Forgot password?    Sign UP

SSC CGL Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   P, Q का भाई है R, Q की माँ है S, R का पिता है T, S की माँ है यह बताइए की P का T से क्या सम्बन्ध है?
(a) पोती
(b) पड़पोता
(c) पोता
(d) दादी
Q.2 :-   अच्छा : बुरा :: छत : ?
(a) दीवारें
(b) फर्श
(c) खभे
(d) खिड़की
Q.3 :-   वह संख्या बताइए जो सामान्य गुण न होने के कारण उक्त समूह से सम्बंधित नही है? (169, 289, 361, 442, 484, 729)
(a) 484
(b) 442
(c) 361
(d) 289
Q.4 :-   यदि BROTHER को 2456784 लिखे और SISTER को 919684, तब ROBBERS को किस संख्या में लिखेंगे?
(a) 18152251819
(b) 4562684
(c) 9245784
(d) 4522849
Q.5 :-   24 : 60 :: 210 : ?
(a) 160
(b) 220
(c) 300
(d) 108
Q.6 :-   सुरक्षित : निरापद :: रक्षा करना : ?
(a) चोकसी करना
(b) पाशित करना
(c) निश्चित करना
(d) परिरक्षित करना
Q.7 :-   यदि PRABA को 27595 लिखा जाए और THILAK को 368451 तो BHARTI को क्या लिखा जाएगा?
(a) 9657538
(b) 9567538
(c) 9675538
(d) 9567568
Q.8 :-   8, 17, 36, 75, ?
(a) 154
(b) 124
(c) 174
(d) 144
Q.9 :-   एक पंक्ति में बैठे एक पेनल के छः सदस्यों में से X, Q के बाई और है किन्तु P के दाई और है Y, Q के दाई और है किन्तु Z के बाएँ और है Z, R के बाएँ और है छोरों पर कोन से सदस्य है?
(a) QZ
(b) XZ
(c) PR
(d) QY
Q.10 :-   ACEG : SUWY :: BDFH : ?
(a) TVZX
(b) RTZV
(c) TVXZ
(d) RTVZ
Q.11 :-   AGMSY : CIOUA :: EKQWC : ?
(a) GMSYE
(b) FMSYE
(c) GNSYD
(d) FMYES
Q.12 :-   1 : 8 :: 27 : ?
(a) 37
(b) 47
(c) 57
(d) 64
Q.13 :-   भारतीयों के लिए महान सिल्क मार्ग किसने आरम्भ कराया?
(a) कनिष्क
(b) अशोक
(c) हर्ष
(d) फाह्यान
Q.14 :-   कोई भी नाव डूब जायेगी यदि वह पानी हटाती है अपने?
(a) आयतन के बराबर
(b) भार के बराबर
(c) पृष्ठ भाग के बराबर
(d) घनत्व के बराबर
Q.15 :-   न खत्म होने वाली कहानी किसकी आत्मकथा है?
(a) टी.एन. शेषन
(b) अमिताभ बच्चन
(c) सोनिया गांधी
(d) वी.पी.सिंह
Q.16 :-   रेडार के आविष्कारक कोन थे?
(a) जे.एच.वान टेसले
(b) विल्हेल्स के. रोएंन्टजन
(c) पी.टी. फानर्सवर्थ
(d) ए.एच.टेलर एवं लियो सी.यांग
Q.17 :-   भारतीय संविधान की रचना में निम्नोक्त में से किसने सर्वाधिक गंभीर प्रभाव छोड़ा है?
(a) ब्रिटिश संविधान
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान
(c) आयरलेंड का सविधान
(d) भारत सरकार अधिनियम 1935
Q.18 :-   ग्लूकोज को इथाइल अल्कोहल मे कोनसा प्रिकिनन बदलता है?
(a) इनवर्टज
(b) माल्टेज
(c) जाईमेज
(d) डायस्टेज
Q.19 :-   निम्नलिखित में से प्राचीनतम राजवंश कोनसा था ?
(a) मोर्य
(b) गुप्त
(c) कुषाण
(d) कण्व
Q.20 :-   1991 की जनगणना के अनुसार दस लाख से अधिक जनसंख्या वाले किस नगर में साक्षरता की दर सबसे अधिक है?
(a) वृहतर मुंबई
(b) दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) कोच्ची
Q.21 :-   भारत में सबसे बड़ा बाघ अभ्यारण्य है?
(a) नागार्जुन
(b) मानस
(c) पेंच
(d) कार्बेट
Q.22 :-   निम्नलिखित में से वह शहर कोनसा है जो देश की सडक आधार-संरचना के लिए सृजित किए जा रहे गोल्डन चतुर्भुज पर नही है?
(a) अजमेर
(b) अहमदाबाद
(c) जबलपुर
(d) गया
Q.23 :-   निम्नलिखित में से कोनसी कोशिका प्रतिरक्षी पैदा करती है?
(a) इओसिनोफिल
(b) एककेंद्रकाणु
(c) क्षाररंजी
(d) लसिकाणु
Q.24 :-   निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कोन है जिसने अपनी इस खोज पर नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया था की मानव शरीर की कोशिकाओं में भीतर और बाहर नमक और पानी का वहन किस प्रकार होता है?
(a) रोडरिक मेंककीनॉन
(b) कुर्त वुतित्र
(c) जॉन इ सल्टन
(d) एच.रोबर्ट होव्र्टीज
Q.25 :-   निम्नलिखित में से कोनसा द्रव्य त्वचा की परत को जल के लिए अभेध बनाता है?
(a) कोलेजन
(b) मेलनिन
(c) किरेटिन
(d) काईटिन
Q.26 :-   किसी संख्या के तीन चोथाई का 2/3 बराबर है?
(a) संख्या का 1/2
(b) संख्या का 1/3
(c) संख्या का 8/9
(d) संख्या का 17/12
Q.27 :-   यदि किसी विद्यालय में कुल विद्यार्थियों के 60% लडके हो और लड़कियों की संख्या 972 हो तो उस विद्यालय में कुल कितने लडके है?
(a) 1258
(b) 1458
(c) 1324
(d) 1624
Q.28 :-   11 संख्याओं का ओसत 10.8 है यदि पहली 6 संख्याओं का ओसत 10.4 और आखिरी 6 संख्याओं का ओसत 11.5 हो तो बीच की संख्या है?
(a) 10.3
(b) 12.6
(c) 13.5
(d) 15.5
Q.29 :-   100 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी 30 किमी./घंटा की गति से चल रही है रेलवे लाइन के समीप खड़े एक व्यक्ति को पर करने में इसे निम्न समय लगेगा?
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 15
Q.30 :-   यदि किसी समांतर श्रेणी का चोथा पद 14 हो और 12वाँ पद 70 हो तो पहला पद क्या होगा?
(a) - 10
(b) - 7
(c) + 7
(d) + 10
Q.31 :-   A एक वृताकार रास्ते के 40 मिनट में 8 चक्कर लगा लेता है यदि वृत्त का व्यास पहले का 10 गुना कर दिया जाए तो A को अपनी पहली वाली गति से नये वृत्त का एक चक्कर लगाने में कितना समय लगेगा?
(a) 25 मिनट
(b) 20 मिनट
(c) 50 मिनट
(d) 100 मिनट
Q.32 :-   यदि 5 वस्तुओं का बिक्री मूल्य 3 वस्तुओं के लागत मूल्य के बराबर हो तो लाभ या हानि का प्रतिशत बताइए?
(a) 20% लाभ
(b) 25% हानि
(c) 33.33% हानि
(d) 40% हानि
Q.33 :-   कोई धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज से पहले वर्ष के अंत में 650 रु. और दुसरे वर्ष के अंत में 676 रु. हो जाती है वह धनराशि है?
(a) 600
(b) 540
(c) 625
(d) 560
Q.34 :-   यदि a : b = 2 : 3 और b : c = 4 : 5 है, तो a² : b² : bc ज्ञात कीजिए?
(a) 4 : 9 : 45
(b) 16 : 36 : 45
(c) 16 : 36 : 20
(d) 4 : 36 : 20
Q.35 :-   एक धावक 200 मीटर की दोड़ 24 सेकेण्ड में पूरी करता है उसकी चाल (किमी./घंटा) है?
(a) 20
(b) 24
(c) 28.5
(d) 30
Q.36 :-   जब किसी लडके से किसी भिन्न का 6/7 बताने को कहा गया तो उसने गलती से उस भिन्न को 6/7 से भाग दे दिया और सही उत्तर से 13/70 अधिक उतर प्राप्त किया वह भिन्न ज्ञात कीजिए?
(a) 2/3
(b) 3/5
(c) 4/5
(d) 7/9
Q.37 :-   किसी चुनाव में 8% मतदाताओं ने अपने मत नही डाले इस चुनाव में केवल दो ही प्रत्याशी थे जितने वाले प्रत्याशी ने कुल मतों के 48% मत प्राप्त कर 110O मतों से चुनाव में दुसरे प्रत्याशी को हर दिया चुनाव में कुल मत थे?
(a) 21000
(b) 23500
(c) 22000
(d) 27500
Q.38 :-   It was very kind of you to do the washing-up, but you ...............it.
(a) didn`t have to do
(b) hadn`t to do
(c) mightn`t have done
(d) mustn`t have done
Q.39 :-   One who criticises popular beliefs which he thinks is mistaken or unwise
(a) philistine
(b) iconoclast
(c) imposter
(d) cannibal
Q.40 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , Coddle
(a) huddle
(b) satisfy
(c) protect
(d) cheat
Q.41 :-   She remained a ................. all her life.
(a) spinster
(b) bachelor
(c) unmarried
(d) single
Q.42 :-   Choose the one which can be substituted for the given words/sentence : An object or portion serving as a sample
(a) specification
(b) spectre
(c) specatacle
(d) specimen
Q.43 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Glossy
(a) dull
(b) shining
(c) weary
(d) tired
Q.44 :-   The .....................were arrested for illegally hunting the bears.
(a) poachers
(b) rangers
(c) soldiers
(d) villagers
Q.45 :-   My friend lives in a nearby street whose name i have forgotten.
(a) the name of which
(b) which name
(c) of which name
(d) no improvement
Q.46 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , Perilous
(a) hazardous
(b) rigorous
(c) resilient
(d) requisite
Q.47 :-   Find the correctly spelt word:
(a) demagogue
(b) deliverence
(c) delinquancy
(d) delibarative
Q.48 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Orderly
(a) semitic
(b) colic
(c) democratic
(d) chaotic
Q.49 :-   Find the correctly spelt word:
(a) symetry
(b) symmitry
(c) symatry
(d) symmetry
Q.50 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases, The minister assured the agitating employees that he would look into their demands sympathetically
(a) discuss
(b) watch
(c) grant
(d) examine
Change

Advertisement :