Forgot password?    Sign UP

SSC CGL Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   एक व्यक्ति A एक पॉइंट से चलना शुरू करता है उत्तर दिशा में 2 किमी चलता है दायें घूम जाता है और 2 किमी चलता है फिर दायें घूम जाता है और चलता है यह बताइए की अब वह कोनसी दिशा में जा रही है?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण पूर्व
(c) उतर
(d) पश्चिम
Q.2 :-   लडकों की एक पंक्ति में यदि A जो बायीं और से 10वाँ है और B जो दाहिनी और से 9वा हिया अपने स्थान बदल लेते है तो A बायीं और से 15वाँ हो जाता है उस पंक्ति के लडकों की संख्या बताइए?
(a) 23
(b) 27
(c) 28
(d) 31
Q.3 :-   3, 15, 35, 63, ?
(a) 77
(b) 84
(c) 99
(d) 98
Q.4 :-   एक कूट भाषा को PEN को NZO लिखा जाता है और BARK को CTSL तब उस भाषा में PRANK को किस प्रकार लिखेंगे?
(a) NZTOL
(b) CSTZN
(c) NSTOL
(d) NTSLO
Q.5 :-   AZBY : CXDW :: EVFU : ?
(a) GTHS
(b) GHTS
(c) GSTH
(d) TGSH
Q.6 :-   संतोष गाडी के डिब्बे में यात्रा कर रहा था वहां वह एक पुरुष और पाच महिलाओं से मिला, प्रत्येक महिला की बाहों में एक बच्चा था तो डिब्बे में कुल कितने व्यक्ति थे?
(a) 9
(b) 11
(c) 10
(d) 12
Q.7 :-   4117, 5138, 6159, 7125, ?
(a) 7138
(b) 7659
(c) 8115
(d) 8179
Q.8 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) HDFI
(b) NJLO
(c) SOQT
(d) WSXZ
Q.9 :-   माता की आयु और उसकी दो पुत्रियों की आयु के योग में 6 का अंतर है दोनों पुत्रियों की ओसत आयु 22 है माता की आयु क्या है?
(a) 40
(b) 44
(c) 46
(d) 50
Q.10 :-   दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) 1023 - 1046
(b) 1169 - 1192
(c) 1494 - 1517
(d) 1899 - 1921
Q.11 :-   3, 4, 7, 11, 18, 29, ?
(a) 31
(b) 39
(c) 43
(d) 47
Q.12 :-   QIOK : MMKO :: YAWC : ?
(a) USGA
(b) UESG
(c) VUES
(d) SUEG
Q.13 :-   जैनियों के पहले तीर्थकर कोन थे?
(a) अरिष्टनेमी
(b) पार्श्वनाथ
(c) अजितनाथ
(d) ऋषभ
Q.14 :-   साइलेंट वैली में दुर्लभ और नष्टप्रायः पशु कोनसा है?
(a) कस्तुरी मृग
(b) चीता
(c) शेर की पूंछ जैसा मकाक
(d) गेंडा
Q.15 :-   भारत में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित जिला स्तरीय प्राथमिक शेक्षिक कार्यक्रम क निम्न में से किसके द्वारा सहायता दी जाती है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) विश्व बैंक
(c) यूनेस्को
(d) जापान सरकार
Q.16 :-   1998 के ओलम्पिक खेलों में तीन स्वर्ण एवं एक रजत पदकों की विजेता और सितम्बर 1998 में अचानक 38वर्ष की आयु में देहवसान एक जीवित जनश्रुति बनी हुई खिलाड़ी कोन है?
(a) डोटोरेज फ्लोरंस ग्रिफिथ
(b) फ्लोरेंस ग्रिफिथ जोयनर
(c) जैकी जोनयर करसी
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   संरचनात्मक बेरोजगारी का कारण है?
(a) अवस्फीति की अवस्था
(b) भारी उद्योग अभिनति
(c) कच्चे माल की कमी
(d) अपर्याप्त उत्पादन क्षमता
Q.18 :-   क्युरी किसकी ईकाई है?
(a) रेडियोएक्टिव धर्मिता
(b) तापक्रम
(c) ऊष्मा
(d) ऊर्जा
Q.19 :-   यात्री इबंतुता कहाँ से आया था?
(a) मोरक्को
(b) फ्रांस
(c) तुर्की
(d) मध्य एशिया
Q.20 :-   अविस्मरनीय साहित्यिक पात्र स्वामी का रचनाकार कोन है?
(a) विक्रम सेठ
(b) आर.के.नारायण
(c) मुल्क राज आनन्द
(d) हरिवंश राय बच्चन
Q.21 :-   निम्नलिखित में से वह संगीतकार कोन है जो वधिर था?
(a) बीथोवन एल.वी.
(b) बाख जे.एस.
(c) रिचर्ड स्टोस
(d) जेहानस ब्रम्स
Q.22 :-   निम्नलिखित में से वह कंपनी कोनसी है जो 5 नम्बर से प्रारम्भ करके स्थायी लाइन टेलीफोन सेवाए उपलब्ध कराती है?
(a) हच्चिसन एस्सार
(b) बी.पी.एल.टेलीनेट
(c) टाटा इंडिकॉम
(d) एम्.टी.एन.एल.
Q.23 :-   निम्नलिखित में से कोनसा घटक मूत्र का अपसामान्य घटक है?
(a) क्रिएटीनिन
(b) यूरिया
(c) यूरिक एसिड
(d) कीटोन निकाय
Q.24 :-   निम्नलिखित में से भारत का वह स्थल/स्मारक कोनसा है जो यूनेस्को की विश्व सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल नही है?
(a) तिरुपति-तिरुमाला मन्दिर
(b) आगरा फोर्ट
(c) दिल्ली में हुमायु का मकबरा
(d) कोअलदेव नेशनल पार्क
Q.25 :-   निम्नलिखित में से कोनसा घटक हरित क्रांति लाने वाली कृषि निति का अंग नही रहा?
(a) सस्यन की अधिक सघनता
(b) गारंटीत अधिकतम दाम
(c) नई कृषि प्रोधोगिकी
(d) निवेशों का पैकेज
Q.26 :-   दो संख्याओं का ल.स. 225 है तथा उनका म.स. 5 है यदि एक सख्या 25 हो तो दूसरी संख्या होगी?
(a) 5
(b) 45
(c) 25
(d) 225
Q.27 :-   किसी वस्तु के मूल्य में 10% की कमी की गयी, उस घटे हुए मूल्य को मुल मूल्य पर लाने के लिए कितने प्रतिशत बढ़ोतरी करती होगी?
(a) 10%
(b) 11 1/9%
(c) 9 1/11%
(d) 11%
Q.28 :-   तीन संख्याओं का ओसत 60 है यदि उनमे पहली संख्या शेष दो संख्याओं के योग के 1/4 के बराबर है तो पहली संख्या है?
(a) 30
(b) 36
(c) 42
(d) 45
Q.29 :-   कोई व्यक्ति 600 किमी. की दुरी रेल द्वारा 80 किमी. प्रति घंटे की गति से 800 किमी. की दुरी जहाज से 40 किमी. प्रति घंटे की गति से और 500 किमी. की दुरी हवाई जहाज से 400 किमी. प्रति घंटे की गति से तथा 100 किमी. की दुरी कार से 50 किमी. की दुरी प्रति घंटे की गति से तय करता है पूरी दुरी तय करने में उसकी ओसत गति है?
(a) 65 5/123 किमी/घंटा
(b) 60 किमी/घंटा
(c) 60 5/123 किमी/घंटा
(d) 62 किमी/घंटा
Q.30 :-   तीन क्रमिक पूर्णांको के वर्गों का योग यदि 2030 हो तो बीच का पूर्णांक क्या होगा?
(a) 25
(b) 26
(c) 27
(d) 28
Q.31 :-   A और B एक ही समय में क्रमशः 40 किमी./घंटे और 50 किमी./घंटे की गति से चलना आरम्भ करते है यदि यात्रा पूरी करने में A को B से 15 मिनट अधिक समय लगे तो यात्रा की कुल दुरी कितनी थी?
(a) 46 किमी.
(b) 48 किमी.
(c) 50 किमी.
(d) 52 किमी.
Q.32 :-   A कोई काम 6 दिनों में कर लेता है और B उसी काम को 9 दिनों में यदि दोनों मिलकर काम करें तो वही काम कितने दिनों में पूरा किया जा सकता है?
(a) 7.5
(b) 5.4
(c) 3.6
(d) 3
Q.33 :-   कोई धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज से 4 वर्षों में दोगुनी हो जाती है वह धनराशि अपने से 8 गुनी उसी ब्याज की दर से निम्न समय में हो जायेगी?
(a) 18 वर्ष
(b) 12 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(d) 24 वर्ष
Q.34 :-   धातु के तीन ठोस गोलों, जिनके व्यास 6 सेमी., 8 सेमी और 10 सेमी है को पिघलाकर एक नये ठोस गोले के रूप में ढाला गया है नये गोले का व्यास है?
(a) 4 सेमी
(b) 6 सेमी
(c) 8 सेमी
(d) 12 सेमी
Q.35 :-   किसी घड़ी का अंकित मूल्य 1000 रु. है एक फुटकर विक्रेता उसे दो क्रमिक बट्टा पर 810 रु. में खरीदता है जिनमे से एक 10 % है और दूसरा अपठनीय है दुसरे बट्टे की दर क्या है?
(a) 15%
(b) 10%
(c) 8%
(d) 6.5%
Q.36 :-   चार घंटियाँ क्रमशः 30 मिनट, 1 घंटा, 1 1/2 घंटा और 1 घंटा 45 मिनट के अंतरालों पर बजती है सभी घंटियाँ एक साथ दोपहर 12 बजे बजती है वे पुनः एक साथ निम्न समय आर बजेंगी?
(a) 12 बजे मध्यरात्री
(b) 3 बजे पूर्वाह
(c) 6 बजे पूर्वाह
(d) 9 बजे अपराह्न
Q.37 :-   किसी परीक्षा में 70% प्रत्याशी अंग्रेजी में पास हुए 80% गणित में पास हुए तथा 10% दोनों विषयों में फेल हुए यदि दोनों विषयों में 144 प्रत्याशी पास हुए यदि दोनों विषयों में 144 प्रत्याशी पास हुए तो प्रत्याशियों की कुल संख्या थी?
(a) 125
(b) 200
(c) 240
(d) 375
Q.38 :-   Like humans, zoo animals must have a dentist ................ their teeth.
(a) fill
(b) filled
(c) filling
(d) to be filled
Q.39 :-   Impossible to describe
(a) miraculous
(b) ineffable
(c) stupendous
(d) appalling
Q.40 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , Prophylactic
(a) antagonistic
(b) toxic
(c) preventive
(d) purgative
Q.41 :-   The song in the play cannot be deleted as it is ................. to the story.
(a) intervened
(b) innate
(c) exacting
(d) integral
Q.42 :-   Choose the one which can be substituted for the given words/sentence : Not to be moved by entreaty
(a) rigorous
(b) negligent
(c) inexorable
(d) despotic
Q.43 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Elevation
(a) reduction
(b) humiliation
(c) depression
(d) debasement
Q.44 :-   .....................you leave now, you will be late.
(a) until
(b) till
(c) unless
(d) although
Q.45 :-   We generally select one of the most intelligent student of the school for this award.
(a) one of the most intelligent students of the school
(b) one of the intelligent most students of the school
(c) one of the intelligent most student of the school
(d) no improvement
Q.46 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , Audacious
(a) brilliant
(b) powerful
(c) bold
(d) frightening
Q.47 :-   Find the correctly spelt word:
(a) inconsistant
(b) repentant
(c) exponant
(d) excultent
Q.48 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Influx
(a) reflex
(b) deflection
(c) effluent
(d) exodus
Q.49 :-   Find the correctly spelt word:
(a) suprintendent
(b) supirentendent
(c) superintendent
(d) superentendent
Q.50 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases, The cops were on their toes throughout the day.
(a) eager
(b) alert
(c) harried
(d) quick
Change

Advertisement :