Forgot password?    Sign UP

Bihar GK Questions


Read here Bihar GK Questions and questions details. Also you can read from here Bihar Current Affairs and download the Bihar GK PDF FIles in hindi.

Advertisement :

Q.560 :  रोहतासगढ़ के महल का निर्माण किस भवनों के अनुरूप किया गया है?
(a) फतेहपुर सीकरी
(b) ताजमहल
(c) लालकिला
(d) जामा मस्जिद
Answer : फतेहपुर सीकरी

Answer Details
Q.559 :  राजकुमार अजीम को किसने बिहार का सूबेदार बनाया था?
(a) मुहम्मदशाह
(b) शाहजहा
(c) जहांगीर
(d) ओरंगजेब
Answer : ओरंगजेब

Answer Details
Q.558 :  शेरशाह द्वारा अफगान राज्य की पुर्नस्थापना किस युद्ध के उपरान्त हुई?
(a) कन्नोज या बिलग्राम का युद्ध
(b) सूरजगढ़ा का योद्धा
(c) पानीपत का युद्ध
(d) दोरा का युद्ध
Answer : कन्नोज या बिलग्राम का युद्ध

Answer Details
Q.557 :  मिथिला या तिरहुत के कर्नाट राज्य का उदय 1097-98 ई. में किसके शासनकाल में हुआ था?
(a) रामपाल
(b) महिपाल
(c) धर्मपाल
(d) देवपाल
Answer : रामपाल

Answer Details
Q.556 :  किस चेरो राजा ने जगदीशपुर के मेले की शुरुआत की थी?
(a) बाघमल
(b) धिधूलिया
(c) फूलचंद
(d) मेदिनी राय
Answer : फूलचंद

Answer Details
Q.555 :  निम्नलिखित में से किसको बिहार का तीन बार सूबेदार बनाया गया था?
(a) मानसिंह
(b) शाइस्ता खां
(c) सईद खांन
(d) शुज्जान खान
Answer : सईद खांन

Answer Details
Q.554 :  तुगलककाल में बिहार की राजधानी कोन थी?
(a) दरभंगा
(b) बिहारशरीफ
(c) भागलपुर
(d) पटना
Answer : बिहारशरीफ

Answer Details
Q.553 :  बिहार में सैनिक अभियान आयोजित करनेवाला पहला सुलतान कोन था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Answer : इल्तुतमिश

Answer Details
Q.552 :  शाहजहा के काल में बिहार का सूबेदार कोन था?
(a) मुनीम खां
(b) शुज्जात खां
(c) सैफ खां
(d) शाईस्ता खां
Answer : शाईस्ता खां

Answer Details
Q.551 :  मुग़ल शासक जहांगीर ने 1621 में किसे बिहार का प्रांतपति नियुक्त किया था?
(a) राजकुमार अजीम को
(b) राजकुमार परवेज को
(c) राजकुमार अज्मिशुशान को
(d) राजकुमार खुरम को
Answer : राजकुमार परवेज को

Answer Details
43
44
45
46
47

Provide Comments :


Advertisement :