Forgot password?    Sign UP

UP GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   कपिलवस्तु वर्तमान उतर प्रदेश के किस जनपद में अवस्थित था?
(a) गोंडा
(b) गोरखपुर
(c) गोतम बुद्ध नगर
(d) सिद्धार्थ नगर
Q.2 :-   शर्की साम्राज्य की स्थापना कहा पर की गई?
(a) अवध
(b) दिल्ली
(c) जोनपुर
(d) पटना
Q.3 :-   उतर प्रदेश की राजधानी आगरा से इलाहाबाद कब बनी?
(a) 1850
(b) 1857
(c) 1858
(d) 1863
Q.4 :-   आगरा में राधास्वामी सत्संग की स्थापना किसने की?
(a) पं. मालवीय
(b) शिवदयाल साहब
(c) स्वामी श्रीद्दानंद
(d) स्वामी सहजानंद
Q.5 :-   चद्रशेखर आजाद किस स्थान पर शहीद हुए थे?
(a) दिल्ली
(b) इलाहाबाद
(c) कानपुर
(d) प्रतापगढ़
Q.6 :-   वह स्तूप स्थल जिसका सबंध उतर प्रदेश की किसी घटना से नही रहा है?
(a) सारनाथ
(b) साँची
(c) बोधगया
(d) कुशीनगर
Q.7 :-   आगरा व अवध को कब संयुक्त प्रांत बना दिया गया?
(a) 1872
(b) 1875
(c) 1877
(d) 1878
Q.8 :-   1909 में उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन कहा हुआ?
(a) आगरा
(b) वाराणसी
(c) लखनऊ
(d) कानपुर
Q.9 :-   1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कितनी सीटे मुस्लिमो के लिए आरक्षित थी?
(a) 65
(b) 70
(c) 64
(d) 72
Q.10 :-   आज कड़ा किस जिले में स्थित है?
(a) कोशाम्बी
(b) इलाहाबाद
(c) फतेहपुर
(d) बाँदा
Q.11 :-   सैय्यद सालार व मसूद गाजी की दरगाह कहा है?
(a) सहारनपुर
(b) बहराइच
(c) बाराबंकी
(d) लखनऊ
Q.12 :-   उदयन-वाससवदता की कथा सबंधित है?
(a) श्रावस्ती से
(b) कोशाम्बी से
(c) मथुरा से
(d) महिष्मति से
Q.13 :-   देवबंद किस जनपद में है?
(a) झाँसी
(b) मेरठ
(c) सहारनपुर
(d) बरेली
Q.14 :-   दक्षिणी पांचाल की राजधानी थी?
(a) चित्रकूट
(b) कन्नोज
(c) अहिच्छत्र
(d) काम्पिल्य
Q.15 :-   झांसी की स्थापना कब की गई?
(a) 1612 ई.
(b) 1613 ई.
(c) 1614 ई.
(d) 1615 ई.
Q.16 :-   डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल कहा है?
(a) कानपुर
(b) लखनऊ
(c) वाराणसी
(d) आगरा
Q.17 :-   काशी विश्वनाथ मन्दिर के शिखर को सोने से किसने जड्वाया?
(a) रणजीत सिंह
(b) राजा चेत सिंह
(c) राजा प्रभुनारायण
(d) दिलीप सिंह
Q.18 :-   ऐतिहासिक स्थल चोरी-चोरा किस जनपद में है?
(a) गोरखपुर
(b) देवरिया
(c) कुशीनगर
(d) बलिया
Q.19 :-   अमीर खुसरो का जन्म किस जनपद में हुआ था?
(a) कानपुर
(b) कन्नोज
(c) कासगंज
(d) जोनपुर
Q.20 :-   ख्याल गायन शेली का प्रतिपादक कोन है?
(a) बिरजू महाराज
(b) वल्लभाचार्य
(c) सूरदास
(d) अमीर खुसरो
Q.21 :-   उतर प्रदेश का सर्वाधिक प्रसिद्ध लोकगीत है?
(a) चेता
(b) बिरहा
(c) रसिया
(d) कजरी
Q.22 :-   पंडित रविशंकर का सबंध किस घराने से है?
(a) बनारस
(b) आगरा
(c) किराना
(d) लखनऊ
Q.23 :-   मोतीलाल नेहरु बाल संग्रहालय कहा है?
(a) कानपुर
(b) इलाहाबाद
(c) लखनऊ
(d) वाराणसी
Q.24 :-   नटवरी नृत्य उतर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?
(a) अवध
(b) ब्रज
(c) पूर्वांचल
(d) रूहेलखंड
Q.25 :-   राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान कहा है?
(a) वाराणसी
(b) गाजियाबाद
(c) लखनऊ
(d) इलाहाबाद
Q.26 :-   राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा योजना कब प्रारम्भ किया गया?
(a) 2009
(b) 2010
(c) 2011
(d) 2012
Q.27 :-   किंग जोर्ज दंत विज्ञान विश्वविधालय कहा है?
(a) इलाहाबाद
(b) मेरठ
(c) कानपूर
(d) लखनऊ
Q.28 :-   उतर प्रदेश भाषा संस्थान का गठन कब किया गया?
(a) 1985
(b) 1990
(c) 1994
(d) 1992
Q.29 :-   प्रथम विकलांग विश्वविधालय स्थापित किया जा रहा है?
(a) लखनऊ
(b) चित्रकूट
(c) कानपुर
(d) बाँदा
Q.30 :-   प्रेस सबंधी कानून गेंगिंग एक्ट कब आया था?
(a) 1856
(b) 1857
(c) 1858
(d) 1859
Q.31 :-   निजामुद्दीन ओलिया का जन्म कहा हुआ था?
(a) कन्नोज
(b) फर्रुखाबाद
(c) जालोन
(d) बदायु
Q.32 :-   मोतीलाल नेहरु का जन्म कहा हुआ था?
(a) वाराणसी
(b) इलाहाबाद
(c) लखनऊ
(d) कानपुर
Q.33 :-   त्रिशंकु किसकी कृति है?
(a) धर्मवीर भारती
(b) अज्ञेय
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) प्रेमचन्द्र
Q.34 :-   शेख फैजी किसके दरबार में रहता था?
(a) बाबर
(b) हुमायु
(c) अकबर
(d) शेरशाह
Q.35 :-   तात्या टोपे को कब फांसी दे दी गई?
(a) 1858
(b) 1857
(c) 1859
(d) 1860
Q.36 :-   उतर प्रदेश को कितने न्यायिक जिलो में बांटा गया है?
(a) 17
(b) 20
(c) 16
(d) 21
Q.37 :-   राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन उतर प्रदेश में कब किया गया?
(a) 2000
(b) 2002
(c) 2001
(d) 2008
Q.38 :-   उतर प्रदेश में दीवानी मामलो में सबसे निचे का न्यायालय किस का न्यायालय होता है?
(a) तहसीलदार
(b) मुंसिफ
(c) जिलाधिकारी
(d) जिला जज
Q.39 :-   उतर प्रदेश के उतर में कोनसी पर्वत श्रेणियां है?
(a) विन्ध्य
(b) शिवालिक
(c) कैमूर
(d) अमरकंटक
Q.40 :-   उतर प्रदेश में बंगाल की खाड़ी वाले मानसून को किस नाम से जानते है?
(a) पूर्वा मानसून
(b) पछुआ मानसून
(c) दक्षिणी मानसून
(d) उतरी -पूर्वी मानसून
Q.41 :-   निम्न में से किस नदी को राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 1 के रूप में प्रयोग किया जा रहा है?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) ब्रह्मापुत्र
(d) नर्मदा
Q.42 :-   सोन नदी का उद्गम किस राज्य में होता है?
(a) उतर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) झारखंड
Q.43 :-   हरियाली एक नयी योजना है?
(a) द्वितीय हरित क्रांति लाने के लिए
(b) मरुस्थल के वनीकरण के लिए
(c) बंजर भूमि के विकास के लिए
(d) गोचर भूमि के विकास के लिए
Q.44 :-   कन्हार सिंचाई परियोजना किस जनपद में अवस्थित है?
(a) मिर्जापुर
(b) सोनभद्र
(c) गाजीपुर
(d) भदोही
Q.45 :-   किस मृदा में जल धारण करने की क्षमता सर्वाधिक होती है?
(a) नवीन जलोढ़ मृदा
(b) पुरानी जलोढ़ मृदा
(c) लवणीय मृदा
(d) क्षारीय मृदा
Q.46 :-   उतर प्रदेश में ओसत जोत का आकार है?
(a) 1 हेक्टेयर
(b) 0.50 हेक्टेयर
(c) 0.75 हेक्टेयर
(d) 1.5 हेक्टेयर
Q.47 :-   उतर प्रदेश में आदर्श पुष्पोत्पादन केंद्र कहा है?
(a) वाराणसी
(b) कन्नोज
(c) बरेली
(d) लखनऊ
Q.48 :-   उतर प्रदेश में कितने राजकीय सूअर प्रजनन केंद्र है?
(a) 5
(b) 8
(c) 11
(d) 15
Q.49 :-   उतर प्रदेश में कितनी मृदा सर्वेक्षण इकाईया है?
(a) 10
(b) 15
(c) 20
(d) 25
Q.50 :-   प्रारम्भिक कृषि ऋण समितियां कृषक सदस्यों को कितने प्रतिशत ब्याज पर ऋण देती है?
(a) 3%
(b) 4%
(c) 5%
(d) 7%
Change

Advertisement :