Forgot password?    Sign UP

UP GK Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   उतर प्रदेश के किस नवपाषानिण पुरास्थल से धान की खेती के साक्ष्य मिले है?
(a) बेलन नदी घाटी
(b) गंगा नदी घाटी
(c) लोहदा नाला क्षेत्र
(d) कोल्डीहवा
Q.2 :-   पांचाल महाजनपद की राजधानी कामिप्लय का सम्बन्ध उतर प्रदेश के किस जनपद से है?
(a) बरेली
(b) फरुखाबाद
(c) एटा
(d) बदायूं
Q.3 :-   आगरा में जहाँगीरी महल का निर्माण किसने करवाया?
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहा
(d) ओरंगजेब
Q.4 :-   अवध का अंतिम नवाब कोन था?
(a) सफदरजंग
(b) आसफद्दोला
(c) वाजिद अली शाह
(d) शुजाउद्दोला
Q.5 :-   कांग्रेस के किस अधिवेशन में कांग्रेस व मुस्लिम लीग में समझोता हुआ?
(a) कानपुर
(b) लखनऊ
(c) वाराणसी
(d) इलाहाबाद
Q.6 :-   अब तक कितने प्रधानमंत्री उतर प्रदेश से सम्बन्धित थे?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 10
Q.7 :-   गोविन्द चन्द्र गह्ढ़वाल की रानी कुमारदेवी ने धर्मचक्र जीन विहार कहा बनवाया?
(a) बोधगया
(b) राजगृह
(c) कुशीनगर
(d) सारनाथ
Q.8 :-   बहलोल लोदी ने कब जोनपुर पर अधिकार कर लिया?
(a) 1475
(b) 1478
(c) 1477
(d) 1467
Q.9 :-   उतर प्रदेश के किस विश्वविधालय के समारोह में साइमन कमीशन के विरोध की अपील की गई?
(a) आगरा
(b) लखनऊ
(c) वाराणसी
(d) अलीगढ़
Q.10 :-   उतर प्रदेश में पर्यटन विभाग की स्थापना कब की गई?
(a) 1950
(b) 1956
(c) 1965
(d) 1971
Q.11 :-   मगहर किस जनपद में अवस्थित है?
(a) संत रविदास नगर
(b) संत कबीर नगर
(c) काशी
(d) मिर्जापुर
Q.12 :-   सिकन्दरा किस जिले में अवस्थित है?
(a) इलाहाबाद
(b) आगरा
(c) हाथरस
(d) बहराइच
Q.13 :-   उतर प्रदेश में चक्रतीर्थ एवं व्यास गद्दी कहा है?
(a) अयोध्या
(b) प्रयाग
(c) मथुरा
(d) नैमिषारण्य
Q.14 :-   म्हापरिनिर्वान मन्दिर कहा है?
(a) श्रावस्ती
(b) वाराणसी
(c) कुशीनगर
(d) गोरखपुर
Q.15 :-   मुहम्मद बिन तुगलक ने स्वर्णद्वारी की स्थापना कहा की थी?
(a) असनि
(b) चन्दावर
(c) कड़ा
(d) इटावा
Q.16 :-   शेख सलीम चिश्ती की दरगाह कहा है?
(a) अजमेर
(b) मथुरा
(c) आगरा
(d) फतेहपुर सीकरी
Q.17 :-   जनेश्वर मिश्र पार्क कहा है?
(a) अलीगढ
(b) इटावा
(c) लखनऊ
(d) कानपुर
Q.18 :-   असनी किस जनपद में है?
(a) इलाहाबाद
(b) गाजीपुर
(c) फतेहपुर
(d) कानपुर
Q.19 :-   राज्य ललित कला आकदमी कहा है?
(a) गाजियाबाद
(b) लखनऊ
(c) कानपुर
(d) वाराणसी
Q.20 :-   मेघदूत श्रृंखला किसने चित्रित की?
(a) असित कुमार ह्ल्दार
(b) जग्गनाथ मुरलीधर अहिवाशी
(c) हरिहर लाल मेढ
(d) रणवीर सिंह विष्ट
Q.21 :-   तबले एव सितार का आविष्कार किसने किया?
(a) हुसैन शर्की
(b) तानसेन
(c) बैजू बाबरा
(d) अमीर खुसरो
Q.22 :-   कार्तिक एक लोकनृत्य है?
(a) बुन्देलखंड का
(b) अवध का
(c) पूर्वांचल का
(d) रूहेलखं का
Q.23 :-   उतर प्रदेश क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र स्थित है?
(a) दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) इलाहाबाद
(d) जयपुर
Q.24 :-   राजकीय संग्राहलय उतर प्रदेश के किस जनपद में है?
(a) लखनऊ
(b) वाराणसी
(c) इलाहाबाद
(d) आगरा
Q.25 :-   राजकीय बोद्ध संग्राहलय कहा है?
(a) वाराणसी
(b) श्रावस्ती
(c) कोशाम्बी
(d) गोरखपुर
Q.26 :-   अनोपचारिक शिक्षा योजना कब से चलायी जा रही है?
(a) 1972
(b) 1974
(c) 1975
(d) 1978
Q.27 :-   स्वतंत्रता के पश्चात सर्वप्रथम किस जनपद में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की गई?
(a) वाराणसी
(b) आगरा
(c) इलाहाबाद
(d) कानपुर
Q.28 :-   उतर प्रदेश में कितने स्पोर्ट्स कॉलेज है?
(a) 01
(b) 4
(c) 3
(d) 2
Q.29 :-   सर्वहित कारक नामक साप्ताहिक का प्रकाशन कहा से किया गया?
(a) बनारस
(b) कानपुर
(c) लखनऊ
(d) आगरा
Q.30 :-   डॉ. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी फॉर हेंडीक्राफ्ट अवस्थित है?
(a) आगरा में
(b) इलाहाबाद
(c) कानपुर
(d) लखनऊ
Q.31 :-   मर्यादा परिपाटी नामक मासिक पत्र का प्रकाशन कहा से होता था?
(a) वाराणसी
(b) लखनऊ
(c) आगरा
(d) इलाहाबाद
Q.32 :-   राजा टोडरमल ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की?
(a) सैन्यसुधार
(b) प्रशासन
(c) भू-राजस्व
(d) शिक्षा
Q.33 :-   पंडित जवाहरलाल नेहरु का जन्म कहा हुआ?
(a) इलाहाबाद
(b) कानपुर
(c) वाराणसी
(d) उन्नाव
Q.34 :-   मुंशी प्रेमचन्द्र का जन्म किस जनपद में हुआ था?
(a) इलाहाबाद
(b) गाजीपुर
(c) वाराणसी
(d) आजमगढ़
Q.35 :-   अकबर ने किसे 2000 का मनसबदार बनाया?
(a) बैरम खां
(b) हाकिन्स
(c) बीरबल
(d) शेख फैजी
Q.36 :-   किस जनपद में सर्वाधिक विधानसभा सीटे है?
(a) लखनऊ
(b) वाराणसी
(c) इलाहाबाद
(d) आगरा
Q.37 :-   उतर प्रदेश में राज्य के विश्वविधालयो का कुलाधिपति कोन होता है?
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) मुख्य सचिव
(d) विधानसभा का अध्यक्ष
Q.38 :-   उतर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2012 में मुख्य निर्वाचन अधिकारी थे?
(a) अनीता मेश्राम
(b) उमेश सिन्हा
(c) अवनीश शर्मा
(d) मृत्युंजय कुमार
Q.39 :-   वर्तमान में उतर प्रदेश में कितने क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण है?
(a) 02
(b) 03
(c) 04
(d) 05
Q.40 :-   विध्यांचल पर्वतमाला का निर्माण किस काल में हुआ?
(a) प्री कैम्ब्रियन
(b) कैम्ब्रियन
(c) सिल्युरिन
(d) कार्बोनिफेरस
Q.41 :-   उतर प्रदेश का सबसे उतरी जिला कोनसा है?
(a) बिजनोर
(b) गाजियाबाद
(c) गोतम बुद्ध नगर
(d) सहारनपुर
Q.42 :-   यमुना नदी उतर प्रदेश में कहा से प्रवेश करती है?
(a) सहारनपुर
(b) मेरठ
(c) गाजियाबाद
(d) मथुरा
Q.43 :-   भारत की सिंचाई क्षमता का सर्वाधिक भाग पूरा होता है?
(a) वृहद परियोजनाओं से
(b) लघु एवं वृहद् परियोजनाओं से
(c) लघु परियोजनाओं से
(d) मध्यम परियोजनाओं से
Q.44 :-   ललितपुर बाँध किस नदी पर बनाया गया है?
(a) चम्बल
(b) टोस
(c) शहजाद
(d) केन
Q.45 :-   गहरे नलकूपों के निर्माण में किसान को अधितकतम कितने रूपये का अनुदान दिया जाता है?
(a) 1.5 लाख
(b) 1 लाख
(c) 75 हजार
(d) 50 हजार
Q.46 :-   उतर प्रदेश की प्रमुख नकदी फसल है?
(a) आलू
(b) कपास
(c) गन्ना
(d) तिलहन
Q.47 :-   भारतवर्ष में प्रथम कृषि विश्वविधालय की स्थापना कहा की गई थी?
(a) कानपुर
(b) फैजाबाद
(c) पंतनगर
(d) जबलपुर
Q.48 :-   राज्य में सर्वाधिक मक्का उत्पादित करने वाला जिला कोनसा है?
(a) फिरोजाबाद
(b) बहराइच
(c) बुलन्दशहर
(d) श्रावस्ती
Q.49 :-   पंडित दीनदयाल पशु चिकित्सा विश्वविधालय कहा है?
(a) आगरा
(b) मथुरा
(c) बरेली
(d) कानपुर
Q.50 :-   खलिहान अग्नि दुर्घटना सहायता योजना में न्यूनतम कितनी धनराशी की सहयता दी जाती है?
(a) 50000
(b) 30000
(c) 15000
(d) 75000
Change

Advertisement :