Forgot password?    Sign UP

SSC CGL Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   A D H M : Z W S N :: C F J O : ?
(a) Y V R M
(b) W T P K
(c) X W T P
(d) Z X V T
Q.2 :-   यदि ROSE को TQUG लिखी जाता है तो BISCUIT को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(a) CJTDVJU
(b) DKVEWKV
(c) DKUEWKY
(d) DKUEWKV
Q.3 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) 24
(b) 60
(c) 124
(d) 210
Q.4 :-   0.16 : 0.0016 :: 1.02: ?
(a) 10.20
(b) 0.102
(c) 0.0102
(d) 1.020
Q.5 :-   FILM : ADGH :: MILK : ?
(a) ADGF
(b) HDGE
(c) HDGF
(d) HEGF
Q.6 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) ANBP
(b) CPDQ
(c) FSGT
(d) IVJW
Q.7 :-   निम्नलिखित शब्द समूह में कोनसा भिन्न है?
(a) DCFG
(b) FEHI
(c) HGIK
(d) JILM
Q.8 :-   SRPQ : ONLM :: KJHI : ?
(a) GEDF
(b) GFED
(c) GFDC
(d) GFDE
Q.9 :-   6 मित्र घेरे में बैठे है और ताश खेल रहे है केनी,डैनी के बायीं और है बोबी ओर जोनी के बीच में माइकल है केनी और बोबी के बीच में रोजर है माइकल के दायीं और कोन बैठा है?
(a) डैनी
(b) जोनी
(c) केनी
(d) बोबी
Q.10 :-   MAT : NCW :: APE : ?
(a) CRH
(b) BRH
(c) BSG
(d) BSH
Q.11 :-   निम्न प्रश्न में विषम को ज्ञात कीजिए?
(a) ताप
(b) बल्ब
(c) प्रकाश
(d) विधुत
Q.12 :-   यदि बीते कल से पहले वाला दिन रविवार था तो आने वाले कल से अगले दिन से तीसरें दिन कोनसा दिन होगा?
(a) रविवार
(b) सोमवार
(c) बुधवार
(d) शनिवार
Q.13 :-   दी गई संख्याओं का समूह निम्नलिखित संख्याओं के समूह के समान हो (6,14,30)
(a) 4, 16, 28
(b) 7, 12, 22
(c) 6, 12, 22
(d) 5, 12, 20
Q.14 :-   पूर्ति अपनी मांग स्वयं निर्धारित कर लेती है यह उक्ति किसकी है?
(a) एडम स्मिथ
(b) जे.बी.से
(c) मार्शल
(d) रिकार्डो
Q.15 :-   फासिज्म का प्रमुख पक्षधर कोन था?
(a) मुसोलिनी
(b) एडोल्फ हिटलर
(c) सेंट साइमन
(d) रोबर्ट ओवेन
Q.16 :-   शराब पीकर वाहन चलाने के लिए श्वसन परीक्षण में यातायात पुलिस क्या इस्तेमाल करती है?
(a) पोटाशियम डाईक्रोमेट - सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) पोटाशियम परमेगनेट - सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) फ़िल्टर पेपर पर हल्दी
(d) सिल्वर नाइट्रेट की परत चढ़ी सिलिका जेल
Q.17 :-   निम्नोक्त भारतीय राज्यों में से कोनसा लगभग इतना बड़ा है जितना की यूरोप का राष्ट्र पोलेंड?
(a) बिहार
(b) उड़ीसा
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
Q.18 :-   दो तंरगे जिनमे से प्रत्येक का आयाम 1.5 मी.मी. है और बारम्बारता 10Hz है विपरीत दिशाओं में चल रही है और उनकी गति 20 मीमी./से. है सलग्न के बीच मी.मी. में कितनी दुरी होगी?
(a) 1.0
(b) 1.2
(c) 1.5
(d) 2.0
Q.19 :-   भारत में विधुत आपूर्ति सबसे पहले कहाँ शुरू हुई?
(a) कोलकाता
(b) दार्जलिंग
(c) मुंबई
(d) चेन्नई
Q.20 :-   मधुमेह के रोगियों द्वारा प्रयोग में लाये जाने वाले स्वीटेक्स में कितनी ऊर्जा होती है?
(a) पांच कैलोरी
(b) दस केलोरी
(c) सो कैलोरी
(d) शून्य कैलोरी
Q.21 :-   ऑटोमोबाइलो पर निम्नलिखित में से कोनसा सिद्धांत/नियम लागू होता है?
(a) बर्नोली नियम
(b) पेसियाल्स नियम
(c) पास्कल नियम
(d) आर्कमिडीज का नियम
Q.22 :-   निम्नलिखित में से वह एजेंसी कोनसी है जिसे सरकार ने विभिन्न कृषि उत्पादों को ग्रेडित तथा मानकीकृत करने के लिए नियुक्त किया है?
(a) भारतीय खाद्य निगम
(b) विपणन तथा निरिक्षण निदेशालय
(c) भारतीय मानक संस्था
(d) केन्द्रीय सांख्यकीय संगठन
Q.23 :-   भारत में सबसे पहला कॉटन मिल निम्नलिखित में से किस शहर में स्थापित किया गया था?
(a) सूरत
(b) बम्बई
(c) अहमदाबाद
(d) कोयम्बटूर
Q.24 :-   ताप विधुत परियोजनाओं के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कोनसा जोड़ा सही है?
(a) कोरबा - उतर प्रदेश
(b) रामगुंडम - तमिलनाडू
(c) तलचेर - आंध्र प्रदेश
(d) कावास - गुजरात
Q.25 :-   माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति---
(a) बढती है
(b) घटती है
(c) वैसी ही रहती है
(d) सहसा गिर जाती है
Q.26 :-   सरल कीजिए 0.05 x 0.05 x 0.05 - 0.04 x 0.04 x 0.04 / 0.05 x 0.05+ 0.002 + 0.04 x 0.04
(a) 1
(b) 0.1
(c) 0.01
(d) 0.001
Q.27 :-   चार घंटियाँ 4, 6, 8 और 14 सेकेण्ड के अंतराल में बजती है वे चारों इकट्टी 12 बजे बजना प्रारम्भ करती है किस समय वे फिर एक साथ बजेंगी?
(a) 12 बजकर 2 मिनट 48 सेकेण्ड
(b) 12 बजकर 3 मिनट
(c) 12 बजकर 3 मिनट 20 सेकेण्ड
(d) 12 बजकर 3 मिनट 44 सेकेण्ड
Q.28 :-   एक व्यक्ति ने 12 वस्तुए 12 रु. में खरीदकर 1.25 रु. प्रति वस्तु के भाव बेचदी सोदें में उसका प्रतिशत लाभ है?
(a) 20
(b) 25
(c) 15
(d) 18
Q.29 :-   उस लम्बी से लम्बी छड की लम्बाई ज्ञात कीजिए जो एक 16 मीटर लम्बे, 12 मीटर चोडे तथा 10 2/3 मीटर ऊँचे कमरे में रखी जा सकती है?
(a) 23 मी.
(b) 68 मी.
(c) 22 2/3 मी.
(d) 22 1/3 मी.
Q.30 :-   एक कक्षा में 40 लडके है और उनकी ओसत आयु 16 वर्ष है 17 वर्ष का एक लड़का चला जाता है और उसकी जगह दूसरा लड़का आ जाता है तो ओसत आयु 15.875 वर्ष हो जाती है तदनुसार नये लडके की आयु बताइए?
(a) 12 वर्ष
(b) 14.5 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 17 वर्ष
Q.31 :-   यदि किसी वृत्त की परिधि और क्षेत्रफल बराबर हो तो उसका व्यास क्या होगा?
(a) वृत्त का क्षेत्रफल
(b) पाई / 2
(c) 2 पाई
(d) 4
Q.32 :-   एक दुकानदार अपनी साड़ियाँ का मूल्य लागत मूल्य से 20% अधिक निर्धारित करता है और उस पर नकद खरीदार को 10% बट्टा भी देता है तब उसे कुल कितने प्रतिशत लाभ होता है?
(a) 18
(b) 12
(c) 10
(d) 8
Q.33 :-   यदि किसी धनराशि को A, B, C में इस प्रकार वितरित किया जाए की A का भाग B से 2 गुना हो और B का भाग C का 4 गुना हो तो उन तीनो के भागों का परस्पर अनुपात क्या होगा?
(a) 1 : 2 : 4
(b) 1 : 4 : 1
(c) 8 : 4 : 1
(d) 2 : 4 : 1
Q.34 :-   यदि a*b = 2(a+b) हो तो 5*2 बराबर है?
(a) 3
(b) 10
(c) 14
(d) 20
Q.35 :-   नीलम अपनी कुल आय का 20% मकान के किराये पर तथा शेष का 70% घरेलू मदों पर खर्च करती है यदि वह 3600 रु. की बचत करती है तो उसकी कुल आय कितनी है?
(a) 15000
(b) 10500
(c) 10050
(d) 1000
Q.36 :-   भिन्न 4/7 का कोनसा भाग उसी में जोड़ा जाय की योग 1 1/14 प्राप्त हो?
(a) 7/8
(b) 1/2
(c) 4/7
(d) 15/14
Q.37 :-   किसी समचतुर्भुज का परिमाप 40 मी है और इसकी ऊंचाई 5 मी है इसका क्षेत्रफल है?
(a) 60 वर्ग मीटर
(b) 50 वर्ग मीटर
(c) 45 वर्ग मीटर
(d) 55 वर्ग मीटर
Q.38 :-   किसी प्राकृत संख्या के वर्ग के तिगुने में से उस संख्या के चार गुने को घटाने पर प्राप्त संख्या उस संख्या से 50 अधिक है वह संख्या है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 10
Q.39 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , Cantankerous
(a) cancerous
(b) ferocious
(c) quarrelsome
(d) fissiparous
Q.40 :-   As he got older his belief in these principal did not...................,
(a) wither
(b) shake
(c) waver
(d) dither
Q.41 :-   An unexpected piece of good fortune.
(a) windfall
(b) philanthropy
(c) benevolence
(d) turnstile
Q.42 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Divulge
(a) conceal
(b) disguise
(c) oppress
(d) reveal
Q.43 :-   ................the rain forests is very important if we do not want the flora and fauna found there to become extinct.
(a) reserving
(b) destroying
(c) preserving
(d) maintaining
Q.44 :-   Choose the one which can be substituted for the given words/sentence : Release of a prisoner from jail on certain terms and condition
(a) parole
(b) parley
(c) pardon
(d) acquittal
Q.45 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : FEASIBLE
(a) useful
(b) impractical
(c) uneven
(d) important
Q.46 :-   Find the correctly spelt word:
(a) ebuient
(b) jubilant
(c) iminent
(d) tolerent
Q.47 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases, To show a clean pair of heels
(a) to hide
(b) to escape
(c) to pursue
(d) to follow
Q.48 :-   Your father........................... worry, I`m a very careful driver.
(a) needn`t
(b) none
(c) can`t
(d) doesn`t
Q.49 :-   No sooner had she realized her blunder than she began to take corrective measures
(a) then she began to take
(b) then she began taking
(c) when she began to take
(d) no improvement
Q.50 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , Fidelity
(a) resourcefulness
(b) strength
(c) weakness
(d) faithfulness
Change

Advertisement :