Forgot password?    Sign UP

SSC MTS Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   120, 119, 115, 106, 90, ?
(a) 75
(b) 65
(c) 77
(d) 62
Q.2 :-   लोहा : धातु :: ऑक्सीजन : ?
(a) श्वशन
(b) गैस
(c) बिना गंध
(d) जीवित
Q.3 :-   राज तथा अमन की वर्तमान आयु का अनुपात 4 : 3 है 5 वर्ष पश्चात अमन की आयु 23 वर्ष हो जायेगी राज की वर्तमान आयु क्या है?
(a) 26
(b) 28
(c) 24
(d) 20
Q.4 :-   यदि 4 x 3 x 2 x 6 = 6234 तथा 6 x 3 x 1 x 2 = 2136 हो तो 9 x 4 x 7 x 1 = ?
(a) 1479
(b) 9174
(c) 9471
(d) 1749
Q.5 :-   निम्नलिखित प्रशन में दिए गये विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए?
(a) बंगाली
(b) हिंदी
(c) गणित
(d) अंग्रेजी
Q.6 :-   23 : 25 :: 36 : ?
(a) 49
(b) 81
(c) 64
(d) 100
Q.7 :-   T, J की पुत्री है J, S का भाई है S, P की माता है T, P से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) चचेरी/ममेरी बहन
(b) माता
(c) बुआ
(d) भाभी
Q.8 :-   यदि 4 x 3 ÷ 6 = 1 तथा 15 x 4 ÷ 9 = 10 हो तो 16 x 3 ÷ 10 = ?
(a) 12
(b) 10
(c) 9
(d) 13
Q.9 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम संख्या युग्म को चुनिए?
(a) 5123 - 11
(b) 6934 - 23
(c) 1463 - 14
(d) 7132 - 13
Q.10 :-   BD : EH :: PX : ?
(a) SB
(b) RA
(c) RB
(d) SA
Q.11 :-   एक विशिष्ट कोड भाषा में CORD को FRUG लिखा जाता है इस कोड भाषा में LESS को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) OHVV
(b) OHWW
(c) OHVW
(d) OIVV
Q.12 :-   82, 101, 122, ?, 170, 197
(a) 146
(b) 145
(c) 142
(d) 143
Q.13 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम अक्षरों को चुनिए?
(a) DF
(b) KN
(c) SU
(d) GI
Q.14 :-   A, B तथा C किसी कार्य को 15 दिनों में पूरा करसकते है B तथा C उस कार्य को 20 दिनों में पूरा करते है A अकेला उस कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
(a) 40
(b) 60
(c) 45
(d) 75
Q.15 :-   500 लीटर के दूध के घोल में 40% दूध है कितना और दूध मिला दिया जाए ताकि इस घोल में दूध की मात्रा 60% बन जाए?
(a) 250
(b) 100
(c) 200
(d) 150
Q.16 :-   35% की छुट देने के बाद 7.14% की हानि होती है यदि केवल 20% छुट दी जाए तो लाभ का प्रतिशत क्या होगा?
(a) 11.11
(b) 12.5
(c) 14.28
(d) 16.66
Q.17 :-   एक परिमेय संख्या और उसके पारस्परिक का योग 61/30 है संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 5/6,6/5
(b) 5/6,7/5
(c) 7/6,6/5
(d) 7/6,7/5
Q.18 :-   एक 150 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 15 मीटर प्रति सेकेण्ड की गति से चलते हुए 300 मीटर लम्बे प्लेटफ़ॉर्म को पार करने में कितना समय लेगी?
(a) 10
(b) 15
(c) 30
(d) 45
Q.19 :-   एक लड़का 3 रु. प्रति की दर से 5 पेन्सिल , 2 रु. प्रति की दर से 3 रबड़ तथा 5 रु. प्रति की दर से 3 शार्पनर खरीदता है प्रति वस्तु ओसत व्यव क्या है?
(a) 3.27
(b) 3.5
(c) 4
(d) 5
Q.20 :-   3500 रु. की 3 वर्ष के लिए साधारण ब्याज वाली एक योजना में 16% प्रति वर्ष ब्याज दर से निवेश किया गया है 3 वर्ष बाद कितना मिश्रधन प्राप्त होगा?
(a) 5050
(b) 7200
(c) 4500
(d) 5180
Q.21 :-   N एक संख्या जो 17 से विभाजित है यदि (N+3) (N+5) को 17 से विभाजित किया जाता है तो शेषफल क्या होगा?
(a) 9
(b) 11
(c) 15
(d) 12
Q.22 :-   P, Q तथा R मिलकर किसी कार्य को 10 दिनों में पूरा कर सकते है P अकेला 30 दिनों में कार्य पूरा कर सकता है Q तथा R मिलकर उस कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकते है?
(a) 15
(b) 20
(c) 13
(d) 18
Q.23 :-   यदि एक वर्ग का विकर्ण 15 सेमी है तो वर्ग का क्षेत्रफल (सेमी.² में) क्या है?
(a) 112.5
(b) 250
(c) 30√2
(d) 15√2
Q.24 :-   एक वस्तु का अंकित मूल्य 750 रु. है तथा एक ग्राहक इसके लिए 600 रु. देता है छुट प्रतिशत क्या है?
(a) 20
(b) 30
(c) 10
(d) 15
Q.25 :-   दो संख्याओं का अनुपात 7 : 11 है यदि उनका अंतर 48 है तो दोनों में से छोटी संख्या कोनसी है?
(a) 60
(b) 72
(c) 84
(d) 96
Q.26 :-   पुर्तगालियों द्वारा कालीकट से ले जाए जाने वाले कालीकट के सूती कपड़े यूरोप में आमतोर पर क्या कहलाते है?
(a) कैलको
(b) कैलिको
(c) कोटेक्स
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   निम्नलिखित में से कोन भारत सरकार का अंग नही है?
(a) विधायिका
(b) कार्यपालिका
(c) मिडिया
(d) न्यायपालिका
Q.28 :-   वर्ष 2015-16 में भारत के लिए युरेनियम का सबसे बड़ा निर्यातक कोनसा देश है?
(a) अफगानिस्तान
(b) कनाडा
(c) इजराइल
(d) आस्ट्रेलिया
Q.29 :-   रविन्द्रनाथ टैगोर की गीतांजलि .............का संग्रह है?
(a) उपन्यास
(b) नाटकों
(c) कविताओं
(d) छोटी कहानियाँ
Q.30 :-   निम्नलिखित में से किसे एक गतिशील सजीव इकाई कहा जा सकता है?
(a) मृदा
(b) जल
(c) वायु
(d) वन
Q.31 :-   पृथ्वी की क्रस्ट में सबसे प्रचुर मात्रा कोनसी है?
(a) लोहा
(b) एल्युमिनियम
(c) चांदी
(d) तांबा
Q.32 :-   शरीर में सबसे छोटी रक्त वाहिका एक ..................है?
(a) केशिका
(b) धमनी
(c) वेना कावा
(d) नस
Q.33 :-   कोनसी काल्पनिक रेखा ग्लोब को दो बराबर भागों में बाटती है?
(a) कर्क रेखा
(b) मकर रेखा
(c) उपरोक्त में से कोई नही
(d) विषुवत रेखा
Q.34 :-   महान स्नानागार कहाँ स्थित है?
(a) सोत्काकोह में
(b) मोहनजोदड़ो में
(c) कालीबंगा में
(d) लोथल में
Q.35 :-   भारत ने अपने किस पड़ोसी देश के साथ पंचशील समझोते पर हस्ताक्षरित किया था?
(a) बांग्लादेश
(b) चीन
(c) पाकिस्तान
(d) श्रीलंका
Q.36 :-   अजंता की चित्रकारियाँ ................की कहानीयों को दर्शाती है?
(a) जातक
(b) तेनाली राम
(c) पंचतंत्र
(d) अकबर-बीरबल
Q.37 :-   मिश्रधातु के रूप में सोने को कठोर करने के लिए कोनसी धातु मिलाई जाती है?
(a) Cu
(b) Sn
(c) C
(d) Ag
Q.38 :-   एक फोटो सेल प्रकाश uऊर्जा को .........में बदल देता है?
(a) रासायनिक ऊर्जा में
(b) विधुत ऊर्जा में
(c) स्थितिज ऊर्जा में
(d) गतिज ऊर्जा में
Q.39 :-   Signal under martial law for people to remain indoors.
(a) Detention
(b) Curfew
(c) Red-Alert
(d) Cold-war
Q.40 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word, : Virtual
(a) Fundamental
(b) Implied
(c) Authentic
(d) Indirect
Q.41 :-   Find the correctly spelt word:
(a) criminol
(b) criminal
(c) criminual
(d) crimnal
Q.42 :-   Select the one which is opposite meaning of the given word : Pious
(a) sacred
(b) godly
(c) divine
(d) sinful
Q.43 :-   Choose the one which can be substituted for the given words/sentence : Reducation in tax or debt.
(a) rebate
(b) estimate
(c) preface
(d) ransom
Q.44 :-   Suraj is negligent ......................... attending his classes.
(a) to
(b) in
(c) towards
(d) about
Q.45 :-   Select the one which best expresses the meaning of the given word : Scatter
(a) disperse
(b) gather
(c) reconcile
(d) collect
Q.46 :-   Select the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases : Oily tongue
(a) hidden enemy
(b) foolish
(c) talk plainly
(d) flattery
Q.47 :-   The main (causes of this failure is) inadequate ability growth and character development.
(a) causes of these failure is
(b) cause of this failure are
(c) causes of this failure are
(d) no improvement
Q.48 :-   Find the correctly spelt word:
(a) autuumn
(b) autumn
(c) autum
(d) aoutmun
Q.49 :-   But what irked india time was (1)/ their attempt to extend the road (2)/ toward our border . (3)/ no error(4).
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q.50 :-   They use videos.................teach the kids.
(a) to
(b) for
(c) of
(d) in
Change

Advertisement :