Forgot password?    Sign UP

SSC CHSL Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   संसदीय प्रणाली की सरकार में निम्न में से कोन वास्तविक कार्यपालिका शक्ति का प्रयोग करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) सर्वोच्च न्यायालय
(c) संसद
(d) मंत्रीमंडल
Q.2 :-   गोवा को भारत का अभिन्न अंग कब बनाया गया?
(a) 1960
(b) 1961
(c) 1962
(d) 1971
Q.3 :-   स्वामी दयानंद सरस्वती का जन्म हुआ था?
(a) पंजाब में
(b) गुजरात में
(c) दिल्ली में
(d) बंगाल में
Q.4 :-   नर्तकी की कांस्य मूर्ति प्राप्त हुए है?
(a) मोहनजोदड़ो
(b) हडप्पा
(c) चन्हुदड़ो
(d) लोथल
Q.5 :-   शुंग वंश का अंतिम शासक था?
(a) मुलर्देव
(b) अग्निमित्र
(c) वसुमित्र
(d) देवभूति
Q.6 :-   यदि ईश्वर अस्पृश्यता को सहन करते है तो में ईश्वर के रूप में उन्हें कदापि सहन नही करूंगा?
(a) सरदार पटेल
(b) महात्मा गांधी
(c) महात्मा फुले
(d) लोकमान्य तिलक
Q.7 :-   खजुराहो मन्दिरों का निर्माण किस शासक ने करवाया था?
(a) चन्देल शासक यशोवर्मा ने
(b) गह्डवाल शासक गोविन्दचन्द्र ने
(c) चोहान शासक विग्रहराज ने
(d) राष्ट्रकूट शासक दन्तिदुर्ग ने
Q.8 :-   दुनिया की छत के नाम से जाना जाता है?
(a) नागपुर का पठार
(b) तिब्बत का पठार
(c) पामीर का पठार
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   किस शासक को ज़िंदापीर के नाम से पूजा जाता था?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) हुमायु
(d) ओरंगजेब
Q.10 :-   महाकवि तुलसीदास किस मुग़ल शासक का समकालीन था?
(a) हुमायु
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) शाहजहाँ
Q.11 :-   निम्न में से कोनसा प्राथमिक रंग नही है?
(a) काला
(b) हरा
(c) नीला
(d) लाल
Q.12 :-   हिंदू महासभा के संस्थापक थे?
(a) डॉ. नरेंद्र सिंह गॉड
(b) श्री राजनाथ सिंह
(c) श्री ओमप्रकाश
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कोन थे?
(a) डफरिन
(b) जार्जयुल
(c) ह्यम
(d) विलियम जोंस
Q.14 :-   The rain fell the lightening flashed and the stormy wind.................,
(a) was blowing
(b) had blown
(c) blew
(d) has blown
Q.15 :-   She claims her ................. from a royal family.
(a) descent
(b) decent
(c) adopt
(d) caste
Q.16 :-   Macbeth is a tragedy of a man who was.............with great qualities.
(a) empowered
(b) endowed
(c) possessed
(d) privileged
Q.17 :-   Corruption is infact the.......... to modern world.
(a) bane
(b) threat
(c) diagnosis
(d) prognsis
Q.18 :-   I have found the pen...... I lost.
(a) what
(b) which
(c) when
(d) all of these
Q.19 :-   Where did the dog.......... the bone?
(a) bury
(b) berry
(c) bary
(d) barry
Q.20 :-   He.............. sandwiches for their lunch.
(a) made
(b) maid
(c) mad
(d) mead
Q.21 :-   The two younger ones decided ................... themselves to clear the kitchen.
(a) bitwin
(b) between
(c) among
(d) allternatively
Q.22 :-   His mother always forbids him...................... with nisha.
(a) from speaking
(b) to speak
(c) not to speak
(d) none of these
Q.23 :-   The history of hindu religion dates................ancient times.
(a) from
(b) since
(c) for
(d) none of these
Q.24 :-   Harassed by repeated acts of injustice he decided to put his foot down.
(a) resign
(b) not to yield
(c) withdraw
(d) accept the proposal unconditionally
Q.25 :-   The committees appeal to the people for money................ little response.
(a) evoked
(b) provided
(c) provoked
(d) prevnted
Q.26 :-   जेल : अधीक्षक : म्यूजियम : ?
(a) वार्डन
(b) क्यूरेटर
(c) प्रबन्धक
(d) म्युजिशियम
Q.27 :-   निम्नलिखित में से कोनसा अन्यो से भिन्न है?
(a) 751
(b) 734
(c) 981
(d) 853
Q.28 :-   यदि किसी कूट भाषा में HOTEST को IQWIYZ लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में BASKET को कैसे लिखा जाएगा?
(a) CCCOJZ
(b) CCVOJZ
(c) KCFOJZ
(d) PAJOZ
Q.29 :-   अंग्रेजी वर्णमाला के विपरीत क्रम में आपके दांये से 7वें अक्षर के बांये र 12वाँ अक्षर कोनसा होगा?
(a) q
(b) r
(c) s
(d) t
Q.30 :-   यदि अंग्रेजी वर्णमाला क्रम में यदि बांयी और से प्रत्येक दो अक्षर के बाद का अक्षर लुप्त हो जाए तो बताइए की बचे हुए कुल अक्षर कितने होंगे?
(a) 22
(b) 24
(c) 16
(d) 18
Q.31 :-   अर्चना की और संकेत करते हुए विनोद ने कहा की उसका पिता मेरी माँ की बहन का पुत्र है अर्चना का विनोद से क्या सम्बन्ध है?
(a) भतीजी
(b) भाई
(c) चचेरा भाई
(d) दादा
Q.32 :-   3, 15, ? 63, 99, 143
(a) 27
(b) 45
(c) 35
(d) 56
Q.33 :-   पोधा : वृक्ष :: कन्या : ?
(a) महिला
(b) बहन
(c) पत्नी
(d) दोस्त
Q.34 :-   QIOK : MMKO :: YAWC : ?
(a) USGA
(b) UESG
(c) VUES
(d) SUEG
Q.35 :-   निम्नलिखित शब्दों में से असंगत शब्द का चयन कीजिए?
(a) आदमी
(b) रमेश
(c) मनुष्य
(d) मानव
Q.36 :-   1.शिशु 2. वृद्ध 3.प्रोढ़ 4. किशोर 5.बालक
(a) 5,4,3,2,1
(b) 3,,4,2,1,5
(c) 1,5,4,3,2
(d) इनमे से कोई नही
Q.37 :-   निम्न में से लीप वर्ष है?
(a) 1994
(b) 1998
(c) 1758
(d) 1876
Q.38 :-   एक दिन में कितनी बार दोनों सुई विपरीत दिशा में होती है?
(a) 24
(b) 20
(c) 22
(d) 23
Q.39 :-   निम्नलिखित में से कोनसा जोड़ा ऐसा है जो सह-अभाज्य है?
(a) 14, 35
(b) 24, 32
(c) 20, 25
(d) 10, 21
Q.40 :-   यदि a:b = 4:5 व b:c = 25 :32 है तो a:c है?
(a) 1:8
(b) 1:2
(c) 8:5
(d) 5:8
Q.41 :-   फूटबाल की टीम के 11 खिलाडियों की ओसत ऊंचाई 160 सेमी है टीम के खिलाड़ियों की ऊंचाई का योग है?
(a) 1800 सेमी.
(b) 1760 सेमी.
(c) 1860 सेमी.
(d) 1900 सेमी.
Q.42 :-   400 रु. का किसी ब्याज की दर से 3वर्ष में 132 रु. ब्याज हो जाता है तो दर है?
(a) 9%
(b) 10%
(c) 11%
(d) 12%
Q.43 :-   शिला ने एक वाशिंग मशीन 5% हानि उठाकर 7600 रूपये में बेच दी वाशिंग मशीन का क्रय मूल्य है?
(a) 8400
(b) 9500
(c) 10000
(d) 8000
Q.44 :-   एक विक्रेता कोई वस्तु खरीदते समय 10% तथा बेचते समय 25% का लाभ कमाता है तो वह कितने प्रतिशत लाभ कमाता है?
(a) 38.5%
(b) 37.5%
(c) 36.5%
(d) इनमे से कोई नही
Q.45 :-   A और B की पूंजी का अनुपात 4 : 7 है तथा व्यापार में रहने के समय का अनुपात 9 : 12 है यदि कुल लाभ 30000 रूपये हो तो A का लाभांश है?
(a) 9000
(b) 15000
(c) 12500
(d) 17500
Q.46 :-   110 रु. प्रति लीटर वाली बीयर और 60 रु. प्रति लीटर वाली बीयर किस अनुपात में मिलाई जाय ताकि मिश्रण का मूल्य 80 रु. प्रति लीटर हो जाए?
(a) 1 : 2
(b) 2 : 1
(c) 2 : 3
(d) 1 : 3
Q.47 :-   7.75 भाग 0.25 =
(a) 3.1
(b) 310
(c) 0.31
(d) 31
Q.48 :-   किसी धन पर 10% वार्षिक दर से 3 वर्ष के अंत में चक्रवृद्धि ब्याज व साधारण ब्याज का अंतर 620 है मूलधन है?
(a) 10000
(b) 20000
(c) 40000
(d) 120000
Q.49 :-   दो रेलगाड़ियो जिनकी लम्बाई क्रमशः 120 मी तथा 80 मी है एक ही दिशा में क्रमश 40 किमी/घंटा तथा 50 किमी/घंटा की चाल से गतिमान है, एक -दुसरे को पार करने में कितना समय लेगी?
(a) 60 सेकेण्ड
(b) 72 सेकेण्ड
(c) 75 सेकेण्ड
(d) 80 सेकेण्ड
Q.50 :-   एक शंकु की ऊंचाई 6 सेमी तथा आधार की त्रिज्या 12 सेमी है यदि इस शंकु का आयतन एक गोले के आयतन के बराबर हो तो गोले की त्रिज्या होगी?
(a) 6 सेमी
(b) 8 सेमी
(c) 7.2 सेमी
(d) 2.5 सेमी
Change

Advertisement :