Forgot password?    Sign UP

UP GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   महावीर स्वामी के समय जैन धर्म का प्रमुख केंद्र है?
(a) वाराणसी
(b) मथुरा
(c) श्रावस्ती
(d) कोशाम्बी
Q.2 :-   किस सल्तनतकालीन सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से आगरा स्थानांतरित की?
(a) मुहम्मद तुगलक
(b) फिरोज तुगलक
(c) सिकन्दर लोदी
(d) इब्राहिम लोदी
Q.3 :-   1857 के विद्रोह का नेतृत्व बरेली में किसने किया?
(a) खान बहादुर
(b) लियाकत अली
(c) मंगल पांडे
(d) मोलवी अहमदुल्लाह
Q.4 :-   कांग्रेस के किस अधिवेशन में जार्ज युल प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष बने?
(a) इलाहाबाद
(b) कानपुर
(c) मद्रास
(d) पूना
Q.5 :-   स्वतंत्रता के बाद उतर प्रदेश का प्रथम विधानसभा अध्यक्ष कोन बना?
(a) जी.वी.मावलंकर
(b) पुरुषोत्तमदास टंडन
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) शास्त्री जी
Q.6 :-   प्रयाग प्रशस्ति किसके सैन्य अभियानों के बारे में जानकारी देता है?
(a) चन्द्रगुप्त प्रथम
(b) समुन्द्रगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(d) कुमारगुप्त
Q.7 :-   उतराखंड के गठन से पूर्व उतर प्रदेश राज्य के कितने भू-भाग थे?
(a) 2
(b) 4
(c) 3
(d) 5
Q.8 :-   कांग्रेस व मुस्लिम लीग का मिलन कहा हुआ?
(a) वाराणसी
(b) सुरत
(c) कानपुर
(d) लखनऊ
Q.9 :-   हर्षवर्धन का ताम्रपत्र लेख कहा से प्राप्त हुआ है?
(a) बाँस खेडा
(b) कन्नोज
(c) प्रयाग
(d) थानेश्वर
Q.10 :-   कालपी किस जनपद में है?
(a) झांसी
(b) कानपुर
(c) जालोन
(d) मेरठ
Q.11 :-   सोह्गोरा किस जनपद में स्थित है?
(a) देवरिया
(b) गोरखपुर
(c) बलिया
(d) कुशीनगर
Q.12 :-   निम्नलिखित में से को बोद्ध परिपथ का भाग नही है?
(a) कपिलवस्तु
(b) कुशीनगर
(c) संकिसा
(d) श्रावस्ती
Q.13 :-   जयचंद का किला कहा अवस्थित है?
(a) चित्रकूट
(b) चुनार
(c) कन्नोज
(d) काम्पिलय
Q.14 :-   कोनसा स्थल उतरापथ व दक्षिणा पथ का पड़ाव स्थल था?
(a) वाराणसी
(b) लखनऊ
(c) कोशाम्बी
(d) इलाहाबाद
Q.15 :-   प्रयाग प्रशस्ति का लेखक कोन था?
(a) समुन्द्रगुप्त
(b) बाणभट्ट
(c) अमीर खुसरो
(d) हरिषेण
Q.16 :-   मान्यवर काशीराम जी ग्रीन गार्डेन कहा है?
(a) दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) मेरठ
(d) कानपुर
Q.17 :-   अनूप शहर प्रदेश की किस जनपद में अवस्थित है?
(a) इटावा
(b) मेरठ
(c) बागपत
(d) बुलंदशहर
Q.18 :-   उत्प्लावन किस स्थल का प्राचीन नाम है?
(a) कन्नोज
(b) चित्रकूट
(c) कानपुर
(d) बिठुर
Q.19 :-   भारतेन्दु नाटक अकादमी कहा अवस्थित है?
(a) वाराणसी
(b) लखनऊ
(c) आगरा
(d) मथुरा
Q.20 :-   ध्रुवपद मेले का आयोजन कहा होता है?
(a) मथुरा
(b) आगरा
(c) वाराणसी
(d) वृंदावन
Q.21 :-   कोनसा घराना ख्याल व ध्रुवपद गायन के लिए जाना जाता है?
(a) आगरा
(b) किराना
(c) लखनऊ
(d) बनारस
Q.22 :-   कोनसा घराना सरोद वादन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) इटावा
(b) शाहजहापुर
(c) भिन्डी बाजार
(d) अलीगढ
Q.23 :-   पांडुलिपि पुस्तकालय कहा है?
(a) लखनऊ
(b) कानपुर
(c) गाजियाबाद
(d) इलाहाबाद
Q.24 :-   भारत की पहली बोलती फिल्म थी?
(a) राजा हरिश्चन्द्र
(b) आलमआरा
(c) गाइड
(d) भारत
Q.25 :-   उर्दू निदेशालय की स्थापना कहा की गई?
(a) इलाहाबाद
(b) आगरा
(c) लखनऊ
(d) बहराइच
Q.26 :-   उच्च शिक्षा निदेशालय की स्थापना कहा की गई?
(a) लखनऊ
(b) कानपुर
(c) आगरा
(d) इलाहाबाद
Q.27 :-   जे.के कैंसर संस्थान कहा है?
(a) गोरखपुर
(b) इलाहाबाद
(c) कानपुर
(d) वाराणसी
Q.28 :-   सुमित्रानंदन पंत पुरस्कार किस संस्था द्वारा दिया जाता है?
(a) हिंदी संस्थान
(b) उतर प्रदेश भाषा संस्थान
(c) राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान
(d) उर्दू संस्थान
Q.29 :-   उतर प्रदेश में कम्प्यूटर एडेड डिजाईनिग परियोजना केंद्र स्थित है?
(a) आगरा में
(b) इलाहाबाद में
(c) कानपुर में
(d) लखनऊ में
Q.30 :-   पत्रकारिता जगत में भारतेन्दु युग की कालावधि है?
(a) 1840-1885
(b) 1850-1900
(c) 1867-1900
(d) 1885-1945
Q.31 :-   अमीर खुसरो का जन्म किस जनपद में हुआ था?
(a) कन्नोज
(b) सहारनपुर
(c) कासगंज
(d) मुरादाबाद
Q.32 :-   रामप्रसाद बिस्मिल का जन्म कहा पर फांसी दे दी गई?
(a) शाहजहापुर
(b) रामपुर
(c) बरेली
(d) मुरादाबाद
Q.33 :-   महामानव किसकी कृति है?
(a) डॉ. सम्पूर्णानन्द
(b) राहुल सान्स्क्रित्यानन
(c) डॉ. नगेन्द्र
(d) धर्मवीर भारती
Q.34 :-   राजा टोडरमल मुगलों से पहले किसकी सेवा में था?
(a) शेरशाह
(b) जहांगीर
(c) शाहजहा
(d) अकबर
Q.35 :-   अजीजन बेगम का जन्म कहा हुआ था?
(a) लखनऊ
(b) कानपुर
(c) वाराणसी
(d) आगरा
Q.36 :-   उतर प्रदेश को कितने राजस्व मंडल में बाटा गया है?
(a) 18
(b) 17
(c) 16
(d) 15
Q.37 :-   निम्नलिखित में कोन उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री नही थे?
(a) गोविन्द बल्लभ पन्त
(b) हेमवती नंदन बहुगुणा
(c) कृष्ण चंद पंत
(d) नारायण दत्त तिवारी
Q.38 :-   उतर प्रदेश विधान सभा में कितने सदस्य है?
(a) 404
(b) 403
(c) 402
(d) 401
Q.39 :-   उतर प्रदेश किस प्राचीनतम भू-खंड का एक भाग है?
(a) बुन्देलखंड
(b) प्रायद्वीपीय पठार
(c) गोडवाना लेंड
(d) उपर्युक्त सभी
Q.40 :-   उतर प्रदेश में शीत ऋतू में दक्षिण से उतर की और जाने पर तापमान ----
(a) समान रहता है
(b) घटता है
(c) बढ़ता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.41 :-   भारत की सबसे बड़ी वाह नदी है?
(a) महानदी
(b) गोदावरी
(c) गंगा
(d) नर्मदा
Q.42 :-   कुल कृषि क्षेत्र में सिंचित क्षेत्र की प्रतिशतता की दृष्टि से देश में उतर प्रदेश का कोनसा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   सरयू नहर परियोजना से उतर प्रदेश का कोनसा भाग लाभान्वित होता है?
(a) पूर्वी भाग
(b) पश्चिमी भाग
(c) मध्य भाग
(d) बुन्देलखंड
Q.44 :-   लवकुश बैराज कहा अवस्थित है?
(a) वाराणसी
(b) इलाहाबाद
(c) कानपुर
(d) लखनऊ
Q.45 :-   वायु अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र है?
(a) पूर्वी उतर प्रदेश
(b) पश्चिमी उतर प्रदेश
(c) उतरी उतर प्रदेश
(d) दक्षिणी उतर प्रदेश
Q.46 :-   सम्पूर्ण देश का कितना प्रतिशत चावल उतर प्रदेश उत्पादित करता है?
(a) 20%
(b) 13%
(c) 15%
(d) 33%
Q.47 :-   देश का प्रथम बागवानी कॉल सेंटर कहा है?
(a) लखनऊ
(b) वाराणसी
(c) कन्नोज
(d) इलाहाबाद
Q.48 :-   उतर प्रदेश में किसान मित्र योजना कब प्रारम्भ की गई?
(a) 2000
(b) 2001
(c) 2002
(d) 2003
Q.49 :-   एकीकृत धान्य विकास कार्यक्रम कब प्रारम्भ किया गया?
(a) 2009-10
(b) 2010-11
(c) 2011-12
(d) 2012-13
Q.50 :-   प्रदेश में सर्वाधिक चावल उत्पादक जिला है?
(a) झांसी
(b) वाराणसी
(c) शाहजहापुर
(d) बागपत
Change

Advertisement :