Forgot password?    Sign UP

Madhya Pradesh gk in hindi - MP gk Questions


Read here MP GK Questions and questions details. Also you can read from here MP Current Affairs and download the MP GK PDF Files in hindi.

Advertisement :

Q.254 :  "वेलस्पन सौर ऊर्जा संयंत्र" परियोजना का संबंध किस राज्य से हैं ?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्यप्रदेश
Answer : मध्यप्रदेश

Answer Details
Q.253 :  निम्न में से किस स्थान पर मध्यप्रदेश का पहला रत्न परिष्कृत केन्द्र स्थापित किया गया हैं ?
(a) छत्तरपुर
(b) जबलपुर
(c) पन्ना
(d) रीवा
Answer : जबलपुर

Answer Details
Q.252 :  प्रसिद्ध उपन्यासकार वृन्दावनलाल वर्मा ने "मृगनयनी" उपन्यास में किस राजा का चरित्र-चित्रण किया हैं ?
(a) छत्रसाल
(b) माधव राज सिंधिया
(c) राजा मानसिंह तोमर
(d) बाज बहादुर
Answer : राजा मानसिंह तोमर

Answer Details
Q.251 :  निम्नलिखित में से कौनसी परियोजना मध्य प्रदेश तथा गुजरात की संयुक्त परियोजना हैं ?
(a) नर्मदा घाटी
(b) तवा घाटी
(c) महानदी घाटी
(d) तुंगभद्रा घाटी
Answer : नर्मदा घाटी

Answer Details
Q.250 :  मध्य प्रदेश में बेरोजगार युवक-युवतियों के स्वरोजगार हेतु कौनसी योजना प्रारंभ की गई हैं ?
(a) दीनदयाल रोजगार योजना
(b) गोकुल ग्राम प्रकल्प योजना
(c) दीनदयाल समर्थ योजना
(d) उपयुक्त तीनों सही
Answer : दीनदयाल रोजगार योजना

Answer Details
Q.249 :  मध्यप्रदेश राज्‍य का सबसे बडा रेलवे स्‍टेशन कौन सा हैं ?
(a) जबलपुर
(b) इंदौर
(c) इटारसी
(d) भोपाल
Answer : इटारसी

Answer Details
Q.248 :  खजुराहो में कुल कितने मंदिरों का निर्माण किया गया हैं ?
(a) 82
(b) 86
(c) 87
(d) 85
Answer : 85

Answer Details
Q.247 :  मध्‍यप्रदेश में महिला आयोग का गठन कब हुआ?
(a) 2000 में
(b) 1998 में
(c) 1999 में
(d) 2001 में
Answer : 1998 में

Answer Details
Q.246 :  गुजरात के सरदार सरोवर बॉंध में मध्‍यप्रदेश की कितनी प्रतिशत साझेदारी हैं ?
(a) 70 प्रतिशत
(b) 57 प्रतिशत
(c) 60 प्रतिशत
(d) 50 प्रतिशत
Answer : 57 प्रतिशत

Answer Details
Q.245 :  मध्य्प्रदेश का एक मात्र जीवाष्म उद्यान कहॉं पर स्थित है?
(a) मण्डला में
(b) पन्ना में
(c) डिण्डोरी में
(d) सतना में
Answer : डिण्डोरी में

Answer Details
37
38
39
40
41

Provide Comments :


Advertisement :