Forgot password?    Sign UP

Madhya Pradesh gk in hindi - MP gk Questions


Read here MP GK Questions and questions details. Also you can read from here MP Current Affairs and download the MP GK PDF Files in hindi.

Advertisement :

Q.604 :  मध्यप्रदेश के किस शहर में क्रिस्टल आई. टी. पार्क बनाया गया हैं ?
(a) ग्वालियर
(b) भोपाल
(c) इन्दौर
(d) जबलपुर
Answer : इन्दौर

Answer Details
Q.603 :  मध्यप्रदेश में कहां पर करेंसी प्रिंटिंग प्रेस हैं ?
(a) रायसेन
(b) देवास
(c) मंदसौर
(d) अशोकनगर
Answer : देवास

Answer Details
Q.602 :  मध्यप्रदेश में सिक्योरिटी पेपर मिल कहां पर हैं ?
(a) भोपाल
(b) होशंगाबाद
(c) झाबुआ
(d) उज्जैन
Answer : होशंगाबाद

Answer Details
Q.601 :  मध्यप्रदेश में योजना मण्डल का गठन किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1960
(b) 1980
(c) 2000
(d) 1972
Answer : 1972

Answer Details
Q.600 :  7 मार्च, 1953 ई. में प्रथम पंचवर्षीय योजना के तहत "गांधी सागर बांध" का शिलान्यास किसने किया था ?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(c) पण्डित जवाहर लाल नेहरू
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : पण्डित जवाहर लाल नेहरू

Answer Details
Q.599 :  मध्यप्रदेश राज्य में दूसरी पंचवर्षीय योजना की सही अवधी हैं ?
(a) 1960-1965 तक
(b) 1955-1960 तक
(c) 1965-1970 तक
(d) 1956-1961 तक
Answer : 1956-1961 तक

Answer Details
Q.598 :  मध्यप्रदेश राज्य में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना कब शुरु की गई थी ?
(a) 2008-09
(b) 2009-10
(c) 2010-11
(d) 2005-06
Answer : 2010-11

Answer Details
Q.597 :  मध्यप्रदेश की "राम रोटी योजना" किसके लिए चलाई थी ?
(a) ग्रामीण गरीब लोगों के लिए
(b) शहरी गरीब लोगों के लिए
(c) अनाथ बालको के लिए
(d) इनमें से किसी के लिए नहीं
Answer : शहरी गरीब लोगों के लिए

Answer Details
Q.596 :  मध्यप्रदेश में श्यामा प्रसाद मुखर्जी छात्रवृति योजना किसके लिए चलाई गई ?
(a) अनुसूचित जनजाति के छात्र, छात्राओं के लिए
(b) छात्राओं के लिए
(c) सभी वर्ग के छात्र, छात्राओं के लिए
(d) उपरोक्त सभी
Answer : सभी वर्ग के छात्र, छात्राओं के लिए

Answer Details
Q.595 :   मध्यप्रदेश राज्य में दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना की शुरुआत किस वर्ष की गई थी ?
(a) 2007
(b) 2008
(c) 2002
(d) 2004
Answer : 2004

Answer Details
2
3
4
5
6

Provide Comments :


Advertisement :