Forgot password?    Sign UP

SSC CGL Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   किसी भी छोर से शुरू करने पर यदि किसी पंक्ति में आपका नंबर ग्यारहवां है तो यह बताइए की पंक्ति में कितने व्यक्ति है?
(a) ग्यारह
(b) बीस
(c) इक्कीस
(d) बाईस
Q.2 :-   शेर : मांद :: खरगोश : ?
(a) छेद
(b) गड्डा
(c) बिल
(d) खाई
Q.3 :-   B से A बड़ा है परन्तु C से छोटा है E से D छोटा है परन्तु A से बड़ा है यदि C आयु में D से छोटा है तो आयु में सबसे बड़ा कोन है?
(a) A
(b) C
(c) D
(d) E
Q.4 :-   दिए गये विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गये शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नही बनाया जा सकता ENVIRONMENT
(a) EMINENT
(b) ENTRANCE
(c) ENTERTAIN
(d) MOVEMENT
Q.5 :-   MO : 1311 :: HJ : ?
(a) 19 17
(b) 18 16
(c) 8 10
(d) 16 18
Q.6 :-   चिकित्सक : उपचार :: न्यायाधीश : ?
(a) दंड
(b) निर्णय
(c) वकील
(d) अदालत
Q.7 :-   यदि किसी कूट भाषा में PARENT को BDFGJK लिखा जाए और CHILDREN को MOXQUXJH तो उस कूट भाषा में REPRINT को क्या लिखा जाएगा?
(a) FGBFXGD
(b) BGBFXJK
(c) FGBUXJK
(d) FGBFXJK
Q.8 :-   ADH, DGK, GJN, ?
(a) ORV
(b) JMP
(c) JLM
(d) JMQ
Q.9 :-   दिए गये अक्षरों को मिलाकर इनमे से केवल एक शब्द को नही बना सकते उसको चुनिए? INTEGRAL
(a) ENTREATY
(b) TRIANGLE
(c) RELATING
(d) ALERTING
Q.10 :-   M/AC : N/AD :: O/AE : ?
(a) P/AF
(b) Q/AB
(c) P/AC
(d) R/AD
Q.11 :-   975, 864, 753, 642, ?
(a) 431
(b) 314
(c) 531
(d) 532
Q.12 :-   24 : 126 :: 48 : ?
(a) 433
(b) 192
(c) 240
(d) 344
Q.13 :-   यादव सम्राटो की राजधानी कहाँ थी?
(a) द्वारसमुद्र
(b) वारंगल
(c) कल्याणी
(d) देवगिरी
Q.14 :-   श्रुदग्रह सूर्य के चारों और किनके बीच चक्कर लगाते है?
(a) पृथ्वी ओर मंगल
(b) बृहस्पति और मंगल
(c) बृहस्पति और शनि
(d) शनि और वरुण
Q.15 :-   भारत का बहुद्देशीय दूरसंचार उपग्रह इनसेट 2E कहाँ छोड़ा गया था?
(a) बैकनुर
(b) थुम्बा
(c) श्री हरिकोटा
(d) कोरु
Q.16 :-   निम्नोक्त में से कोन हिन्दुस्तानी शास्त्रीय वाक् संगीत में सुविख्यात है?
(a) शोभना नारायण
(b) एन.एम्. सुब्बलक्ष्मी
(c) पं. जसराज
(d) एम.एस. गोपालकृष्ण
Q.17 :-   संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम कितना अंतराल हो सकता है?
(a) तीन माह
(b) चार माह
(c) छः माह
(d) नो माह
Q.18 :-   जैमिनी राय ने कला के किस क्षेत्र में नाम कमाया?
(a) मूर्तिकला
(b) संगीत
(c) चित्रकला
(d) नाट्यकला
Q.19 :-   तमिल का गोरव - ग्रन्थ जीवन-चिंतामणी किससे सम्बन्धित है?
(a) जैन
(b) बोद्ध
(c) हिंदू
(d) ईसाई
Q.20 :-   भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ है?
(a) लखनऊ
(b) दार्जलिंग
(c) कोलकाता
(d) ऊटकमंड
Q.21 :-   भारतीय रिजर्व बेंक द्वारा जारी की गई करेंसी नोटों की निम्नलिखित महात्मा गांधी श्रृंखलाओं में से वह श्रृंखला कोनसी है जिस पर पारिस्थिकी निरुपित है?
(a) 500
(b) 100
(c) 50
(d) 5
Q.22 :-   वीडियों टेप का आविष्कार किया था?
(a) रिचर्ड जेम्स ने
(b) चार्ल्स गिन्बर्ग ने
(c) पी.टी. फानर्सवर्थ
(d) जार्जेस द मेस्ट्राल ने
Q.23 :-   रक्त के स्कंदन में मदद करने वाला विटामिन है?
(a) ए
(b) डी
(c) बी
(d) के
Q.24 :-   निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कोनसा है जिसकी सीमा अरुणाचल प्रदेश से नही लगती है?
(a) असम
(b) नागालेंड
(c) भूटान
(d) मणिपुर
Q.25 :-   भारत के उतरी मैदानों की मृदा सामान्यत कैसे बनी है?
(a) तलावचन द्वारा
(b) तलोव्चन द्वारा
(c) स्वस्थाने अपक्षयण द्वारा
(d) अपरदन द्वारा
Q.26 :-   यदि हम 45 को चार संख्याओं के योग के रूप में इस प्रकार लिखते है की पहली संख्या में 2 जोड़ने पर , दूसरी संख्या से 2 घटाने पर तीसरी संख्या के 2 से गुना करने पर और चोथी संख्या को 2 से भाग देने पर हमे वही परिणाम प्राप्त होता है तो चारों संख्याये है?
(a) 1, 8, 15, 21
(b) 8, 12, 5, 20
(c) 8, 12, 10, 15
(d) 2, 12, 5, 26
Q.27 :-   10% और 30% के क्रमिक बट्टा के समतुल्य एक अकेला बट्टा होगा?
(a) 40%
(b) 35%
(c) 38%
(d) 37%
Q.28 :-   किसी टीम के 12 खिलाडियों की ओसत आयु 25 वर्ष है यदि कप्तान की आयु भी सम्मिलित कर ली लाये तो ओसत आयु 1 वर्ष बढ़ जाती है कप्तान की आयु है?
(a) 25 वर्ष
(b) 38 वर्ष
(c) 36 वर्ष
(d) 26 वर्ष
Q.29 :-   1200 मी. लम्बे किसी पुल के दोनों और दो व्यक्ति खड़े हुए है यदि वे एक दुसरे की और क्रमशः 5 मी./मिनट और 10 मी/मिनट की चाल से चले तो वे कितने समय में एक साथ मिलेंगे?
(a) 60 मिनट
(b) 80 मिनट
(c) 85 मिनट
(d) 90 मिनट
Q.30 :-   कुछ दोस्तों ने पिकनिक पर जाकर खाद्य पदार्थ पर 108 रूपये खर्च करने की योजना बनाई उनमे से तीन पिकनिक पर पहुचें ही नही फलस्वरूप शेष दोस्तों में से प्रत्येक को अपने हिस्से के 3 रूपये अतिरिक्त देने पड़े तब उस पिकनिक में शामिल दोस्तों की संख्या कितनी थी?
(a) 15
(b) 12
(c) 9
(d) 6
Q.31 :-   एक रेलगाड़ी 50 मीटर लम्बे प्लेटफ़ॉर्म को 14 सेकेण्ड में पार कर लेती है और प्लेटफ़ॉर्म पर खड़े एक आदमी को 10 सेकेण्ड में पारकर जाती है रेलगाड़ी की गति क्या है?
(a) 24 किमी./घंटा
(b) 36 किमी./घंटा
(c) 40 किमी./घंटा
(d) 45 किमी./घंटा
Q.32 :-   यदि कोई व्यक्ति एक वस्तु 480 रूपये में बेचने पर 20% हानि उठाता है तो उसे 20% लाभ कमाने के लिए कितनी पर बेचना चाहिए?
(a) 800
(b) 760
(c) 720
(d) 680
Q.33 :-   1550 रु. की एक धनराशि आंशिक रूप से 5% और 8% वार्षिक की दरों से साधारण ब्याज पर लगाई जाती है 3 वर्षों के बाद ब्याज के रूप में कुल 300 रु. प्राप्त हुए 5% और 8% की दरों पर लगाई गई राशियों का अनुपात है?
(a) 5 : 8
(b) 8 : 5
(c) 31 : 6
(d) 16 : 15
Q.34 :-   दो संख्याए 5 : 7 के अनुपात में है दोनों संख्याओं में से 40 घटाने पर वे 17 : 27 के अनुपात में हो जाती है उन संख्याओं का अंतर है?
(a) 18
(b) 52
(c) 137
(d) 50
Q.35 :-   एक रेलगाड़ी अपनी स्वयं की चाल की 7/11 चाल से चलकर किसी स्थान पर 22 घंटे में पहुचती है यदि रेलगाड़ी अपनी स्वयं की ही चाल से चले तो कितने समय की बचत हो जायेगी?
(a) 14 घंटे
(b) 7 घंटे
(c) 8 घंटे
(d) 16 घंटे
Q.36 :-   कोई व्यक्ति एक साइकिल 1400 रु. में खरीदता है और उसे 15% की हानि पर बेच देता है उस साइकिल का विक्रय मूल्य क्या है?
(a) 1202
(b) 1190
(c) 1160
(d) 1000
Q.37 :-   किसी नगर के वर्तमान जनसंख्या 180000 है यदि इसमें 10% वार्षिक की दर वृद्धि होती है तो 2 वर्ष बाद उसकी जनसंख्या हो जायेगी?
(a) 207800
(b) 227800
(c) 217800
(d) 237800
Q.38 :-   The ...............of our civilization from an agricultural society to today`s complex industrial world was accompanied by war.
(a) adjustment
(b) migration
(c) route
(d) metamorphosis
Q.39 :-   Detaining and confining someone
(a) interruption
(b) interrogation
(c) internment
(d) interment
Q.40 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , Flimsy
(a) funny
(b) irrational
(c) weak
(d) partisan
Q.41 :-   Do not stay in the grasslands after dark, as some animals become ..................... when they see humans.
(a) provoked
(b) alerted
(c) aggressive
(d) threatened
Q.42 :-   Choose the one which can be substituted for the given words/sentence : The practice of submitting a proposal to popular vote
(a) election
(b) reference
(c) popularity
(d) referendum
Q.43 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Appropriate
(a) dissimilar
(b) incomparable
(c) unsuitable
(d) disparate
Q.44 :-   If you had followed the rules, you .....................disqualified
(a) will not be
(b) would not be
(c) will not have been
(d) would not have been
Q.45 :-   He both won a medal and a scholarship.
(a) he won a medal and a scholarship both
(b) both he won a medal and a scholarship
(c) he won both a medal and a scholarship
(d) no improvement
Q.46 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , Reverie
(a) determination
(b) day-dream
(c) reality
(d) realization
Q.47 :-   Choose one which can be substituted for the given word; A person who has no money to pay off his debts
(a) insolvent
(b) poor
(c) destitute
(d) pauper
Q.48 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases, Ram is very calculative and always has an axe to grind
(a) has no result
(b) works for both sides
(c) has a private agenda
(d) fails to arouse interest
Q.49 :-   We didn`t .............the programme to be such a huge success.
(a) except
(b) expect
(c) access
(d) accept
Q.50 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Taciturn
(a) silent
(b) talkative
(c) immense
(d) judge
Change

Advertisement :