Forgot password?    Sign UP

SSC CHSL Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्न में से कोनसी विशेषता भारतीय संविधान का नही है?
(a) लिखित संविधान
(b) धर्मनिरपेक्ष एवं प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(c) अधिक लोचशील
(d) संसदीय प्रणाली की सरकार
Q.2 :-   सिंधुवासी किसकी उपासना नही करते है?
(a) विष्णु
(b) प्रकृति देवी
(c) स्वास्तिक चिंह
(d) मातृदेवी
Q.3 :-   सिन्धुवासियो ने सर्वप्रथम किसकी खेती की थी?
(a) गेहू
(b) कपास
(c) चावल
(d) जो
Q.4 :-   राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान नही कर सकते?
(a) लोकसभा में मनोनीत सदस्य
(b) राज्यसभा में मनोनीत सदस्य
(c) विधान परिषद सदस्य
(d) उपर्युक्त सभी
Q.5 :-   मदुरा या मदुराई नगर किन शासको की राजधानी थी?
(a) चेर
(b) चोल
(c) पांड्य
(d) उपर्युक्त सभी
Q.6 :-   फराजी आन्दोलन का कारण था?
(a) इस्लाम पर ईसाई मिशनरियों का आक्रमण
(b) हिंदू प्रधान समाज के विरुद्ध लड़ाई
(c) हिदू सूदखोरों द्वारा शोषण
(d) मुस्लिम काश्तकारों का पुलिस द्वारा दमन
Q.7 :-   निम्न में से किस सुलतान के नाम का कोई सिक्का प्राप्त नही होता?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) गयासुद्दीन तुगलक
Q.8 :-   अपने लक्ष्य के रूप में पूर्ण स्वराज्य की घोषणा के समय कांग्रेस के अध्यक्ष थे?
(a) बालगंगाधर तिलक
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) सुभाषचन्द्र बोस
(d) लाला लाजपत राय
Q.9 :-   शेरशाह सूरी ने किस आधार पर राजस्व निर्धारण किया था?
(a) जमीन की माप पर
(b) फसल उत्पादन पर
(c) फसलो के आम सर्वेक्षण पर
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   विश्व की सबसे गहरी झील कोनसी है?
(a) बैकाल झील
(b) सांभर झील
(c) टिटिकाका
(d) लेक वाँन
Q.11 :-   प्राचीन भारतीय इमारतो एवं स्मारकों को सुरक्षित रखने के लिए बहुत से कदम उठाने वाला वायसराय था?
(a) लार्ड एल्गिन
(b) लार्ड रिपिन
(c) लार्ड कर्जन
(d) लार्ड डफरिन
Q.12 :-   फ्लोपी में डाटा ............. के रूप में रिकार्ड होता है?
(a) मैग्नेटिक क्षेत्र
(b) ओप्टिकल क्षेत्र
(c) इलेक्ट्रिकल क्षेत्र
(d) इलेट्रोनिक क्षेत्र
Q.13 :-   पंजाब को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाने वाला गवर्नर जनरल था?
(a) लार्ड कार्नवालिस
(b) लार्ड डल्होजी
(c) लार्ड कर्जन
(d) लार्ड मिंटो
Q.14 :-   The shocked world watched .............. as the WTC collapsed.
(a) strikingly
(b) silently
(c) incredibly
(d) incredulously
Q.15 :-   My mother educated me,............. she got me a good job.
(a) moreover
(b) as
(c) soon
(d) nevertheless
Q.16 :-   ..............is a wounder.
(a) she had been kidnapped
(b) what she had done
(c) that she has been kidnapped
(d) none of these
Q.17 :-   A public figure hates to be the .......... of a cartoonist.
(a) model
(b) subject
(c) favourite
(d) butt
Q.18 :-   I say ......... i mean.
(a) that
(b) what
(c) as
(d) all of these
Q.19 :-   Are you........or left-handed.
(a) right
(b) write
(c) rite
(d) kleft
Q.20 :-   He had his............... on a tweed jacked.
(a) I
(b) ear
(c) eye
(d) ewe
Q.21 :-   ............people are doing business online today.
(a) a lot
(b) alot
(c) allot
(d) ab
Q.22 :-   You had better ...............in her house overnight.
(a) not stayed
(b) not stay
(c) not to stay
(d) none of these
Q.23 :-   During rainy season this stream was................. .
(a) overflowed
(b) overflow
(c) overflown
(d) none of these
Q.24 :-   The plan of the enemy to blow............... the fly-over was foiled by the police.
(a) over
(b) down
(c) up
(d) none of these
Q.25 :-   He has said so out of affection, do not take it to heart.
(a) in heart
(b) it in the heart
(c) by the heart
(d) no improvement
Q.26 :-   ट्रेक्टर : ट्राली : घोडा : ?
(a) इंजन
(b) गाड़ी
(c) अस्तबल
(d) जीन
Q.27 :-   निम्नलिखित में से कोनसा अन्यो से भिन्न है?
(a) टेलीफोन
(b) टेलीवीजन
(c) अखबार
(d) रेडियो
Q.28 :-   यदि 7-7 = 35, 6-6 = 24, तो 9-9 = ?
(a) 81
(b) शून्य
(c) 63
(d) 36
Q.29 :-   अंग्रेजी वर्णमाला में आपके दांये से 11वें अक्षर के बांये और 8वाँ अक्षर कोनसा होगा?
(a) g
(b) w
(c) f
(d) h
Q.30 :-   यदि PROBATIVEशब्द के 1,3,6,9वें अक्षरों को केवल एक बार प्रयोग करते हुए कोई अर्थपूर्ण शब्द बनता है तो उस शब्द का पहला अक्षर कोनसा होगा?
(a) P
(b) B
(c) A
(d) T
Q.31 :-   K, B से ज्यादा सुंदर है, B, Y के समान नही है, J, B या Y के समान सुन्दर नही है, तो सुन्दरता की कोटि में सबसे निचले स्तर पर कोन है?
(a) B
(b) J
(c) Y
(d) K
Q.32 :-   15, 31, 64, 131, ?
(a) 266
(b) 256
(c) 192
(d) 524
Q.33 :-   महासागर : तालाब :: किलोमीटर : ?
(a) सेंटीमीटर
(b) मीटर
(c) मिलीमीटर
(d) डेसीमीटर
Q.34 :-   कैंची : कपड़ा :: ?
(a) पत्थर : ग्राईन्डर
(b) कुल्हाड़ी : लकड़ी
(c) छुरी : पत्थर
(d) बंदूक : शिकार
Q.35 :-   निम्नलिखित शब्दों में से असंगत शब्द का चयन कीजिए?
(a) निर्देश देना
(b) शिक्षा देना
(c) व्याख्या
(d) पढाना
Q.36 :-   1.पचाना 2. पकाना 3. चबाना 4. निगलना 5. स्वाद लेना
(a) 1,2,3,4,5
(b) 5,2,3,4,1
(c) 2,5,3,4,1
(d) 2,4,3,5,1
Q.37 :-   किसी तालाब में पानी की मात्रा हर घंटे में दोगुनी हो जाती है इस प्रकार वह 10 घंटे में पूरा भर जाता है तो बताओ वह आधा कितने समय में भरेगा?
(a) 5 घंटे
(b) 7 घंटे
(c) 9 घंटे
(d) 11 घंटे
Q.38 :-   किसी घड़ी की दोनों सुइयों प्रात 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक कुल कितनी बार अतिव्यापित होगी?
(a) 4 बार
(b) 6 बार
(c) 5 बार
(d) इनमे से कोई नही
Q.39 :-   गोपाल सोमवार को 3 किमी. 55 मीटर व मंगलवार को 4 किमी. 9 मी. चला वह दो दिन में मिलकर कितनी दुरी चला?
(a) 7.604 किमी.
(b) 7.064 किमी.
(c) 8.604 किमी.
(d) 7.640 किमी.
Q.40 :-   सोहन ने अपनी आय का 5% भोजन पर खर्च किया व शेष का 5% कर भर दिया तो उसके पास कुल आय के 90% से 20 रु अधिक बच गये उसकी आय क्या थी?
(a) 9000
(b) 8000
(c) 18000
(d) 14000
Q.41 :-   एक सेना के 6396 सैनिको को ठोस वर्ग में खड़ा करने पर ज्ञात हुआ की 4 सैनिक कम पड़ते है तो प्रत्येक पंक्ति में कितने सैनिक होंगे?
(a) 90
(b) 180
(c) 80
(d) 100
Q.42 :-   प्रथम 10 अभाज्य संख्याओ का ओसत है?
(a) 12.9
(b) 13
(c) 14.3
(d) 15
Q.43 :-   500 रु. पर 5% वार्षिक ब्याज दर पर 1 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज होगा जबकि ब्याज अर्द्धवार्षिक देय हो?
(a) 25 रु.
(b) 25.31 रु.
(c) 25.62 रु.
(d) 27.50 रु.
Q.44 :-   एक घड़ी को 1620 रूपये में बेचने से 8 % का लाभ होता है इस घड़ी पर 16 % लाभ कमाने के लिए विक्रय मूल्य क्या होगा?
(a) 1636 रूपये
(b) 1740 रूपये
(c) 1800 रूपये
(d) 1840 रूपये
Q.45 :-   1600 रु. अंकित मूल्य की वस्तु व्यापारी क्रमश 12.5 तथा 10% बट्टा देता है तो वस्तु का विक्रय मूल्य है?
(a) 1260
(b) 1280
(c) 1320
(d) 1350
Q.46 :-   500 फीट लम्बी एक रेलगाड़ी 700 फीट लम्बे एक प्लेटफोर्म को 10 सेंकेण्ड में पार कर लेती है तदनुसार उस रेलगाड़ी की गति कितनी है?
(a) 70 फीट/से.
(b) 85 फीट/से.
(c) 100 फीट/से.
(d) 120 फीट/से.
Q.47 :-   निम्न में से अभाज्य संख्या है?
(a) 682
(b) 360
(c) 461
(d) 264
Q.48 :-   1600 का 2 वर्ष तीन माह में साधारण ब्याज 2.52 हिया ब्याज की दर वार्षिक क्या है?
(a) 8%
(b) 7%
(c) 9%
(d) 11%
Q.49 :-   25 मी/से की चाल से जा रही गाड़ी 60 मिनट में कितने किमी दुरी तय करेंगी?
(a) 112.5 किमी
(b) 11.25 किमी
(c) 90 किमी
(d) 67.5 किमी
Q.50 :-   6 सेमी त्रिज्या के अर्द्धगोले की पिघलाकर 75 सेमी ऊंचाई के शंकु में बदला जाता है इस शंकु के आधार की त्रिज्या क्या होगी?
(a) 2.4 सेमी
(b) 2.0 सेमी
(c) 4.2 सेमी
(d) 1.4 सेमी
Change

Advertisement :