Forgot password?    Sign UP

SSC CGL Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   456 : 15 :: 789 : ?
(a) 15
(b) 16
(c) 18
(d) 24
Q.2 :-   यदि TYPEWRITER को GBKVDIRGVI लिखा जाता है तो उसी कूट-लिपि में STEND को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) LMVGH
(b) HGVML
(c) LMHGV
(d) HVLGM
Q.3 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) रोगाणु
(b) सूक्ष्म - फिल्म
(c) माइक्रोफोन
(d) सूक्ष्मदर्शी
Q.4 :-   FHEG : JLIK :: PROQ : ?
(a) TVSU
(b) VTUS
(c) TVUS
(d) SUVT
Q.5 :-   KIJM : QOPS :: MKLO : ?
(a) LMOR
(b) OMNS
(c) KMOQ
(d) OMNQ
Q.6 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) 131
(b) 256
(c) 196
(d) 225
Q.7 :-   निम्नलिखित शब्द समूह में कोनसा भिन्न है?
(a) 27
(b) 64
(c) 125
(d) 144
Q.8 :-   11 : 121 : 110 :: 15 : 225 : 210 :: ?
(a) 9 : 81 : 70
(b) 19 : 361 : 342
(c) 17 : 288 : 272
(d) 16 : 255 : 239
Q.9 :-   1वर्षा , 2वाष्पन , 3जल , 4संघनन , 5बादल
(a) 1,3,2,4,5
(b) 5,3,4,1,2
(c) 3,2,5,4,1
(d) 2,3,5,4,1
Q.10 :-   KITCAT : CATTIK :: PENTOP : ?
(a) TOPPEN
(b) TOPNEP
(c) POPTEN
(d) POPNET
Q.11 :-   निम्नलिखित शब्द समूह में कोनसा भिन्न है?
(a) X
(b) Y
(c) H
(d) D
Q.12 :-   यदि किसी कूट भाषा में SPARK को TQBSL लिखा जाता है तो FLAME का कूट क्या होगा?
(a) GMBNF
(b) GNBNF
(c) GMBMF
(d) GMCND
Q.13 :-   _a_aaaba_ _ba_ab_
(a) abaaaa
(b) abaaba
(c) aababa
(d) ababaa
Q.14 :-   कृषि सम्बन्धी तकनीक का प्रचार आसान नही है इसका कारण क्या है?
(a) इसे स्थानीय जरूरतों के अनुसार अपनाना होता है
(b) ग्रामीण लोग इसे स्वीकार नही कर पाते
(c) किसानो को डर रहता है उनकी भूमि पर किया प्रयोग असफल न हो जाए
(d) उक्त सभी
Q.15 :-   महात्मा गांधी ने सिविल अवज्ञा के बारे में प्रेरणा किससे ली?
(a) थारो
(b) रस्किन
(c) कनफ्यूसियस
(d) टालस्टाय
Q.16 :-   भारत की शासन-व्यवस्था में पहली बार प्रतिनिधि एवं लोकप्रिय तत्व को समाविष्ट करने का प्रयास किस माध्यम से किया गया था?
(a) 1861 का भारतीय परिषद अधिनियम
(b) 1892 का भारतीय परिषद अधिनियम
(c) 1909 का भारतीय परिषद अधिनियम
(d) 1919 का भारत सरकार अधिनियम
Q.17 :-   मखरैला मिट्टी का विकास, किसका परिणाम होता है?
(a) जलोढ़ के निक्षेप
(b) लोएस के निक्षेप
(c) निथरन
(d) लगातार वनस्पति आवरण
Q.18 :-   परमाणु -पाइल का प्रयोग कहाँ होता है?
(a) एक्स-किरणें के उत्पादन में
(b) नाभिकीय विखंडन के प्रचलन में
(c) ताप-नाभिकीय संलयन के प्रचालन में
(d) परमणु त्वरण में
Q.19 :-   रासायनिक रूप से रेशम का रेशा क्या होता है?
(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) वसा
(c) प्रोटीन
(d) सेलुलोज
Q.20 :-   कहाँ के वृक्ष वर्ष में कम अथवा अधिक समय के लिएपर्णपाती वन पत्तियों से रहित हो जाते है?
(a) सदाबहार वन
(b) गरान वाले वन
(c) जंगली कुञ्ज वन
(d) पर्णपाती वन
Q.21 :-   निम्नलिखित में से कनिष्क के समकालीन कोन थे?
(a) कंबन, बाणभट्ट, अश्वघोष
(b) नागार्जुन, अश्वघोष, वासुमित्र
(c) अश्वघोष,कालिदास,बाणभट्ट
(d) कालिदास,कंबन,वसुमित्र
Q.22 :-   सह्तारा(सितार) का जनक निम्नलिखित में किसको समझा जाता है?
(a) मियाँ तानसेन
(b) बैजू बावरा
(c) अमीर खुसरो
(d) बड़े गुलाम अली खां
Q.23 :-   भारत में नोट जारी करने की कोनसी प्रणाली अपनाई जाती है?
(a) अधिकतम प्रत्ययी प्रणाली
(b) न्यूनतम आरक्षित प्रणाली
(c) आनुपातिक प्रत्ययी प्रणाली
(d) नियत प्रत्ययी प्रणाली
Q.24 :-   विश्व की सबसे गहरी खाई मारियाना खाई कहाँ स्थित है?
(a) हिन्द महासागर में
(b) अटलांटिक महासागर में
(c) आर्कटिक महासागर में
(d) प्रशांत महासागर में
Q.25 :-   रेफ्रिजरेटर में शितन किस प्रकार होता है?
(a) फ्रीजर में जमा हुई बर्फ द्वारा
(b) संपीडित गैस के सहसा प्रसार द्वारा
(c) वाष्पशील द्रव के वाष्पन द्वारा
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   यदि √ x ÷ √441 = 0.02 तब , x का मान है?
(a) 1.64
(b) 2.64
(c) 1.764
(d) 0.1764
Q.27 :-   किसी संख्या को दुगुना करके उसमे 9 जोड़ा जाता है इस प्रकार प्राप्त संख्या का तिगुना 75 के बराबर है वह कोन सी संख्या है?
(a) 6
(b) 3.5
(c) 8
(d) उपरोक्त में से कोई नही
Q.28 :-   एक वस्तु को 240 रु. में बेचने पर किसी व्यक्ति को 10% की हानि होती है वह उसे किस मूल्य पर बेचे की उसको 20% लाभ हो?
(a) 264
(b) 288
(c) 300
(d) 320
Q.29 :-   एक शंक्वाकार टंकी की ऊंचाई 60 सेमी. है और उसके आधार का व्यास 64 सेमी है 35 रु. प्रति वर्ग मी. की दर से उसे बाहर से पेंट कराने का व्यय क्या होगा?
(a) रु. 52.00 लगभग
(b) रु. 39.20 लगभग
(c) रु. 35.20 लगभग
(d) रु. 23.94 लगभग
Q.30 :-   एक रेलगाड़ी ओ रेक प्लेटफ़ॉर्म की लम्बाई परस्पर बराबर है यदि 90 किमी.प्रति घंटा की रफ्तार से रेलगाड़ी 1 मिनट में पूरा प्लेटफ़ॉर्म पार कर लेती है तो रेलगाड़ी की लम्बाई (मीटरों में) बताइए?
(a) 500
(b) 600
(c) 750
(d) 900
Q.31 :-   दो सकेंद्र वृतों जिनकी परिधियाँ क्रमशः 88 सेमी. और 132 सेमी. है के बीच के वलय का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए?
(a) 780 सेमी²
(b) 770 सेमी²
(c) 715 सेमी²
(d) 660 सेमी²
Q.32 :-   1, 3, 5, 7, .................99 और 128 को परस्पर गुना किया गया तब प्राप्त गुणनफल के अंत में शून्यों की संख्या बताइए?
(a) 19
(b) 22
(c) 7
(d) शून्य
Q.33 :-   1 से 50 तक की संख्याए लिखने में कुल कितने अंकों की आवश्यकता पड़ेगी?
(a) 100
(b) 92
(c) 91
(d) 50
Q.34 :-   यदि (A+B) का 15% = (A-B) का 25% हो तो B का कितने प्रतिशत A के बराबर है?
(a) 10%
(b) 60%
(c) 200%
(d) 400%
Q.35 :-   किसी व्यक्ति के वेतन में पहले 20% की वृद्धि की गई और फिर उसमे 20% की कमी की गई उसके वेतन में परिवर्तन है?
(a) 4 % कमी
(b) 4 % वृद्धि
(c) 8 % कमी
(d) 20 % वृद्धि
Q.36 :-   यदि 5 पुरुष अथवा 8 महिलाओं किसी कार्य को 12 दिन में कर सकते है उसी कार्य को 2 पुरुष और 4 महिलाये कितने दिन में कर पायेंगे?
(a) 15 दिन
(b) 13 1/2 दिन
(c) 13 1/3 दिन
(d) 10 दिन
Q.37 :-   किसी व्यक्ति ने एक पुरानी टाइप की मशीन 1200 रुपय में खरीदी और उसकी मरम्मत पर 200 रूपये व्यय किए उसने उसे 1680 रूपये में बेच दिया उसका लाभ प्रतिशत है/
(a) 20%
(b) 10%
(c) 8%
(d) 16%
Q.38 :-   किसी राशि पर 4% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्षो के साधारण ब्याज तथा चक्रवृद्धि ब्याज का अंतर 1 रु. है जबकि ब्याज प्रतिवर्ष संयोजित होता है वह धनराशी है?
(a) 650
(b) 630
(c) 625
(d) 640
Q.39 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , Derision
(a) humiliation
(b) embarrassment
(c) ridicule
(d) condemnation
Q.40 :-   Your father used to be the principal of this college.
(a) does he ?
(b) did he ?
(c) doesn`t ?
(d) didn`t he ?
Q.41 :-   The animals of a particular region.
(a) flora
(b) museum
(c) zoo
(d) fauna
Q.42 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : MAMMOTH
(a) quiet
(b) significant
(c) huge
(d) small
Q.43 :-   When will you hand ............... your assignment?
(a) in
(b) back
(c) down
(d) into
Q.44 :-   Choose the one which can be substituted for the given words/sentence : To struggle helplessly
(a) flounder
(b) founder
(c) fumble
(d) finger
Q.45 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : SYNTHETIC
(a) natural
(b) plastic
(c) cosmetic
(d) apathetic
Q.46 :-   Find the correctly spelt word:
(a) harrassment
(b) embarrassment
(c) fulfilment
(d) denoument
Q.47 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases, To feather one`s nest
(a) to make a residential house
(b) something that lasts for a short time
(c) to profit in a dishonest way
(d) none of the above
Q.48 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , Nexus
(a) connection
(b) distance
(c) deficit
(d) difference
Q.49 :-   Choose the one which can be substituted for the given words/sentence : One who loves books
(a) bibliophile
(b) bibliophagist
(c) bibliophoebe
(d) bibliographer
Q.50 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Taciturn
(a) silent
(b) talkative
(c) immense
(d) judge
Change

Advertisement :