Forgot password?    Sign UP

SSC CHSL Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   संसदीय प्रजातंत्र में प्रधानमंत्री अन्य मंत्रियो की तुलना में -------
(a) समान लोगो में प्रथम होता है
(b) सभी मंत्रियो में समान होता है
(c) अ व् ब दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
Q.2 :-   कब व किस संविधान संशोधन में मताधिकार आयु 21 से 18 वर्ष हुई?
(a) 1961, 61वें
(b) 1978, 44वें
(c) 1976, 42वें
(d) 1989, 61वें
Q.3 :-   अहमदशाह अब्दाली का सर्वप्रथम किस मराठा नायक से युद्ध हुआ?
(a) रघुनाथ राव
(b) मल्हार राव
(c) दत्ताजी सिंधिया
(d) महादजी सिंधिया
Q.4 :-   आर्य शब्द का सर्वप्रथम उल्लेख मिलता है?
(a) अवेस्ता में
(b) दिव्य प्रबन्धन में
(c) ऋग्वेद में
(d) बाइबिल में
Q.5 :-   उपवास द्वारा शरीर का अंत के लिए जैन साहित्य में नाम मिलता है?
(a) पुद्गल
(b) सल्लेखना
(c) अणुव्रत
(d) निर्जरा
Q.6 :-   निम्नलिखित में से किसे ग्रांड ओल्ड मेन ऑफ़ इण्डिया के नाम से जाना जाता है?
(a) दादाभाई नोरोजी
(b) चितरंजन दास
(c) फिरोजशाह मेहता
(d) डब्ल्यू सी. बनर्जी
Q.7 :-   ह्वेनसांग ने स्वदेश जाने के लिए किस स्थल पर हर्ष से विदाई ली थी?
(a) कनोज
(b) प्रयाग
(c) मगध
(d) दक्षिण कोशल
Q.8 :-   किस चिश्ती संत की रचनाय सिक्खों के आदि ग्रन्थ में संकलित है?
(a) बाबा फरीद
(b) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(c) निजामुद्दीन ओलिया
(d) सलीम चिश्ती
Q.9 :-   किसका शासनकाल स्थापत्य का स्वर्णकाल कहलाता था?
(a) अकबर
(b) शाहजहाँ
(c) हुमायु
(d) जहांगीर
Q.10 :-   दीन-ए-इलाही था?
(a) एक नवीन धर्म
(b) एक धार्मिक पंथ
(c) एक उपाधि
(d) एक धार्मिक ग्रन्थ
Q.11 :-   मानव शरीर में डिहाइड्रेशन निम्न पदार्थो की कमी के कारण हो जाता है?
(a) विटामीन
(b) लवण
(c) हार्मोन
(d) जल व लवण
Q.12 :-   निम्न में से वाइरस जनित रोग है?
(a) खसरा
(b) हैजा
(c) स्कर्वी
(d) टाइफाइड
Q.13 :-   The twenty men ............ had a gun.
(a) one
(b) all
(c) each
(d) every
Q.14 :-   Seeing........... a barking dog was running towards her, she............ shedding tears.
(a) what, started
(b) that, had start
(c) that, started
(d) which, started
Q.15 :-   I shall leave...............america next month.
(a) to
(b) down
(c) off
(d) for
Q.16 :-   Saurav ganguly.................a century in that match.
(a) played
(b) scored
(c) hit
(d) bowled
Q.17 :-   He could not possess the very thing which he most........,
(a) valued
(b) appreciated
(c) delighted
(d) preferred
Q.18 :-   .............of his movies is superhit.
(a) some
(b) many
(c) many a
(d) none
Q.19 :-   He always makes so much noise when he ...................,
(a) chews
(b) choose
(c) chewed
(d) cheau
Q.20 :-   Only.........can make my life complete.
(a) ewe
(b) you
(c) yew
(d) none of these
Q.21 :-   He did not eat his.................dessert.
(a) portion
(b) proportion
(c) ark
(d) are
Q.22 :-   The police officer denied................callous to the undertrial.
(a) to be
(b) benig
(c) to have been
(d) none of these
Q.23 :-   Nothing can deter him.................. pursuing his aim of life.
(a) for
(b) from
(c) in
(d) none of these
Q.24 :-   His letters to his ward speak volumes for his forbearance and good sense.
(a) show indications of
(b) speak ill of
(c) are intended to impress
(d) serve as strong testimony
Q.25 :-   Though he has several interim plans, his ...............aim is to become a billionaire.
(a) abosolute
(b) determined
(c) only
(d) ultimate
Q.26 :-   कुता : पिल्ला :: -: -:
(a) गाय - बैल
(b) भेड़ - बकरी
(c) भेड़ - मेमना
(d) बिल्ली - चूहा
Q.27 :-   निम्नलिखित में से कोनसा अन्यो से भिन्न है?
(a) 12
(b) 25
(c) 37
(d) 49
Q.28 :-   एक जंगल में कुछ तितर बैठे है जिनमे एक तितर के आगे दो तितर है तथा एक तितर के पीछे दो तितर बैठे है दो तीतरों के बीच में एक एक तितर बैठा है आगे भी तितर है , पीछे भी तितर है , तो बताइए कुल कितने तितर है?
(a) 3
(b) 5
(c) 7
(d) 6
Q.29 :-   यदि अंग्रेजी वर्णमाला के द्वितीय अर्द्धांश को विपरीत क्रम में लिखा जाए तो दांये से 18वें अक्षर के दांये चोथा अक्षर क्या होगा?
(a) n
(b) p
(c) m
(d) b
Q.30 :-   अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर C से J को N से U को तक के साथ क्रमशः अदल-बदल कर देने के बाद नवीन क्रम में P और F के बीच कोनसा अक्षर आयेगा?
(a) T
(b) U
(c) K
(d) L
Q.31 :-   श्रीमती और श्रीमान गोपाल के तीन पुत्रियाँ है प्रत्येक पुत्री का एक भाई है तो इस परिवार में कुल कितने सदस्य है?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
Q.32 :-   A, C, F, H, ? M
(a) L
(b) K
(c) J
(d) I
Q.33 :-   हाथ : नाख़ून :: पंजा : ?
(a) नख
(b) अंगूठा
(c) कलाई
(d) खरोंच
Q.34 :-   ADGJ : MPSV :: ? : NQTW
(a) BEHK
(b) EHKM
(c) DGJN
(d) QTVZ
Q.35 :-   निम्नलिखित शब्दों में से असंगत शब्द का चयन कीजिए?
(a) भारत
(b) कनाडा
(c) चीन
(d) पाकिस्तान
Q.36 :-   एक व्यक्ति के पास फलो की टोकरी है जिसमे 60 फल है सेवो की संख्या आम की संख्या की आधी है और कुल सेवो और आमो से संतरे एक चोथाई है तो टोकरी में आमो की संख्या कितनी है?
(a) 30
(b) 32
(c) 16
(d) 12
Q.37 :-   किसी माह के 5 तारीख को बुधवार है तो बताओ उसी माह की 28 तारीख को कोनसा वार होगा?
(a) गुरूवार
(b) शुक्रवार
(c) बुधवार
(d) शनिवार
Q.38 :-   संख्या इक्कीस हजार सत्रह को अंको में लिखेंगे?
(a) 210017
(b) 21,017
(c) 201017
(d) 201017
Q.39 :-   एक व्यक्ति की आय 800000 रूपये है वह 10.2% की दर से आयकर देता है आयकर की राशि है?
(a) 8000
(b) 800
(c) 80
(d) 8160
Q.40 :-   760 रूपये को A,B और C में 5 : 6 : 8 के अनुपात में बाटने पर C का हिस्सा है?
(a) 200
(b) 240
(c) 320
(d) 120
Q.41 :-   एक कक्षा की कुछ छात्राओं का कुल भार 400 किग्रा. है यदि उनके भार का ओसत 40 किग्रा. हो तो छात्राओं की संख्या होगी?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40
Q.42 :-   कोई धन 9% दर पर 3 वर्ष में 1143 रु. और 5 वर्ष में 1305 रु. हो जाता है तो मूलधन है?
(a) 800
(b) 950
(c) 900
(d) 1000
Q.43 :-   एक अटेची को 550 रूपये में बेचने से एक दुकानदार को 12 % की हानि होती है 12% लाभ कमाने के लिए उसका विक्रय मूल्य है?
(a) 600
(b) 650
(c) 670
(d) 700
Q.44 :-   एक व्यापारी 25% हानि की गणना विक्रय मूल्य पर करता है उसकी वास्तविक हानि % है?
(a) 20%
(b) 25%
(c) 30%
(d) 18%
Q.45 :-   किसी व्यापारी में 18000 रूपये की पूँजी लगाने पर एक वर्ष में वही लाभ मिलता है जितना X रूपये की पूँजी 18 माह के लिए लगाने पर तो X का मान है?
(a) 15000
(b) 12000
(c) 12500
(d) 10000
Q.46 :-   170 ग्राम नमक और पानी के मिश्रण में 20% पानी है मिश्रण से कितना पानी वाष्प द्वारा उडा दिया जाए जिससे उसमे पानी की मात्रा 15% ही बच जाए?
(a) 10 ग्राम
(b) 12 ग्राम
(c) 8 ग्राम
(d) 20 ग्राम
Q.47 :-   दाशमिक प्रणाली में चार अंको की कुल कितनी संख्याए है?
(a) 9999
(b) 9954
(c) 9000
(d) 1000
Q.48 :-   कोई धन चक्रवृद्धि ब्याज पर 2 वर्ष में 8820 तथा 4 वर्ष में 12005 हो जाता है मूलधन क्या है?
(a) 5660
(b) 6250
(c) 6480
(d) 6375
Q.49 :-   एक नाव धारा के विरुद्ध 7 किमी जाने में 42 मिनट लेती है यदि धारा का वेग 3 किमी/घंटा हो तो शांत जल में नाव की चाल होगी?
(a) 4.2 किमी/घंटा
(b) 9 किमी/घंटा
(c) 13 किमी/घंटा
(d) 21 किमी/घंटा
Q.50 :-   यदि किसी वर्ग की भुजा की 25 % बढ़ाया जाय तो उसका क्षेत्रफल कितने प्रतिशत बढ़ जाएगा?
(a) 25%
(b) 55%
(c) 40.5%
(d) 56.25%
Change

Advertisement :