Forgot password?    Sign UP

SSC MTS Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   यदि 6 @ 7 @ 3 = 16 तथा 4 @ 5 @ 1 = 10 हो तो 9 @ 7 @ 6 = ?
(a) 21
(b) 22
(c) 20
(d) 29
Q.2 :-   निम्नलिखित प्रशन में दिए गये विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए?
(a) पुस्तक
(b) कलम
(c) पेन्सिल
(d) मार्कर
Q.3 :-   226 : 213 :: 302 : ?
(a) 289
(b) 243
(c) 294
(d) 263
Q.4 :-   सुमित तथा विक्रम की वर्तमान आयु का अनुपात 4 : 3 है 5 वर्ष पश्चात सुमित की आयु 25 वर्ष होगी विक्रम की वर्तमान आयु क्या है?
(a) 20
(b) 15
(c) 10
(d) 12
Q.5 :-   1.Wept 2.Wings 3.Winger 4.Waller 5.Wesley
(a) 13245
(b) 41532
(c) 41523
(d) 45123
Q.6 :-   निम्नलिखित प्रशन में दिए गये विकल्पों में से विषम संख्या को चुनिए?
(a) 36
(b) 215
(c) 169
(d) 49
Q.7 :-   EGO : FHP :: MAN : ?
(a) NBP
(b) NCO
(c) NCM
(d) NBO
Q.8 :-   एक विशिष्ट कड भाषा में BREAD को 96541 तथा HORSE को 78605 लिखा जाता है इस कोड भाषा में BORED को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 70851
(b) 16589
(c) 98651
(d) 70589
Q.9 :-   67, 64, 59, 52, ?
(a) 43
(b) 47
(c) 45
(d) 49
Q.10 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम अक्षरों को चुनिए?
(a) CD
(b) KM
(c) WX
(d) PQ
Q.11 :-   श्याम एक बिंदु से चलना आरंभ करता है वह 10 किमी उतर की और चलता है फिर वह पूर्व की और मुड़कर 12 किमी चलता है फिर वह दक्षिण की और मुड़कर 8 किमी चलता है फिर वह पश्चिम की और मुड़कर 16 किमी चलता है श्याम अपने आरंभिक बिंदु से किस दिशा में है?
(a) पश्चिम
(b) उतर
(c) उतर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम
Q.12 :-   14 ? 8 ? 16 ? 4 = 16
(a) +, ÷ तथा -
(b) x, + तथा -
(c) ÷, + तथा x
(d) +, ÷ तथा x
Q.13 :-   यदि A , B से 20% कम है तो B , A से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 16.66
(b) 20
(c) 25
(d) 10
Q.14 :-   किस संख्या का 16% , 480 के 20% के बराबर है?
(a) 520
(b) 680
(c) 650
(d) 600
Q.15 :-   निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गये शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नही बनाया जा सकता PROJECTIONS
(a) POISON
(b) INJECTION
(c) PROJECT
(d) SECTION
Q.16 :-   दो संख्याओं का अनुपात 6 : 11 है तथा उनका अंतर 65 है दोनों संख्याओं में से छोटी संख्या क्या है?
(a) 58
(b) 78
(c) 65
(d) 52
Q.17 :-   एक वस्तु का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से 50% ज्यादा है यदि 10% की छुट दी जाए तो लाभ का प्रतिशत क्या होगा?
(a) 35
(b) 40
(c) 45
(d) 30
Q.18 :-   एक दुकानदार अपनी मेज के मूल्य को क्रय मूल्य से 30% अधिक अंकित करता है वह अपने ग्राहकों को अंकित मूल्य पर 12% की छुट देता है लाभ प्रतिशत क्या है?
(a) 14.4
(b) 18
(c) 16.66
(d) 12.5
Q.19 :-   7 क्रमागत संख्याओं का ओसत A है यदि 2 संख्याएँ जो इन 7 संख्याओं से पहले है भी ली जाएँ तो नया ओसत क्या होगा?
(a) A - 1
(b) A -0.5
(c) A + 1.5
(d) A
Q.20 :-   गाड़ी के ड्राइविंग पहिये का व्यास 154 सेमी है 33 किलोमीटर प्रति घंटे की गति रखने के लिए पहिये की रेवोल्यूशन प्रति मिनट की गणना करें?
(a) 114
(b) 112
(c) 108
(d) 110
Q.21 :-   दो संख्याओं का योग बड़ी संख्या का 140% है यदि छोटी संख्या 18 है तो बड़ी संख्या का मान क्या है?
(a) 27
(b) 36
(c) 54
(d) 45
Q.22 :-   2200 रु. की चक्रवृद्धि ब्याज वाली एक योजना में निवेश किया गया यदि ब्याज की दर 10% प्रतिवर्ष है तो 2 वर्ष में कितना ब्याज कमाया गया है?
(a) 462
(b) 628
(c) 576
(d) 682
Q.23 :-   300 में ऐसी कोनसी सबसे छोटी संख्या घटाई जाए ताकि परिणामी संख्या 9 से पूर्णतया विभाजित हो जाए?
(a) 5
(b) 3
(c) 6
(d) 1
Q.24 :-   √36 + √81 + √16 का मान क्या है?
(a) 8
(b) 9
(c) 6
(d) 7
Q.25 :-   प्रतिदिन 15 घंटे कार्य करके गोल्डी किसी कार्य को 24 दिनों में पूरा कर सकता है कार्य को 18 दिनों में समाप्त करने के लिए उसे प्रतिदिन कितने घंटे काम करना होगा?
(a) 20
(b) 19
(c) 18
(d) 17
Q.26 :-   कोनसी कला ग्रीको-बोद्ध कला के नाम से जानी जाती है?
(a) गांधार कला
(b) मथुरा कला
(c) मधुबनी कला
(d) शुंग कला
Q.27 :-   जब वायु ऐसे अनचाहे पदार्थ के द्वारा संदूषित हो जाती है जो सजीव तथा निर्जीव दोनों के लिए हानिकारक है इसे .............कहते है?
(a) जल प्रदूषण
(b) वायु प्रदूषण
(c) मृदा प्रदूषण
(d) ध्वनि प्रदूषण
Q.28 :-   धातु के तार में बिजली का प्रवाह किससे बना है?
(a) इलेक्ट्रोन
(b) प्रोटोन
(c) न्यूटोन
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   रतोंधी के कारण ...............होती है?
(a) जल का कम सेवन
(b) पीनियल ग्रन्थि का अति स्त्रावण
(c) विटामिन ए की कमी
(d) एक्स गुणसूत्र द्वारा जनित आनुवांशिकता
Q.30 :-   भारत में प्रथम मुग़ल शासक कोन था?
(a) अकबर
(b) बाबर
(c) बलबन
(d) उमर शेख
Q.31 :-   विश्व का सबसे विस्तृत लिखित संविधान किस देश का है?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) श्रीलंका
Q.32 :-   निम्नलिखित में से कोन भारत तथा चीन के मध्य एक अंतर्राष्ट्रीय सीमा है?
(a) रेडक्लिफ रेखा
(b) मैकमोहन रेखा
(c) पाक जलसंधि
(d) डूरंड रेखा
Q.33 :-   2016 का सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी पुरस्कार किसने जीता?
(a) क्रिस्टीयानो रोनाल्डो
(b) वेन रूनी
(c) नेमार जूनियर
(d) इनमे से कोई नही
Q.34 :-   प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना निम्नलिखित में से किन्हें बीमा रक्षण प्रदान करता है?
(a) केवल रबी फसलें
(b) केवल खरीफ फसल
(c) रबी तथा खरीफ फसले दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.35 :-   एक पिंड पर किया गया कार्य ..............होता है?
(a) केवल एक सदिश राशि
(b) केवल एक मापक राशि
(c) मापक तथा सदिश दोनों
(d) न तो मापक न ही सदिश
Q.36 :-   निम्नलिखित में से कोनसा अंग श्वासनली को नष्ट होने से रोकता है?
(a) डायाफ्राम
(b) पसलियाँ
(c) मांसपेशियां
(d) उपास्थि डिस्क
Q.37 :-   गोतम बुद्ध को ज्ञान कहाँ प्राप्त हुआ था?
(a) सारनाथ
(b) बोधगया
(c) वाराणसी
(d) लुम्बिनी
Q.38 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word, : Stationary
(a) immbile
(b) stable
(c) permanent
(d) unsteady
Q.39 :-   Return the same of attack.
(a) Confiscate
(b) Retaliate
(c) Subjugate
(d) Alleviate
Q.40 :-   One which is opposite in meaning of the given word: Humility
(a) Meekness
(b) Reserve
(c) Arrogance
(d) Shyness
Q.41 :-   A stranger entered ...................... room and closed all the windows.
(a) in
(b) the
(c) into
(d) up
Q.42 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : Eventual
(a) intermediate
(b) preliminary
(c) ultimate
(d) prior
Q.43 :-   Select the one which best expresses the meaning of the given word : Relish
(a) detest
(b) hate
(c) adore
(d) loathe
Q.44 :-   Find the correctly spelt word:
(a) leciense
(b) license
(c) licinse
(d) licenca
Q.45 :-   She prayed that her sister ...................safely.
(a) might arrive
(b) would arrive
(c) arrived
(d) may arrive
Q.46 :-   Select the one which best expresses the meaning of the given word : Lurk
(a) ignore
(b) rush
(c) sneak
(d) come
Q.47 :-   Select the one which is opposite meaning of the given word : Critical
(a) analytical
(b) complimentary
(c) sharp
(d) acute
Q.48 :-   Select the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases : To work like a dog
(a) to work very slowly
(b) very moody
(c) to work very hard
(d) to work untimely
Q.49 :-   Indian restaurants (distributing food), indian businesses are throwing open their premises to provide accommodation.
(a) were distributing food
(b) are distributing food
(c) should distributing food
(d) no improvement
Q.50 :-   Select the alternative which is the best substitute of the phrase : Belief not based on reason or knowledge.
(a) concept
(b) fact
(c) ritual
(d) superstition
Change

Advertisement :