Forgot password?    Sign UP

Science GK Questions and Answers in hindi

Advertisement :

Q.1087 :  प्रकाश संश्लेषण के लिए क्या आवश्यक है ?
(a) क्लोरोफिल
(b) सूर्य का प्रकाश
(c) कार्बन डाई ऑक्साइड
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी

Answer Details
Q.1086 :  क्लोरोफिल प्रकाश मे कौन -से रंग को ग्रहण करता है ?
(a) नीला
(b) लाल
(c) बैगनी
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी

Answer Details
Q.1085 :  क्लोरोफिल के केन्द्र में................का परमाणु होता है ?
(a) नाइट्रोजन
(b) हीलियम
(c) मैग्नीशियम
(d) कार्बन
Answer : मैग्नीशियम

Answer Details
Q.1084 :  प्रकाश-संश्लेषण की दर किस रंग मे सबसे अधिक होती है ?
(a) पीला
(b) नीला
(c) लाल
(d) काला
Answer : लाल

Answer Details
Q.1083 :   प्रकाश-संश्लेषण की दर किस रंग मे सबसे कम होती है ?
(a) नीला
(b) बैगनी
(c) लाल
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : बैगनी

Answer Details
Q.1082 :  निम्नलिखित मे से ऑक्सिन्स की खोज किसने की थी ?
(a) मिलर ने
(b) कुरोसावा न
(c) डार्विन ने
(d) लिथाम ने
Answer : डार्विन ने

Answer Details
Q.1081 :  डार्विन ने पादप हार्मोन ऑक्सिन्स की खोज किस साल की थी ?
(a) 1955 ई०
(b) 1880 ई०
(c) 1962 ई०
(d) 1926 ई०
Answer : 1880 ई०

Answer Details
Q.1080 :  पादप हार्मोन जिबरेलिन्स की खोज किसने की थी ?
(a) मिलर
(b) डार्विन ने
(c) कुरोसावा ने
(d) बर्ग
Answer : कुरोसावा ने

Answer Details
Q.1079 :  एक ही गुणसूत्र पर स्थित जीनो मे एक साथ वंशागत होने की प्रवृत्ति पायी जाती है जिसे क्या कहते है ?
(a) जीन विनियता
(b) सहलग्नता
(c) संकरण
(d) आनुवंशिकता
Answer : सहलग्नता

Answer Details
Q.1078 :  गुणसूत्र का नामकरण किसने दिया था ?
(a) डब्ल्यू वाटसन
(b) डब्ल्यू वाल्डेयर
(c) श्लाइडेन और श्वान
(d) रॉबिन्सन एवं ब्राउन
Answer : डब्ल्यू वाल्डेयर

Answer Details
31
32
33
34
35

Read here Science gk of General science and know the questions details. Also you can read from here Science quiz and download the General science pdf Files also from here in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :