Forgot password?    Sign UP

Bihar GK Questions


Read here Bihar GK Questions and questions details. Also you can read from here Bihar Current Affairs and download the Bihar GK PDF FIles in hindi.

Advertisement :

Q.780 :  गांधीजी द्वारा चलाए गये सफल सत्याग्रह के साथ कोनसा स्थान जुडा हुआ है?
(a) पोरबंदर
(b) चोरा-चोरी
(c) चम्पारण
(d) नोआखली
Answer : चम्पारण

Answer Details
Q.779 :  बिहार में बिहपुर की घटना का सम्बन्ध किससे है?
(a) सांप्रदायिक दंगो से
(b) सत्याग्रह आंदोलन से
(c) भारत छोड़ो आन्दोलन से
(d) मुस्लिम लीग की अधिवेशन से
Answer : भारत छोड़ो आन्दोलन से

Answer Details
Q.778 :  भारत छोड़ो आंदोलन के दोरान फुलेना प्रसाद श्रीवास्तव की मृत्यु झंडा फहराने के क्रम में पुलिस की गोली से कहा पर हुई थी?
(a) चम्पारण
(b) सीवान
(c) छपरा
(d) आरा
Answer : सीवान

Answer Details
Q.777 :  जय प्रकाश नारायण किस आन्दोलन से सम्बन्धित थे?
(a) चम्पारण सत्याग्रह
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) वैयक्तिक सत्याग्रह आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
Answer : भारत छोड़ो आन्दोलन

Answer Details
Q.776 :  भारत के स्वतंत्रता के बाद स्वतंत्र बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कोन थे?
(a) महामाया प्रसाद
(b) जय रामदास दोलतराम
(c) श्री कृष्ण सिंह
(d) श्री अनुग्रह नारयण सिन्हा
Answer : श्री कृष्ण सिंह

Answer Details
Q.775 :  बिहार के किस नगर में 1921 के नगर पालिका चुनाव में सभी मत असहयोगीयो के पक्ष में पड़ा था?
(a) पटना
(b) छपरा
(c) मुजफ्फरपुर
(d) मुंगेर
Answer : मुजफ्फरपुर

Answer Details
Q.774 :  भारत छोड़ो आंदोलन के दोरान किसने सरकारी निति के विरोध में महाधिवक्ता के पद पर से त्यागपत्र दे दिया था?
(a) रामदयालु सिंह
(b) बलदेव सहाय
(c) मथुरा सिंह
(d) जगत नारायण लाल
Answer : बलदेव सहाय

Answer Details
Q.773 :  भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकांड कब हुआ?
(a) 11 अगस्त 1942 को
(b) 10 अगस्त 1942 को
(c) 11 अगस्त 1943 को
(d) 9 अगस्त 1942 को
Answer : 11 अगस्त 1942 को

Answer Details
Q.772 :  भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 9 अगस्त 1942 को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर किस जैल में रखा गया था?
(a) यरवदा
(b) छपरा
(c) बांकीपुर
(d) गया
Answer : बांकीपुर

Answer Details
Q.771 :  भारत छोड़ो आंदोलन के दोरान सरकार ने निम्न में से कोनसी अख़बार का प्रकाशन प्रारम्भ किया था?
(a) बिहार न्यूज
(b) पटना न्यूज
(c) इंडिया न्यूज
(d) इण्डिया नेशन
Answer : पटना न्यूज

Answer Details
21
22
23
24
25

Provide Comments :


Advertisement :