनल 2 समूह

Answer Details
Q.187 :  किस बैंक ने आंध्र प्रदेश के चिड़ियाघर के विकास हेतु 2 करोड़ डॉलर की मदद की घोषणा की है?
(a) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(b) विश्व बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) एक्सिस बैंक
Answer : विश्व बैंक

Answer Details
Q.186 :  हाल ही में, किस खिलाड़ी ने छठा स्नूकर मास्टर्स ख़िताब जीता है?
(a) बैरी हॉकिंस
(b) अलिसे मेंनिस
(c) प्रिलिस्ग बेर्रो
(d) रॉनी ओ सुलिवन
Answer : रॉनी ओ सुलिवन

Answer Details
Q.185 :  ICC ने हाल ही में, किस क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर "क्रिकेट फॉर गुड एंड टीम स्वच्छ कैंपेन" का शुभारम्भ किया है?
(a) BCCI
(b) PCB
(c) BBB
(d) SCB
Answer : BCCI

Answer Details
148
149
150
151
152

Provide Comments :


Advertisement :