Forgot password?    Sign UP

SSC MTS Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्नलिखित प्रशन में दिए गये विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए?
(a) सूर्य
(b) पृथ्वी
(c) बृहस्पति
(d) बुध
Q.2 :-   AG : ZT :: JD : ?
(a) UV
(b) QW
(c) PX
(d) OY
Q.3 :-   एक विशिष्ट कोड भाषा में VERBALको ZIVFEP लिखा जाता है इस कोड भाषा में REASONING को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) VIEWSRMRK
(b) VIKXSRMRK
(c) VIEWSTMRK
(d) VIEWSRNSM
Q.4 :-   3, 6, 9, 15, 24, 39, ?
(a) 57
(b) 56
(c) 63
(d) 58
Q.5 :-   निम्नलिखित प्रशन में दिए गये विकल्पों में से विषम अक्षरों को चुनिए?
(a) BE
(b) NU
(c) MO
(d) HI
Q.6 :-   निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गये शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नही बनाया जा सकता DISAMBIGUATION
(a) RATION
(b) BAIN
(c) SAND
(d) GAIN
Q.7 :-   एक विशिष्ट कोड भाषा में ODD क 22 तथा SAD को 23 लिखा जाता है इसी कोड भाषा में CUP को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 38
(b) 39
(c) 37
(d) 40
Q.8 :-   43, 53, 73, 83, 103, ?
(a) 113
(b) 123
(c) 173
(d) 163
Q.9 :-   पतलून : टाँगे :: टोपी : ?
(a) सिर
(b) गोल
(c) बचाना
(d) कपड़ा
Q.10 :-   यदि उतर-पूर्व को पूर्व कहा जाता है उतर को उतर-पूर्व कहा जाता है तथा उतर-पश्चिम को उत्तर कहा जाता है तो दक्षिण को क्या कहा जाएगा?
(a) पश्चिम
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उतर-पश्चिम
(d) पूर्व
Q.11 :-   यदि L का अर्थ ÷, Q का अर्थ +, N का अर्थ -, तथा T का अर्थ x हो तो 44 T 4 L 11 Q 6 = ?
(a) 17
(b) 14
(c) 22
(d) 88/17
Q.12 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम शब्द युग्म को चुनिए?
(a) पुस्तक : कागज
(b) घर : ईंट
(c) न्यायालय : वकील
(d) शरीर : अंग
Q.13 :-   123 : 6 :: 232 : ?
(a) 8
(b) 12
(c) 10
(d) 14
Q.14 :-   गोविन्द अपनी कुल यात्रा का 3/11 भाग रेलगाड़ी द्वारा तय करता है शेष 72 किमी बची दुरी वह बस द्वारा तय करता है उसकी कुल यात्रा कितनी है?
(a) 108
(b) 99
(c) 126
(d) 118
Q.15 :-   A, B तथा C किसी कार्य को क्रमशः 5, 10 तथा 15 दिनों में पूरा कर सकते है A, B तथा C ने साथ मिलकर उस कार्य को पूरा करने के लिए 8800 रु. लिए B का हिस्सा कितना होगा?
(a) 3200
(b) 2800
(c) 2400
(d) 1600
Q.16 :-   एक वस्तु को 7500 रु. में खरीदा तथा 9375 रु. में बेचा जाता है लाभ % क्या है?
(a) 20
(b) 25
(c) 18
(d) 27
Q.17 :-   8 अंको की सबसे छोटी संख्या ज्ञात करें जो की पूरी तरह से 121 से विभाज्य है?
(a) 10000045
(b) 10000076
(c) 10000024
(d) 10000055
Q.18 :-   5000 रु. की एक राशि को चक्रवृद्धि ब्याज की योजना में निवेश किया गया ब्याज दर 20% है यदि ब्याज का संयोजन अर्द्धवार्षिक हो तो एक वर्ष बाद ब्याज कितना होगा?
(a) 1000
(b) 2200
(c) 1050
(d) 1500
Q.19 :-   C और D ने क्रमशः 4000 रु. तथा 5000 रु. निवेश करके एक व्यापार शुरू किया है 3 महीने पश्चात C 1000 रु. निकाल लेता है जबकि D व्यापार शुरू होने के 6 महीने पश्चात 1000 रु. और निवेश करता है वर्ष के अंत में C का हिस्सा 3900 रु. है वर्ष के अंत में कुल लाभ क्या होगा?
(a) 7800
(b) 10500
(c) 8400
(d) 12200
Q.20 :-   दो बराबर क्षमता वाले बर्तनों में रस तथा क्रमशः 5 : 1 तथा 5 : 7 के अनुपात में है दोनों बर्तनों के मिश्रण को मिलाया जाता है तथा एक बड़े बर्तन में स्थानांतरित कर दिया जाता है नए मिश्रण में रस तथा जल का अनुपात क्या है?
(a) 3 : 2
(b) 5 : 3
(c) 1 : 2
(d) 5 : 4
Q.21 :-   पाइप A एक टंकी को 5 घंटे में भर सकता है तथा पाइप B उसे टंकी को 6 घंटे में भर सकता है उस भरी हुई टंकी को पाइप C 3 घंटे में खाली कर सकता है यदि सभी पाइपों को एक साथ खोल दिया जाएँ तो 6 घंटे बाद टंकी का कितना हिस्सा भर जाएगा?
(a) 2/9
(b) 1/5
(c) 1/3
(d) 2/3
Q.22 :-   एक 3900 रु. अंकित मूल्य वाली वस्तु को 21% की छुट पर बेचा गया वस्तु का विक्रय क्या है?
(a) 3129
(b) 3081
(c) 3189
(d) 3243
Q.23 :-   एक वस्तु का विक्रय मूल्य 2695 रु. है यदि 23% की छुट दी गई है तो अंकित मूल्य क्या है?
(a) 3700
(b) 3100
(c) 3800
(d) 3500
Q.24 :-   दो संख्याए 3 : 4 अनुपात में है यदि प्रत्येक में से 8 घटाया जाए तो नया अनुपात 17 : 24 हो जाता है दोनों संख्याए क्या है?
(a) 42 तथा 56
(b) 30 तथा 40
(c) 60 तथा 80
(d) 45 तथा 60
Q.25 :-   एक वस्तु को 1050 रु. में बेचने पर एक दुकानदार को 50% लाभ होता है 20% लाभ कमाने के लिए विक्रय मूल्य क्या होना चाहिए?
(a) 780
(b) 840
(c) 680
(d) 920
Q.26 :-   कर्क रेखा तथा मकर रेखा के बीच का क्षेत्र क्या है?
(a) शीतोष्ण कटिबंध
(b) शीत कटिबंध
(c) उष्णकटिबंध
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   शेर खां ने हुमायु को 1539 तथा 1540 में क्रमशः किन दो स्थानों पर पराजित किया था?
(a) आगरा तथा दिल्ली
(b) मालवा तथा गोदवाना
(c) चोसा तथा कन्नोज
(d) बेरार तथा चितोड़
Q.28 :-   निम्नलिखित में से कोनसे आर्थिक गतिविधियाँ प्राथमिक क्षेत्रक के अंतर्गत आती है?
(a) बेंक सेवायें
(b) डेरी
(c) परिवहन
(d) केवल B
Q.29 :-   निदर ए होक नार ए डाव नामक पुस्तक के लेखक कोन है?
(a) ब्रायन में.
(b) डेविड जे. आयशर
(c) खुर्शीद महमूद कसूरी
(d) कपिल इषापूरी
Q.30 :-   निम्नलिखित में से डीजल इंजन का आविष्कार किया था?
(a) ओटिस
(b) रुडोल्फ़ डीजल
(c) रेन लाइनेक
(d) लैरी पेज
Q.31 :-   नाइट्रेट, फास्फेट, धातुये आदि वाहित मल में किस प्रकार की अशुद्धियों के उदाहरण है?
(a) कार्बनिक
(b) अकार्बनिक
(c) पोषक तत्व
(d) उपरोक्त में से कोई नही
Q.32 :-   तापमान में वृद्धि के साथ एक पदार्थ का घनत्व सामान्तया ....................|
(a) बढ़ जाता है
(b) घट जाता है
(c) समान रहेगा
(d) पहले घटता है फिर बढ्त्ता है
Q.33 :-   हरे एवं कोमल तने वाले पोधे ...............कहलाते है?
(a) शाक
(b) झाडी
(c) वृक्ष
(d) इनमे से कोई नही
Q.34 :-   तारों के विभिन्न समूहों द्वारा बनाई गई विविध आकृतियाँ को क्या कहते है?
(a) ध्रुव तारा
(b) नक्षत्रमंडल
(c) ग्रह
(d) खगोलीय
Q.35 :-   मत्स्यन किस आर्थिक गतिविधि के क्षेत्रक के अंतर्गत आती है?
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) इनमे से कोई नही
Q.36 :-   द गॉड ऑफ़ स्मोल थिंग्स नामक पुस्तक के लेखक कोन है?
(a) नसीरूद्धीन शाह
(b) आर.डी.प्रधान
(c) विजय दारदा
(d) अरुंधती रॉय
Q.37 :-   प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 18 से .................वर्ष तक की आयु के सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध है?
(a) 50
(b) 75
(c) 60
(d) 80
Q.38 :-   नीबू का रस का ph4 है इसका अर्थ है की यह....................होता है?
(a) क्षारीय
(b) अम्लीय
(c) उदासीन
(d) इनमे से कोई नही
Q.39 :-   Find the correctly spelt word:
(a) leneint
(b) lenient
(c) linient
(d) lenent
Q.40 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases. Part and parcel
(a) Arguments foe and against
(b) Send the message
(c) Distribute and give away
(d) An essential part
Q.41 :-   Rohan preferred baseball ..........any other sport.
(a) to
(b) on
(c) than
(d) against
Q.42 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases. Do a good turn
(a) to help someone
(b) to put to death
(c) to prick the heart
(d) to cause grief
Q.43 :-   Find the correctly spelt word:
(a) financhal
(b) financial
(c) fianical
(d) fenancial
Q.44 :-   Select the one which best expresses the meaning of the given word : Shrink
(a) develop
(b) diminish
(c) expand
(d) stretch
Q.45 :-   Select the one which is opposite meaning of the given word : Charity
(a) donation
(b) stealing
(c) gifting
(d) offering
Q.46 :-   A rolling stone (gather no) mass.
(a) gathered many
(b) gathering much
(c) gathers no
(d) no improvement
Q.47 :-   Select the alternative which is the best substitute of the phrase : Art or craft making skill with hand.
(a) hovercraft
(b) handicraft
(c) statecraft
(d) spacecraft
Q.48 :-   Dharampal will be remain in jail (1)/ because of the other cases (2)/ pending against him.(3)/ no error (4)
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q.49 :-   Either father or his sons ............tea.
(a) makes
(b) make
(c) has made
(d) is making
Q.50 :-   Select the one which best expresses the meaning of the given word : Rumour
(a) proof
(b) truth
(c) hearsay
(d) reality
Change

Advertisement :